बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

प्रत्येक क्षय रोगी का नोटिफिकेशन करवाना अनिवार्य

                बाड़मेर, 07 फरवरी। केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार वर्ष 2025 तक क्षय रोग का उन्मूलन किया जाना है। इसके लिए जिले के सभी प्राइवेट प्रेक्टिशनर को उनकी ओर से उपचारित प्रत्येक क्षय रोगी का नोटिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा।

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि प्रत्येक रजिस्टर्ड प्रेक्टिशनर को प्रत्येक माह निर्धारित प्रपत्र मंे क्षय रोगियांे की सूचना स्वास्थ्य विभाग के जिला क्षय निवारण केन्द्र मंे उपलब्ध करवानी होगी। इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक प्रत्येक मरीज से संपर्क कर उसका फालोअप करेंगे। ताकि कोई भी मरीज दवा बीच में नहीं छोड़े तथा उपचार के पश्चात उसकी जांच करवाकर उसका आउट कम स्टेटस भी विभाग की ओर से संधारण किया जाएगा। इस संबंध मंे स्वास्थ्य विभाग की नेशनल गाइड लाइन फोर पार्टनरशीप 2014 के अनुसार प्राइवेट प्रेक्टिशनर एवं स्वयंसेवी संस्थाआंे को स्वास्थ्य विभाग की योजना मंे शामिल कर निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जाएगा। योजना मंे शामिल होने के लिए इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाआंे का http://ngo.india.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं एनजीओ मंे रजिस्टर्ड एमबीबीएस चिकित्सक का कार्यरत होना आवश्यक है। इस बारे मंे अधिक जानकारी जिला क्षय निवारण केन्द्र बाड़मेर कमरा संख्या 92, राजकीय चिकित्सालय से कार्यालय समय मंे प्राप्त की जा सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी प्राइवेट प्रेक्टिशनर एवं एनजीओ से इस योजना मंे शामिल होकर क्षय रोग के उन्मूलन मंे सहयोग करने की अपील की है।

डीएनपी मंे विकास कार्याें के संबंध मंे कार्यशाला 9 फरवरी को

                बाड़मेर, 07 फरवरी। डीएनपी इलाके मंे आने वाले गडरारोड़ के राजस्व गांवांे मंे विकास कार्याें की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 9 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे पंचायत समिति गडरारोड़ के सभागार मंे आयोजित होगी।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि कार्यशाला के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को डीएनपी क्षेत्र मंे करवाए जाने वाले विकास कार्याें से संबंधित प्रजेंटेशन, ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे तथा तकनीकी सहायक के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार को

                बाड़मेर, 07 फरवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन फरवरी माह के द्वितीय गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

लाईटस अपडेशन के संबंध मंे बैठक 12 को

                बाड़मेर, 07 फरवरी। विभागीय न्यायिक प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस साफ्टवेयर पर की गई प्रविष्टि एवं अपडेशन करने की नवीनतम प्रगति की समीक्षा के लिए न्याय विभाग के निर्देशानुसार 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे पूर्व निर्धारित एजेंडा बिन्दूआंे पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इस बैठक मंे अनुपस्थित रहने एवं समय पर अपडेशन नहीं होने की दशा में न्याय विभाग को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की फरवरी मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित

                बाड़मेर, 07 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की फरवरी माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 14 फरवरी को खड़ीन एवं देरासर ग्राम पंचायत के लिए खड़ीन मंे, 20 फरवरी को ईटादा, रबासर एवं बीजासर ग्राम पंचायत के लिए रबासर मंे, 28 फरवरी को देदूसर, शौभाला जैतमाल ग्राम पंचायत के लिए देदूसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

पेंशन प्रकरणांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 12 को

                बाड़मेर, 07 फरवरी। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणांे की समीक्षा के लिए त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 12 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

                लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि समीक्षा बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्धारित प्रारूप मंे मांगी गई सूचनाआंे एवं लेखाकर्मी तथा संबंधित लिपिक के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बीमा पालिसी के परिपक्वता दावे भिजवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 07 फरवरी। वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान सेवानिवृत होने वाले सरकारी कार्मिकांे के राज्य बीमा पालिसी के दावे 15 फरवरी तक भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

                राज्य बीमा एवं प्राविधिकी विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि जो अधिकारी, कर्मचारी वित्तीय वर्ष 2018-19 मंे सेवानिवृत हो रहे है अथवा जिनकी जन्म तिथि 01 अप्रैल 1958 से 31 मार्च 1959 के मध्य है उनकी राज्य बीमा पालिसी 01 अप्रैल 2018 को परिपक्व हो रही है। ऐसे कार्मिक अपना परिपक्वता दावा प्रपत्र पूर्ति कर अपने आहरण वितरण अधिकारी के मार्फत 15 फरवरी तक भिजवाएं। दावा प्रपत्र समस्त आहरण वितरण अधिकारियांे को भिजवाए जा चुके है। जिनको प्राप्त नहीं हुआ हो तो वे कार्यालय समय मंे प्राप्त कर सकते है।

एक कदम बचपन की ओर अभियान के तहत चतुर्वेदी आज से बाड़मेर के दौरे पर

चतुर्वेदी शिक्षा की स्थिति का जायजा लेकर करेगी जन कल्याणकारी योजनाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 07 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी भारत माला यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत एक कदम बचपन की ओर अभियान के तहत 8 से 11 फरवरी तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी। इस दौरान श्रीमती चतुर्वेदी सरहदी इलाकांे मंे राज्य सरकार की योजनाआंे की क्रियान्वति एवं बच्चांे की शिक्षा की स्थिति की जानकारी लेगी। इसके अलावा जिला,ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण इकाइयांे का गठन तथा उनके प्रभावी रूप से संचालित करने के बारे मंे समीक्षा की जाएगी।

                राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सचिव ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी 8 फरवरी को प्रातः 9 बजे जयपुर से प्रस्थान कर शाम 5 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। जहां सर्किट हाउस मंे शाम 5.30 बजे प्रेस कांफ्रेस करेगी। इसके उपरांत दूसरे दिन 9 फरवरी को बाड़मेर से प्रातः 7.30 बजे रवाना होकर 8.30 बजे चौहटन पहुंचेगी। इस दौरान दोपहर 3 बजे तक सरहदी गांवांे बुकड़,लकड़ासर, पंूजासर, केलनोर, रतासर, गडरारोड़ इलाके के गांवांे मंे बच्चांे की शिक्षा एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे तथा आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मिलने वाली सेवाआंे की जानकारी लेगी। इसी दिन चतुर्वेदी शाम 4 बजे पंचायत समिति चौहटन के सभागार मंे तहसील स्तरीय अधिकारियांे के साथ बाल अधिकारांे पर समीक्षा बैठक लेगी। चौहटन मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 10 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे रवाना होकर प्रातः 8.30 बजे रामसर पहुंचेगी। इस दौरान तामलोर, मुनाबाव, रोहिड़ी, बोई गांव मंे आंगनबाड़ी केन्द्रांे, पुलिस थानांे, राजकीय चिकित्सालयांे मंे बालकांे को दी जा रही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे की समीक्षा करेगी। शिव पंचायत समिति के डाक बंगले मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 11 फरवरी को पांचला, सुंदरा, फलिया गांव मंे बच्चांे की शिक्षा की स्थिति एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे की क्रियान्विति संबंधित जानकारी लेगी। इसके उपरांत शाम 6 बजे शिव के लिए प्रस्थान करेगी। उनके मुताबिक श्रीमती चतुर्वेदी बाड़मेर प्रवास के दौरान जिला,ब्लाक एवं तहसील स्तरीय बैठकांे मंे आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ियांे की स्थिति की समीक्षा, पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणांे की स्थिति, आरटीई एक्ट के तहत प्रवेशित बच्चांे के लिए निर्धारित मापदंडांे की पालना, पालनहार योजना, राजश्री एवं छात्रवृति योजनाआंे, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाआंे तथा बाल श्रम की रोकथाम को किए गए प्रयासांे की समीक्षा करेगी। इन बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...