सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

विभिन्न दुर्घटनाओं में पीड़ितों को बीस लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 बाड़मेर, 8 फरवरी। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21 व्यक्तियों को कुल बीस लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि समदड़ी रोड़ निवासी स्व. विरेन्द्र पुत्र कल्याणसिंह रावणा राजपूत, कालूडी निवासी स्व. प्रवीण सिंह पुत्र जगदीश सिंह राजपुरोहित, गोदावास निवासी स्व. सूखाराम पुत्र हमीराराम जाट, ढण्ढ (मूंगड़ा) निवासी स्व. हरिराम पुत्र भेराराम भील, धतरवालों की ढाणी, बायतु भोपजी निवासी स्व. खमादेवी पत्नी देराजराम जाट, हिगडों की ढाणी हरखाली निवासी स्व. नगाराम पुत्र नखताराम मेघवाल, ईशरमो का तला भीमडा निवासी स्व. कैलाश कुमार पुत्र देराज राम जाट, नोसर निवासी स्व. रमेश पुत्र नगाराम सोनी एवं सगरमोणी गोदारों की ढाणी बायतु चिमनजी निवासी स्व. बाबु देवी पत्नी बालाराम जाट की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार भीलों की ढाणी बारासण निवासी स्व. बालाराम पुत्र भाखराराम विश्नोई, खुडासा निवासी स्व. देवाराम पुत्र मेघाराम जाट, नवजी का पाना मातासर निवासी स्व. खेताराम पुत्र मटुराम जाट, लंगेरा निवासी स्व. जेठीदेवी पत्नी रूपाराम राईका, मुरटाला गाला महाबार पीथल निवासी स्व. देवीसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत, जैसिंधर गांव निवासी स्व. धीरसिंह पुत्र राजूसिंह राजपूत, रामदेव नगर निवासी स्व. बालमराम पुत्र मन्छाराम मेघवाल, रामदेव नगर निवासी स्व. केसाराम पुत्र भोजाराम मेघवाल, लखासर धारवीखुर्द निवासी स्व. केशराराम पुत्र जुगताराम बेलदार, मेहलु निवासी स्व. गौसाईराम पुत्र हीराराम जाट एवं सिणधरी चारणान निवासी स्व. अनिल पुत्र डायाराम गवारिया की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। वहीं भीलों की ढाणी, बारासण निवासी दीपिका पुत्री बुधराम विश्नोई के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया आज नाकोड़ा में

बाडमेर, 8 फरवरी। खान एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया मंगलवार 9 फरवरी को जिले के नाकोड़ाजी में रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मंगलवार 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे नाकोड़ाजी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 10 को

 बाड़मेर, 8 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम 2020-21 के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जनवरी 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 10 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को माह जनवरी, 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित शहरी यातायात सुव्यवस्थित करने के हो इन्तजाम

बाडमेर, 8 फरवरी। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने शहर के भीड़भाड एवं व्यस्थतम क्षेत्रों में यातायात के पुख्ता इन्तजाम रखने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि विवेकानन्द सर्किल से अंहिसा चौराहे एवं गांधी चौक तक सुव्यवस्थित यातायात की व्यवस्था की जाए। बाडमेर एवं बालोतरा में नो-पार्किग स्थलों पर किसी भी स्थिति में वाहन खड़े नही हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सिणधरी चौराहा एवं चोहटन चौराहा पर नो-पार्किग जोन बोर्ड लगाने एवं इसकी कड़ाई से पालना के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर वेडिंग जोनों के निर्धारण के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि वे निर्धारित स्थानों पर पीली लाइन से चिन्हिकरण करवाकर वहां पर वेडिंग जोन का बोर्ड लगाए तथा यह सुनिश्चित करे कि यहां निर्धारित स्थल पर ही ठेले वाले तथा खोमचे आदि वेंडर खडे रहें। जिले में हाई वे पर ब्लैक स्पोटो का चिन्हीकरण एवं जॉच कर शीध्र दुरस्तीकरण करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें।
    इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि शहर में दोनों मुख्य प्रवेश मार्गों पर स्थित सिणधरी चौराहे तथा चौहटन चौराहे पर यातायात की स्थिति अत्यंत खराब है तथा यहां पैदल चलना भी दुभर हो जाता है। उन्होंने दोनों चौराहा के ढाई सौ मीटर तक किसी भी बस तथा टैंपो के खड़े होने पर रोक लगाते हुए इस पर कड़ाई से पालना कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के भीतरी मार्गों पर भी यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस को प्रभावी कार्यवाही की हिदायत दी।
बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, अधीक्षण अभियंता कपिल वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





जिला पर्यावरण योजना की क्रियान्विति चरणबद्ध होगी माह में दो बार प्लास्टिक कैरीबैग के विरुद्ध अभियान

बाड़मेर, 8 फरवरी। जिला पर्यावरण योजना में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप क्रियान्विति सुनिश्चित करें। माह में दो बार प्लास्टिक कैरीबैग की रोकथाम के लिए औचक निरीक्षण कर सख्त कार्यवाही करें। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को आयोजित जिला पर्यावरण समिति के बैठक के दौरान ये बात कही।

इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्रों में ठोस कचरे के निस्तारण के लिए कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अस्पतालों में बायो मेडीकल वेस्ट एवं अन्य कचरें का निस्तारण कर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चत करें ताकि मरीजों को उचित वातावरण मिल सकें। उन्होनें पॉलीथिन बैग के उपयोग पर पूर्ण रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें माह में दो बार औचक निरीक्षण कर प्लास्टिक कैरीबैग के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होनें बिना लाइसेंस वालें वेडर्स को हटानें की कार्यवाही करनें के निर्देश दिए तथा कहा कि सभी वेंडर्स को कचरा पात्र रखने के लिए पाबंद किया जाए ताकि कचरा ना फैलें। उन्होेने अवैध खनन एवं ध्वनि प्रदुषण की रोकथाम के लिए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने की बात कही। उन्होनें सभी अधिकारियों को पर्यावरण के प्रति संवदेनशील रहते हुए कार्ययोजना के अनुरूप कार्य संपादित करने के निर्देश दिए ताकि जिले में पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखा जा सके।
इससे पूर्व सहायक वन संरक्षक दीपक चौधरी ने पर्यावरण योजना की बिंदुवार जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...