बुधवार, 4 मई 2022

आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को त्रिस्तरीय व्यवस्था

माह के प्रथम गुरूवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर होगी जनसुनवाई

बाड़मेर, 04 मई। जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर द्वारा नवीनतम दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि नवीनतम दिशा निर्देशानुसार अब ग्राम पंचायत स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था निर्धारित की गई है।  
ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था
जिला कलक्टर ने बताया कि नवीनतम दिशा निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार तथा उक्त दिवस को अवकाश होने की स्थिति में अगले दिवस को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी/कर्मचारी यथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर एवं अन्य विभागों के पंचायत स्तरीय कार्मिक द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उक्त शिविरों के दौरान उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति एवं उपखण्ड स्तर के समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा चक्रिय क्रम मेें ग्राम पंचायत के शिविरों में भाग लिया जाएगा तथा निरन्तर उक्त शिविर का पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग की जाएगी।
उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था
जिला कलक्टर ने बताया कि द्वितीय गुरूवार तथा उक्त दिवस को अवकाश होने की स्थिति में अगले दिवस को समस्त उपखण्डों पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में उपखण्ड स्तर के अधिकारियों यथा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति, जन स्वा. अभि. विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उक्त शिविरों के दौरान जिला कलक्टर एवं जिला स्तर के समस्त विभागों के अधिकारिगण द्वारा उपखण्ड स्तर के शिविरों में भाग लिया जावेगा तथा निरन्तर उक्त शिविरों का पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग की जाएगी।
जिला स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था
उन्होने बताया कि माह के तृतीय गुरूवार तथा उक्त दिवस को अवकाश होने की स्थिति में अगले दिवस को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिला स्तर के अधिकारियों यथा जिला कलक्टर व जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उक्त जन सुनवाई में जिले से संबंधित माननीय सांसद एवं माननीय विधायकगण, जिला प्रमुख एवं अन्य जन प्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जावेगा। उक्त शिविरों का संभागीय आयुक्त द्वारा पर्यवेक्षण किया जावेगा।
नवीनतम दिशा निर्देशानुसार जिला कलक्टर ने शिविरों में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, नाली, सफाई व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं आदि से जुड़ी हुई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि जन सुनवाई में सम्मिलित किये जाने वाले संभावित प्रकरणों का पूर्व चिन्हिकरण करते हुए संबंधित परिवादियों को जनसुनवाई में उपस्थित होने के लिए यथा समय पूर्व सूचना दी जाए। चिन्हित प्रकरणों के संबंध में पूर्व तैयारी आवश्यक जांच, तथ्यात्मक परीक्षण, सत्यापन पहले से ही कर लिया जावे ताकि जन सुनवाई के समय उचित निस्तारण हो सके तथा जन सुनवाई के समय का पूर्ण सदुपयोग किया जा सकें।
उन्होने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का ग्राम पंचायत स्तर, उपखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर नियमित रूप से निस्तारण किया जावे तथा नियमित रूप से उक्त प्रकरणों की समीक्षा की जावें। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई के दौरान प्राप्त समस्त प्रकरणों की सूची यथा समय बनाई जाकर नामित एक अधिकारी, कर्मचारी द्वारा संधारित की जाएगी तथा अगली जनसुनवाई के दौरान पूर्व के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर त्वरित रूप से किया जावें।
-0-


जिला कलक्टर का निरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

गुरूवार को रामसर कुआ एवं खरंटिया में करेंगे शिरकत

बाड़मेर, 04 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा मई माह के दौरान ग्राम पंचायत एवं उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई/समस्या समाधान शिविरों में भाग लिया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर लोक बंधु गुरूवार 5 मई को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत रामसर कुआ (बाड़मेर) एवं प्रातः 11 बजे खरंटिया (सिणधरी) में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई/समस्या समाधान शिविर में भाग लेंगे। इसी प्रकार वे 12 मई को प्रातः 11 बजे उपखण्ड धोरीमना तथा दोपहर 2 बजे उपखण्ड गुडामालानी में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई/समस्या समाधान शिविर में भाग लेंगे।
उपरोक्त जनसुनवाई/समस्या समाधान शिविरों के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, संबंधित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जन सुनवाई के दौरान नवीन दिशा निर्देशों की पालना से संबंधित समस्त समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
-0-

पंचायतीराज उप चुनाव, सरपंच चुनाव हेतु नियुक्त कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 6 को

बाड़मेर, 04 मई। सरपंच चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारियों व मतदान दल में नियुक्त समस्त कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 6 मई को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति हॉल बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) लोक बंधु ने दक्ष प्रशिक्षकों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित ट्रेनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्वान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार उप सरपंच चुनाव हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण 7 मई को प्रातः 11 बजे जिला निर्वाचन शाखा बाड़मेर में तथा पंचायत समिति सदस्य चुनाव हेतु नियुक्त समस्त कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण 9 मई को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति हॉल बाड़मेर में दिया जाएगा।
-0-

मुख्यमंत्री सहायता कोष, दुघर्टना पीड़ितों को 19.20 लाख की आर्थिक सहायता

बाड़मेर, 04 मई। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 व्यक्तियों को कुल उन्नीस लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले की बायतु, सिणधरी, बाड़मेर, सेड़वा, पचपदरा, रामसर, चौहटन, गुडामालानी, गडरारोड एवं शिव तहसील क्षेत्र में सड़क सहित अन्य दुर्घटनाओं में 19 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा एक व्यक्ति के सड़क दुघर्टना में घायल हो जाने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

जिला कलेक्टर ने की कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा

भीषण गर्मी में आमजन एवं पशुधन को पहुंचाए राहत

प्रशासन गांवों के संग के फॉलोअप की पूरी हो तैयारी
बाड़मेर, 04 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें नए तरीके से लागू त्रिस्तरीय जनसुवाई से अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवदेनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं की जनसुवाई के लिए पंचायत स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई के माध्यम से अधिकाधिक लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होनें जिले में विभिन्न प्रकार की नामान्तरकरण, सीमांकन, एनएफएसए, अपील एवं अन्य ऑनलाईन पेण्डिंग कार्यो को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर बंधु ने कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड की दूसरी डोज में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए एवं दूसरा टीका नही लगा रहे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर हर हाल में इस काम को अंजाम दे। उन्होंने बूस्टर डोज एवं बच्चों को कोविड टीकाकरण के काम में भी तेजी लाने को कहा एवं युद्धस्तर पर टीकाकरण करवाकर इस काम में तेजी लाने की हिदायत दी।
    जिला कलक्टर ने वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी में जिले में समस्याग्रस्त क्षेत्रों में अकाल सहायता के तहत स्वीकृत पशु शिविर एवं चारा डिपों को तुरंत शुरू करने को कहा। साथ ही उपखंड अधिकारियो को नियमित रूप से राहत गतिविधियों के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कही भी पानी और चारे की कमी नही आनी चाहिए। उन्होंने आवश्यकता के अनुसार टेंकरो से पेयजल परिवहन कराने को कहा। उन्होंने कहा कि चारे के लिए गंगानगर- हनुमानगढ़ और पंजाब-हरियाणा से भी सम्भावनाएं तलाशी जा रही हैं। उन्होंने आदान अनुदान में किसानों का डाटा ऑनलाईन करने, अकाल सहायता के तहत किये जा रहे पेयजल परिवहन की नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  उन्होने कहा कि राज्य सरकार का स्वास्थ्य पर सर्वाधिक जोर हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति का निःशुल्क उपचार माननीय मुख्यमंत्री का मुख्य ध्येय हैं। इसलिए निःशुल्क दवा एवं जांच योजना का जिले में बेहतर संचालन किया जाए। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की तथा एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने के बकाया प्रकरणों को ऑनलाईन करवाकर शीध्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में राजस्व के बकाया सीमा ज्ञान एवं नामान्तरकरण के प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
    इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति, अग्नि सहायता एवं आकाशीय बिजली एवं अंधड़-तूफान से क्षति के प्रकरणों, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति, संपरिवर्तन के बकाया प्रकरणों की प्रगति, लोक सेवा गारन्टी के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...