रविवार, 14 मार्च 2021

बाड़मेर में आज 141 साइटों पर लगेगा कोरोना का टीका

बाड़मेर, 14 मार्च। बाड़मेर जिले में सोमवार को 141 साइटों पर कोविड-19 का टीकाकरण होगा। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि सोमवार को कृषि विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कार्मिकों एवं बीएसएफ के जवान जिनको कोविड-19 (कोवैक्सीन) की पहली डोज लगे हुये 28 दिन हो चुके है, उन्हें बाड़मेर शहर में डाक बंगला में व बालोतरा शहर में सेशन कोर्ट के पास महावीर उधान में 1-1 साईट पर तथा बीएसएफ हेतु सीमावर्ती 4 साईट पर कोविड-19 (कोवैक्सीन) की दूसरी डोज लगेगी। उनके मुताबिक 60 वर्ष व उससे अधिक तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिको को जिले में 135 साइटों पर कोविड-19 (कोविशिल्ड) की पहली डोज लगेगी। उपखण्ड बाड़मेर के अधीन जिला अस्पताल बाड़मेर में 3 साईट पर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी चौक व जुना किराडू मार्ग, धनवन्तरी हॉस्पिटल एण्ड मल्टीस्पेशलिटी सेंटर, नवजीवन हॉस्पिटल में 1-1 साईट पर, विशाला, भादरेस, मीठड़ा, नांद, राणीगाँव, सनावड़ा, बेरीवाला तला, सांजटा, शिवकर, कवास, भाडखा, सरनू, कगाऊ, नोख में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी।

उपखण्ड बालोतरा के अधीन उपजिला चिकित्सालय बालोतरा, आश्रय स्थल नया बस स्टेण्ड, दीनदयाल पार्क, विश्नोई होस्पिटल, बाबा रामदेव हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में 1-1 साईट पर, कल्याणपुर, पचपदरा, जसोल, पारलू, पाटोदी, अराबा, असाडा, जागसा, बडनावा जागीर, चान्देसरा, दुदवा, कांकराला, किटनोद, कोरना, नवातला, सरवडी, सिमरखिया, थोब, मण्डली में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड रामसर के अधीन खडीन, सिहानी, रामदेव मंदिर, रामसर, गागरिया, गंगाला, भिंडे का पार में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड सिणधरी के अधीन निम्बलकोट, भाटाला, आडेल, डंडाली, करना, कोशलू, भूका भगतसिंह, कादानाडी, जुनामीठा खेडा, लूखों की ढाणी में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड गडरारोड़ के अधीन गडरारोड़, देताणी, जैसिन्धर स्टेशन, बालेबा, खलीफे की बावड़ी, जैसिन्धर गांव, हरसाणी, गिराब में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड शिव के अधीन शिव, निम्बला, मुंगेरिया, उन्डू, गूंगा, कानासर, भियाड, मौखाब कला में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड बायतु के अधीन बोडवा, नोसर, बायतु, भीमडा, सवाऊ पदमसिंह, परेऊ, बाटाडू, गिडा में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड सिवाना के अधीन सिवाना, समदड़ी, मोकलसर, अजीत, पादरू, इन्द्राणा, खण्डप में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड गुडामालानी के अधीन गुडामालानी, मौखावा खुर्द, लूणवा जागीर, रतनपुरा, गादेवी, गांधव खुर्द, बांड में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी।

उपखण्ड धोरीमना के अधीन धोरीमना, लोहारवा, अरनियाली, कोजा, खारी, बोर चारणान, भीमथल, उड़ासर में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड सेडवा के अधीन बामडला, बामणोर, चालकना, अरटी, केकड़, गौड़ा, जालीला, इटादा, झडपा, फागलिया, सारला, भलगांव, कुन्दनपुरा, कितनोरिया, पूंजासर में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड चौहटन के अधीन कापराऊ, घोनिया, पराडिया, आलमसर, श्रीरामवाला, समेलो का तला, भोजारीया, खारावाला, बूठ राठौडान, केलनोर, लीलसर, रतासर में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी।

-0-


भार वाहनों के कर जमा करवाने की अंतिम तिथि सोमवार 15 मार्च तक

ऐमनेस्टी योजना के तहत विभिन्न करों में छूट

बाड़मेर, 14 मार्च। भार वाहनों के कर जमा करवाने की अंतिम तिथि सोमवार, 15 मार्च तक है, जिसके पश्चात बकाया कर वाहनों को जब्त किया जाएगा एवं टैक्स के साथ शास्ति वसूल की जाएगी। वाहन मालिक किसी भी परेशानी से बचने के लिए 15 मार्च से पूर्व कर जमा करवाएं।

जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ऐमनेस्टी योजना के तहत 31 जनवरी तक बकाया कर वाले वाहनों पर ब्याज एवं शास्ति पर शत प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि खनिज विभाग की और से ई-रवाना के तहत बने वाहनों के चालानों को परिवहन विभाग द्वारा ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है, उन पर लगे जुर्माने पर 75 से 95 प्रतिशत तक की छूट दी गई है।

बोहरा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर जुर्माना राशि को 20 हजार से घटाकर 5 हजार किया गया है। उन्होने बताया कि दुपहिया एवं चार पहिया निजी वाहनों के स्वामित्व हस्तान्तरण पर टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। राज्य के समस्त वाहनों का टैक्स जमा करान के लिए वाहन मालिक जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर में 5000 रूपये से अधिक का टैक्स नकद जमा करवा सकते है। वाहन मालिक ऐमनेस्टी योजना का अधिकाधिक लाभ उठावें। 

-0-


टीम वर्क से कार्य कर शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करे - माथुर

अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों ने उपखण्ड चौहटन की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक ली, अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश, विद्युत शिविरों का होगा आयोजन

बाड़मेर, 14 मार्च। वित्तीय वर्ष के मद्देनजर बकाया राशि वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने चौहटन उपखण्ड की बैठक लेकर राजस्व वसूली अभियान की समीक्षा की। इस दौरान अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन, प्रावैधिक सहायक कैलाश कुमार, सहायक लेखाधिकारी बंशीधर पंवार मौजुद रहे। 

अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बैठक में अब तक उपखण्ड के कार्मिको द्वारा की गई राजस्व वसूली की जानकारी सहायक अभियंता तख्तसिंह से लेकर उसकी समीक्षा करते हुए बकाया राशि की वसूली करने हेतु कनिश्ठ अभियंताओं एवं फीडर इंचार्ज को निर्देशित किया। साथ ही टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए बकाया राशि की शत प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की भी चेतावनी दी।  

यहां आयोजित होगे विद्युत शिविर - अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि उपखण्ड चौहटन के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक उपभोक्ता अपने विद्युत बिलों की राशि जमा करा सके, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत शिविर का कार्यक्रम निर्धारित किया। 15 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित होने वाले विद्युत शिविर में विद्युत बिल जमा करने, विद्युत बिल सुधार बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्षन काटने की कार्यवाही की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सहायक अभियंता तख्तसिंह राठौड़ 33/11 केवी सब स्टेशन तालसर में तीन दिन कैम्प करेगे। इसमें सोमराड़, कृष्ण का तला, गौर का तला, सरूपे का तला, मिठड़ाउ व बींजासर के उपभोक्ता विद्युत बिल भरने सहित अपनी विद्युत संबंधी समस्या का समाधान कर सकेगे। इसी क्रम में कनिष्ठ अभियंता अमोल महावर 33/11 केवी सब स्टेशन बींजराड़ क्षेत्र में तीन दिन कैम्प करेगे। इस शिविर में देदूसर, अली की ढ़ाणी, प्रेमसिंह की ढ़ाणी, भोजारिया,केलनोर, शोभाला, आरबी की गफन के उपभोक्ता अपने विद्युत बिल जमा कराने के साथ ही विद्युत बिल की समस्या का समाधान करा सकेगे। इसी क्रम में कनिष्ठ अभियंता अमित छीपा बुरहान का तला सब स्टेशन तीन दिन कैम्प करेगे जिसमें सदराम की बेरी, सांवा, धनाउ, श्रीरामवाला, अदरीम का तला, इटादा व रबासर के उपभोक्ता अपने विद्युत बिल जमा कराने के साथ ही विद्युत बिल की समस्या का समाधान करा सकेगे। वहीं कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्रसिंह राठौड़ 15 मार्च को सणाउ, 16 मार्च को दूधवा व आकोड़ा एवं 17 मार्च को उपरला के अटल सेवा केन्द्र में शिविरमें मौजुद रहेगे एवं राजस्व वसूली की कार्य करेगे। 

वहीं रामसर उपखण्ड में रविवार 15 मार्च को गडरारोड़ एवं 16 मार्च को के.के.बी. में विद्युत शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें उपभोक्ता अपने विद्युत बिल जमा कराने के साथ ही विद्युत बिल की समस्या का समाधान करा सकेगे। साथ ही जिन उपभोक्ताओं को विद्युत बिल नहीं मिले हैं वह शिविर में ही बिल निकलवाकर राशि जमा करवा सकते हैं।

-0-


बाङमेर की बेटियां जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर रही हैं - मीणा

बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ योजनाओं के शुभारंभ पर जिला कलेक्टर ने दिए चेक

बाड़मेर, 14 मार्च। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के प्रांगण में ग्रामीण बालिकाओं के उत्थान के लिए रविवार को दो योजनाओं ”योजना रक्षा” एवं ”योजना अक्षरा” लॉन्च की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने योजनाओं के पोस्टर का विमोचन किया एवं ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय की मांग है कि बेटी को बचाना है और पढ़ाना है। अगर आप समय की धारा के साथ नहीं चलेंगे तो आप पिछड़ जाओगे। ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रूमा देवी जी का योगदान सराहनीय है और आज बेटियों को बचाने और पढ़ाने के लिए इन्होंने जो पहल की है इसका आप लोग लाभ जरुर लाभ लें। आज बाङमेर की बेटियां हर क्षेत्र में आगे आकर जिले व राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। इस दौरान कलक्टर विश्राम मीणा ने सरकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान जिला कलक्टर मीणा एवं रूमा देवी ने योजना रक्षा के तहत प्रेरक माताओं भंवरी देवी रावतसर, हेमी देवी लीलसर, भोमी देवी लीलसर एवं मीना देवी कोनरा को बेटी के जन्म पर दस- दस हजार रुपए के चेक दिएं। वहीं रेखी देवी मंगले बेरी, रेखा देवी मते का तला, पार्वती देवी धनाऊ, दरिया देवी बाछड़ाऊ के प्रतिनिधीयों को चेक प्रदान किए। 

संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी ने संकल्प दिलाया कि आज से बेटी के जन्म पर भी थाली बजनी चाहिए। बेटी-बेटी समानता कायम करने और समान अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इन योजनाओं को शुरू किया गया है जिसकी घोषणा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 8 मार्च को नई दिल्ली में की गई थी। संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि गांवों के समग्र विकास हेतु हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं और भविष्य में गांवों के चन्हुओर विकास एवं लोक कलाकारों हेतु कई नए कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजत करेंगे। महिलाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक विकास हेतु संस्थान दो दशक से भी अधिक समय से प्रयत्नशील है। इस कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने रूमा देवी क्राफ्ट सेंटर विजिट किया और बाड़मेर की कशीदाकारी की बारीकियों की जानकारी महिला हस्तशिल्पीयों से संवाद कर प्राप्त की।

-0-


आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता - चौधरी

बायतु विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर सुने अभाव अभियोग एवं निस्तारण के दिए निर्देश

बाड़मेर, 14 मार्च। आम जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए हर कार्यक्रम एवं हर स्तर पर जन सुनवाई कर समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत हैं।

यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन लाधणियों की ढाणी स्थित अपनी ढाणी, हेमजी का तला के सगरमोनी गोदारों की ढाणी व बायतु भीमजी में सामाजिक कार्यक्रमो व बायतु स्थित फलसुंड चौराहे पर एक होटल पर जनता दरबार के दौरान कही। इस क्षेत्र के विभिन्न इलाको से आए लोगों के अभाव अभियोग सुन उसके त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन को राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, कोसरिया सरपंच रुगा राम सारण समेत अन्य जनप्रतिनिधि साथ रहें।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...