शुक्रवार, 9 जून 2017

योग प्रशिक्षण आयोजित

बाडमेर, 10 जून। जिले में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय के साथ उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में बाडमेर ब्लॉक के योग प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षकों का योग प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
योग प्रशिक्षण के दौरान बाडमेर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डा. प्रदीप धन्दे द्वारा योग की क्रियाविधि की जानकारी कराई गई जिसके अनुसार योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य द्वारा योग क्रियाएं की गई। इन योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 21 जून को योग किया जाएगा। 
-0-


न्याय आपके द्वार अभियान 2017, बायतु कैम्प कोर्ट में 16 प्रकरणों का निस्तारण

बाडमेर, 10 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई द्वारा न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बायतु में कैम्प कोर्ट आयोजित किया जाकर 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
शुक्रवार को पंचायत समिति बायतु परिसर में आयोजित कैम्प कोर्ट के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई द्वारा बायतु क्षेत्र के राजस्व मामलों एवं पंचायती राज के पट्टों से संबंधित कुल 23 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस दौरान राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 225 के 11, विविध राजस्व आवेदन के 2 तथा पंचायत निगरानी के 3 प्रकरणों सहित कुल 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि अधिकांश मामलों का लोक अदालत की भावना के अनुरूप जरिये राजीनामा निस्तारण किया गया। लोगों द्वारा कैम्प कोर्ट में बढ चढ कर भाग लिया गया तथा कैम्प कोर्ट के प्रति लोगों का काफी उत्साह देखा गया।
उन्होने बताया कि कैम्प कोर्ट के दौरान भूमि बंटवाडा संबंधी लम्बित राजस्व अपील अन्तर्गत धारा 225 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम देदाराम बनाम तहसीलदार बायतु वगैराह में दोनों पक्षों को समझाईश कर जरिये राजीनामा प्रकरण का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार राजस्व अपील खेताराम बनाम दुर्गाराम में मौके पर ही तहसीलदार बायतु से रिपोर्ट मंगवाई जाकर जरिये राजीनामा प्रकरण का निस्तारण किया गया। कैम्प कोर्ट के दौरान एक अन्य राजस्व अपील रामाराम बनाम वीरमाराम में दोनों पक्षों की मौके पर सुनवाई की जाकर प्रकरण का जरिये राजीनामा निस्तारण किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने आम जन का आहवान किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे राजस्व लोक अदालत शिविरों में उपस्थित होकर अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावें।
-0-







अधिकाधिक आमजन को डिजिटल बैंकिंग से जोड़े : नकाते

बाड़मेर, 09 जून। अधिकाधिक आमजन को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ा जाए। उनको अधिक से अधिक कैशलेस व्यवस्था अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी बाड़मेर की ओर से आयोजित वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग शिविर मंे यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोे जीवन के हर पड़ाव पर बचत और निवेश की आदतों को विकसित करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना, बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि वित्तीय समावेशों में ऐतिहासिक कदम है। जिला कलक्टर ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को आर्थिक रुप से साक्षर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्हांेने समाज के प्रत्येक तबके को डिजिटल बैंकिंग के साथ बैंक की योजनाआंे से जोड़ा जाए। इस अवसर एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक चन्द्रप्रकाश भूषण, लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार गीगल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक दिनेश प्रजापति, निदेशक हेमराज खटीक, एन.के.शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने किया।



चौहटन में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 14 को

                बाडमेर, 09 जून। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 14 जून को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 4.00 बजे तक पंचायत समिति चौहटन में किया जाएगा।

                जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रों को जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, बुनकर प्रधानमंत्री मुद्रा आवेदन पत्र ऑन लाईन तैयार करने की जानकारी कराई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से सबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम, जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 12 को

                बाडमेर, 09 जून। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 12 जून को दोपहर 1.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0शि0) प्रेमचन्द सांखला द्वारा दी गई।

जिला विकास समन्वय एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक 12 को

                बाड़मेर, 09 जून। जिला विकास समन्वय एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक बाडमेर- जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता में 12 जून को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन सहित ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न याजनाओं की क्रियान्विति एवं माह मई, 2017 तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

योग दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें - बिश्नोई

                बाड़मेर, 09 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि योग दिवस समारोह का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के साथ जन प्रतिनिधिनियों एवं गणमान्य नागरिकों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया जाए। वे शुक्रवार को अपने कक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह कीे अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
                इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि पूरे जिले में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय के साथ उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग दिवस समारोह का आयोजन होगा। आदर्श स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए प्रातः 6.00 बजे से आम जन का प्रवेश प्रारम्भ होगा। उन्होने कहा कि अधिकाधिक लोगों को आमन्त्रित करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिग्स, बैनर लगाए जाए। उन्होने आयुर्वेद विभाग, नगर परिषद के अधिकारियों को घर-घर जाकर पीले चावल एवं पेम्पलेट बांटने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में ऑटो रिक्शा के जरिये भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने स्काउट एवं एनसीसी केडैट्स को शहर के वार्डो में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने योग दिवस समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, एनसीसी, स्काउट एवं नर्सिग सेन्टर के प्रशिक्षणार्थियों तथा छात्रावासों के छात्र-छात्राओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                बैठक के दौरान उन्होने योग दिवस समारोह के दौरान टेन्ट, साउंड सिस्टम, मंच व्यवस्था, मैदान की साफ सफाई  एवं समतल करने समेत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता को वर्षा के मौसम के मद्दे नजर योग दिवस समारोह के लिए माकूल इन्तजाम करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग को मेडिकल टीम, एम्बूलेन्स आदि के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा।
                बैठक में जिला आयुर्वेद अधिकारी नरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. हेमराज सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता दीपक गुप्ता, सी.ओ. गाईड ज्योतिरानी महात्मा, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा गोपालसिंह राठौड, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, मुख्य योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें : अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह को प्रत्येक आंगनवाडी कार्यकर्ता को अपने साथ 10-10 महिलाओं को योग दिवस समारोह में आमन्त्रित करने के निर्देश दिए।

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था : अतिरिक्त जिला कलक्टर ने योग दिवस समारोह के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. हेमराज सोनी को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक 14 को

                बाडमेर, 09 जून। डिस्ट्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 14 जून को दोपहर 3.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

                खनि अभियन्ता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि आदर्श/उत्कृष्ट स्कूल, आदर्ष पीएचसी एवं पेयजल से संबंधित उच्च प्राथमिकता वाले कार्यो का वरीयता से चयन करने हेतु चर्चा की जाएगी।

पटटा वितरण अभियान शिविर मंे प्रभारी सचिव ने बांटे पटटे

            बाड़मेर, 09 जून। जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटटा वितरण अभियान शिविर के दौरान 50 पटटे मौके पर वितरित किए।

                इस अवसर पर प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने श्रेणीवार पटटांे की जानकारी लेते हुए अधिकाधिक आवेदकांे को पटटा वितरण करने के निर्देश दिए। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि राणीगांव मंे आयोजित शिविर मंे 169 आवेदन प्राप्त हुए। इसमंे से 117 पटटे तैयार करवाकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के हाथों वितरण करवाए गए। शिविर मंे पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान, विक्रम जांगिड़, सरपंच उगमसिंह महेचा, ग्रामसेवक मदनसिंह, वीरमाराम,कनिष्ठ लिपिक गिरधरसिंह, ग्राम पंचायत सहायक जालमसिंह, राजो चौधरी उपस्थित रहे।

जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग करने वाले भामाशाह सम्मानित

                बाड़मेर, 09 जून। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सहयोग करने वाले भामाशाह को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

                मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे 44 लाख 92 हजार रूपए का सहयोग करने पर केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल, 14 लाख 50 हजार के सहयोग के लिए राजवेस्ट पावर लिमिटेड के विनोद विटठल, एक लाख के सहयोग के लिए मैसर्स धारीवाल टेªडर्स, 51 हजार के सहयोग के लिए मैसर्स दुर्गा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियांे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह 40 हजार के सहयोग के लिए जगदीश पुरी, 30-30 हजार के लिए निर्भय पुरी एवं देव पुरी, 25 हजार के सहयोग के लिए मैसर्स संघवी शांतिदेवी पुखराज जैन चेरिटेबल फाउंडेशन मोकलसर, 20-20 हजार के सहयोग के लिए सईदाद खान एवं सुआला खान गडरारोड़ तथा 11 हजार के सहयोग के लिए मीये का तला निवासी राणाराम मेघवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की जून माह में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित

                बाड़मेर, 09 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की जून माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जून माह मंे बिसारणिया कलस्टर की साइयो का तला, पंवारिया तला एवं सोडियार के लिए 15 जून को सोडियार ग्राम पंचायत, हरसाणी कलस्टर की खानियानी, खुडानी एवं बालेबा के लिए 20 जून को खुडानी ग्राम पंचायत, गरडिया कलस्टर की चाडार मदरूप, सुराली एवं गरडिया ग्राम पंचायत के लिए 22 जून को चाडार मदरूप ग्राम पंचायत, गंगासरा कलस्टर की गोडा, ओगाला, पनोरिया एवं सांवलासी ग्राम पंचायत के लिए 27 जून को गोडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

दीनदयाल उपाध्याय योजना मंे आमजन से सर्वे करवाने की अपील

विद्युतीकरण से वंचित परिवार सर्वे कंपनी के पास अपना नाम जुड़वाएं
                बाड़मेर, 09 जून। विद्युतीकरण से वंचित परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना मंे सर्वे का कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सर्वे से वंचित परिवार अपना नाम जुड़वाएं, ताकि उनको समय पर विद्युत कनेक्शन जारी किए जा सके।

                डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि मौजूदा समय मंे बाड़मेर जिले के आठ ब्लाकांे मंे सात कंपनियांे की ओर से सर्वे किया जा रहा है। इसके तहत बाड़मेर ब्लाक मंे मैसर्स ईश्वर मेटल इण्डस्ट्रीज के प्रभारी प्रदीप कुमार मोबाइल 9414235005, शिव ब्लाक मंे मैसर्स जैकसन एमपॉवरिंग पीपल्स के प्रभारी सुनील कुमार मोबाइल 9711174242, चौहटन ब्लाक मंे हिन्द एण्ड हाईटेक लिमिटेड के प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा मोबाइल 9928021464, धोरीमन्ना ब्लाक मंे मैसर्स स्पार्क इलेक्ट्रीकल एवं हाई टेक लिमिटेड के प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा मोबाइल 9928021464, बायतू ब्लाक मंे मैसर्स स्टार राईजिंग लिमिटेड के प्रभारी प्रफुल मिश्रा मोबाइल 9111103777, सिणधरी ब्लाक मंे मैसर्स अब्सोल्यूट प्रोजेक्ट इंडिया के प्रभारी राजेश माथुर मोबाइल 9414243686 बालोतरा एवं सिवाना ब्लाक मंे मैसर्स इंडियन कामर्शियल जयपुर के प्रभारी बी.पी.मीणा मोबाइल नंबर 9649824442 के निर्देशन मंे सर्वे का कार्य चल रहा है। अधीक्षण अभियंता जाट ने बताया कि आमजन इस सर्वे में अपना नाम जुड़वाकर विद्युतीकरण का लाभ उठाए। साथ ही अगर सर्वे कंपनी के कार्मिक गांव या ढ़ाणी मंे नहीं पहुंचने पर संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर नाम जुड़वा सकते है।

वरिष्ठतम अधिकारियांे को बैठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देश

             बाड़मेर,09 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला परिषद एवं पंचायत समिति की साधारण बैठकांे मंे विभागीय निर्देशानुसार संबंधित विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

             जिला कलक्टर की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंे संबंधित विभाग का जिला स्तरीय वरिष्ठतम अधिकारी एवं पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंे संबंधित विभाग का ब्लाक स्तरीय वरिष्ठतम अधिकारी ही आवश्यक रूप से उपस्थित होगा। किन्ही कारणवंश अगर वरिष्ठतम अधिकारी बैठक मंे उपस्थित होने मंे असमर्थ है तो जिला परिषद की बैठक के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं ब्लाक स्तर की बैठकांे के लिए संबंधित पंचायत समितियांे के विकास अधिकारी की पूर्व अनुमति के बाद ही अन्य अधिकारी को बैठक मंे भेज सकेंगे। ब्लाक स्तरीय बैठकांे मंे उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियांे की सूचना विकास अधिकारियांे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए गए है। आदेश की पालना नहीं होने पर इसको अत्यंत गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

जून माह में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम घोषित

            बाड़मेर, 09 जून। जिला मुख्यालय पर जून माह मंे आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

         जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 12 जून को दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना,सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, जिला लोक शिक्षा समिति एवं स्कूल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे दी सेट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड की डीपीसी कमेटी की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 13 जून को प्रातः 11 बजे ई-मित्र सोसायटी, दोपहर 3 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक, सांय 4.30 बजे युवा कल्याण समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 15 जून को प्रातः 11 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे के मार्गदर्शन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सांय 5 बजे निःशक्त कल्याण योजना लोकल लेवल समिति ग्रामीण एवं शहरी की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 22 जून को दोपहर 12 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, शाम 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 27 जून को प्रातः 11 बजे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुसंचालन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति, सांय 4 बजे जिला स्थायी विद्युत समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 29 जून को दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक एवं सायं 4.30 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...