गुरुवार, 21 जनवरी 2021

सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के बीमा परिपक्व क्लेम 31 जनवरी तक भिजवाएं

बाड़मेर, 22 जनवरी। राज्य बीमा पॉलिसियों के परिपक्वता क्लेमों के निस्तारण के लिए 31 मार्च 2021 तक अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे कार्मिक जो 31 मार्च 2022 से पूर्व सेवानिवृत हो रहे है तथा राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्व हो चुकी है, उनके परिपक्वता क्लेम 31 जनवरी से पूर्व राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय बाड़मेर को भिजवाए जाने है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को 31 मार्च 2022 से पूर्व सेवानिवृत हो रहे कार्मिकों के बीमा परिपक्वता क्लेम 31 जनवरी 2021 से पूर्व भिजवाने के निर्देश दिए गए है ताकि अन्य जिलों में में कार्यरत अवधि का लेजर अथवा पत्रावली संपर्क कर मंगवाया जा सके।
-0-

विशेष अभियान अवैध शराब जब्त, फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बाड़मेर, 21 जनवरी। जिले में अवैध तथा हथकथ शराब के विरुद्ध अभियान जारी हैं।    अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि अवैध एवं हथकढ़ शराब की रोकथाम के विरूद्ध चलाए जा रहे पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार 19 जनवरी को सेड़वा के समराथल ग्राम में 6 कार्टनों में 288 पव्वे देशी शराब जब्त कर अभियुक्त के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया तथा एक अन्य प्रकरण में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर चौहटन न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के अन्तर्गत सेड़वा के समराथल ग्राम में अभियुक्त रामजीवन पुत्र धीमाराम विश्नोई के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 6 कार्टनों में कुल 288 पव्वे कच्चा निम्बुडा देशी शराब जब्त कर अभियुक्त रामजीवन पुत्र धीमाराम के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19ध्54 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि एक अन्य प्रकरण में फरार अभियुक्त दलपतकुमार पुत्र भैराराम जाट निवासी तारातरा मठ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चौहटन में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, निरोधक दल जोन जोधपुर के आबकारी अधिकारी नरेन्द्रसिंह शेखावत, वृत चौहटन के आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री, गार्ड उमाराम, सिपाही देराजराम मय निरोधक दल जाप्ता शामिल रहे।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-ईपीक योजना होगी प्रारम्भ

मतदाता ओटीपी आधारित प्रक्रिया से अपना ईपीक डाउनलोड कर सकेंगे

बाड़मेर, 21 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी से ई-ईपीक योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनके यूनिक मोबाईल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है के द्वारा ई-ईपीक डाउनलोड किया जा सकेगा। शेष मतदाता 1 फरवरी से द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ई-ईपीक डाउनलोड कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के मध्य प्रथम चरण में एसएसआर-2021 में पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनके मोबाईल यूनिक नम्बर डेटाबेस में है को निर्वाचन आयोग द्वारा 22 जनवरी को एसएमएस से ई-ईपीक डाउनलोड करने का संदेश प्राप्त होगा। संबंधित मतदाता ओपीटी आधारित प्रक्रिया के अनुसार ई-ईपीक डाउनलोड कर इसे अपने पास डिजी लॉकर या प्रिन्ट प्राप्त कर सुरक्षित रख सकेगा। सम्पूर्ण राज्य में इस प्रकार के मतदाताओं की संख्या 264247 हैं। उन्होनें जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के एक-एक सूचना सहायक एवं कप्यूटर दक्ष कार्मिक को जिला स्तर पर 22 जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण प्राप्त करवाने के निर्देश दिए है ताकि वे संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को संबंधित जानकारी दे सके। ताकि ऐसे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर आमंत्रित कर ई-ईपीक डाउनलोड करवाया जा सके।
उन्होने बताया कि ई-ईपीक कार्ययोजना का द्वितीय चरण 1 फरवरी से प्रारम्भ होगा। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकृत कोई भी मतदाता ई-ईपीक डाउनलोड कर सकेगा। उन्होने बताया कि ई-ईपीक को उतनी ही मान्यता एवं वैद्यता है जितनी की सामान्य ईपीक की है। आयोग के निर्देशानुसार ई-ईपीक मतदाता द्वारा केवल 2 बार ही डाउनलोड किया जा सकेगा तथा एक यूनिक मोबाईल नम्बर से परिवार के कुल 6 सदस्यों के ई-ईपीक डाउनलोड किए जा सकेंगे।
-0-

जिला कलक्टर की गडरारोड़ में निर्धारित रात्री चौपाल स्थगित

बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार 22 जनवरी को ग्राम पंचायत गडरारोड़ में आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल एवं निरीक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किए गए है।

जिला कलक्टर मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार 22 जनवरी को ग्राम पंचायत गडरारोड़ में निर्धारित रात्री चौपाल तथा उपखण्ड कार्यालय गडरारोड़, तहसील कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय गडरारोड़ एवं पुलिस थाना गडरारोड़ का निरीक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।
-0-

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित विकास के लिए सदस्यों से सार्थक विचार विमर्श का आह्वान

बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की प्रथम बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला परिषद के सदस्यो के अलावा विधायक मेवाराम जैन, हमीर सिंह भायल भी मौजूद रहे।  

इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने साधारण सभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सदस्य जनता की समस्याओं तथा मुद्दों के लिए प्रश्न करें एवं विकास पर सार्थक विचार-विमर्श करें। उन्होंने सदस्यों का आह्वान किया कि जनहित से जुड़े मामलों का पूरा फीडबैक लेकर आए तथा पुख्ता जानकारी के साथ सदन के पटल पर रखें ताकि उनका उचित तरीके से निराकरण किया जा सके। उन्होंने जिला परिषद सदस्यों को उनसे संबंधित पंचायत समिति की बैठक की विधिवत सूचना देने के निर्देश दिए ताकि वे वहां पर भी जन समस्याओं को रख सके।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जिला परिषद के सदन के समय का समुचित उपयोग किया जाए एवं कम से कम समय में अधिक से अधिक जनहित के मुद्दे उठाया जाए ताकि संबंधित विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाकर उनका हल निकाला जा सके। उन्होंने जिले में नवसृजित ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के भवन निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता के निर्देश देते हुए उपलब्ध मदों से तुरंत निर्माण कार्य कराए जाने की आवश्यकता जताई। वही विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की गुणवत्ता के लिए उनकी उचित तरीके से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने सामग्री मद में बकाया राशि जारी करने एवं नए कामो को शीघ्र स्वीकृत करने को कहा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने गत बैठक की कार्यवाही का विवरण एवं नरेगा का वार्षिक प्लान सदन के पटल पर रखा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने आगामी राजस्व शिविरों में रास्ते की समस्या का उचित समाधान होने की जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी ने जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए बाड़मेर पुलिस की त्वरित कार्य प्रणाली के बारे में बताया।        
बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं सदन के पटल पर रखी तथा संबंधित विभाग से उचित जवाब की जानकारी ली। बैठक में जिला परिषद के विभिन्न सदस्यों के अलावा जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...