शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

बाडमेर शहर में पेयजल आपूर्ति 29 जनवरी तक रहेगी बाधित

बाडमेर, 27 जनवरी। बाडमेर शहर में पेयजल आपूर्ति 27 जनवरी से 29 जनवरी के मध्य बाधित रहेगी।

जल स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग नगर खण्ड बाडमेर के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि 27 जनवरी से 29 जनवरी को तक शट डाउन होने के कारण बाड़मेर शहर एवं रक्षा संस्थानों की पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इस वजह से 30 जनवरी को होने वाली सभी जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से दो दिन से अधिक अन्तराल पर होगी।
-0-

महिला आयोग अध्यक्ष रियाज 4 फरवरी को बाड़मेर आएगी

बाड़मेर, 27 जनवरी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज 4 फरवरी, शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य महिला आयोग अध्यक्ष 4 फरवरी, शनिवार को चुरू से प्रस्थान कर सांय 7 बजे बाड़मेर आऐगीं। वे सोमवार को प्रातः 10 बजे जनसुनवाई तथा 2 बजे प्रेस कांफ्रेन्स करेगीं। वे सांय 5 बजे बाड़मेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगीं।
-0-

पुलिस जवाबदेही समिति अध्यक्ष कुडी आज बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 27 जनवरी। राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुडी शनिवार, 28 जनवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुडी शनिवार 28 जनवरी को प्रातः 11 बजे सर्किट हाऊस, बाड़मेर में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेंगे। वे दोपहर 1 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

गणतंत्र दिवस की संध्या पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम

 74 वां गणतंत्र दिवस

बाड़मेर, 27 जनवरी। 74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बेटा-बेटी एक समान का संदेश देते हुए बताया कि आज लड़कियां सभी क्षेत्रों में निरंतर आगे बढ़कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने इस पावन अवसर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आज के कार्यक्रमों में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसलिए आज का दिन बेटियों के नाम रहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बेटियों को जिला कलेक्टर कार्यालय में आमंत्रित किया ताकि प्रशासन की कार्यशैली के बारे में जान सके।
  इस दौरान प्रोबेशनर आईएएस निवृत्ति सोमनाथ ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आज का विद्यार्थी प्रतिभा का धनी है, इन्हें आगे बढ़ने हेतु मंच प्रदान करने की आवश्यकता है।
  कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ जिसमें जसनाथ एजुकेशन एकेडमी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। ‘‘आया आया हो म्हारे आंगणे मेहमान‘‘ स्वागत गीत द्वारा हेमलता ने पधारे अतिथियों का स्वागत किया। इसी क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड द्वारा देशभक्ति गीत का नृत्य प्रस्तुत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार ठाकराराम द्वारा रावण हत्था वादन कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा पैरोडी नृत्य तथा एटलस ग्लोब एकेडमी द्वारा शानदार घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा और आंखों कुमारी ने ‘‘देश उठेगा‘‘ एकल गीत प्रस्तुत किया। डेजी डेज इंटरनेशनल स्कूल के 40 विद्यार्थियों द्वारा शानदार राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालगोदाम रोड द्वारा देश भक्ति गीत ‘‘वीर जवानों का‘‘ के बाद प्रेम सिंह निर्मोही के निर्देशन में बाबूसिंह सोलंकी स्मृति में समाज साहित्य शोध व सेवा संस्थान, लक्ष्मीपुरा, बाड़मेर की तरफ से लघु नाटिका ‘‘एड्स‘‘ पर प्रस्तुति दी गई जिसमें एड्स रोग के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए नाटिका के माध्यम से एड्स रोग को फैलने से रोकने संबंधी उपायों को बताया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में अंतर देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने ‘‘लहर लहर‘‘ गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी तथा ग्लोब एकेडमी के छात्र साबिर खान ने ‘‘संदेशे आते हैं‘‘ गीत प्रस्तुत किया। डेजी डेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा महाराणा प्रताप पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड द्वारा ‘‘बेटी बचाओ‘‘  नाटिका का मंचन कर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया तथा जसनाथ एजुकेशन एकेडमी द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मुकेश व्यास ने किया।
इस अवसर पर तहसीलदार रमेश सिंह राजपुरोहित एवं लक्ष्मी चौधरी, अध्यापक गण सहित प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-





















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...