शनिवार, 15 सितंबर 2018

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


                बाड़मेर, 15 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, बाड़मेर के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-1 अनिल आर्य के निर्देशन में शनिवार को रामूबाई राजकीय माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर मंे विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
                इस दौरान पैनल अधिवक्ता तरूण व्यास ने यातायात नियम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए इसके प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया। व्यास ने पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, धूम्रपान निषेध अधिनियम, बालकों के अधिकार  के संबंध में कानूनी जानकारी दी। पैरा लीगल वालंटियर बांकाराम तथा श्रीमती सरोज ने संबंधित पेम्पलेट वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव अभय सिंह ने विधिक जागरूकता टीम का आभार जताया। इस दौरान प्रधानाध्यापक मोहनलाल जोशी समेत विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मतदान केन्द्र होंगे दिव्यांगजन फ्रेन्डली, मोबाइल पर मतदान केन्द्र की जानकारी


                बाड़मेर, 15 सितंबर। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2018 में इस बार मतदान प्रक्रिया में कई प्रकार के बदलाव करते हुए मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है। दिव्यांगांे के लिए मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदान कर सके।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले की सभी विधानसभाओं में दिव्यांगजन फेन्डली मतदान केन्द्र बनाए गए है। पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि जिस अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान किया गया है, मतदाता मतदान प्रक्रिया के तुरन्त बाद वीवीपेट पर दिए गए मत की जानकारी देख सकता है। उनके मुताबिक नेत्रहीन दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए ब्रेल लिपि की सुविधा मिलेगी, ताकि वे अपनी इच्छानुसार अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान कर सकें। शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं की मतदान केन्द्रांे तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मतदान केन्द्रों पर रेम्प बने होंगे तथा सहायक उपकरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
संदेश से मतदान केन्द्र की जानकारी : मतदाता सूची में नाम-पता, आयु सही दर्ज है या नहीं, इसकी जानकारी संदेश भेजकर प्राप्त की जा सकती है। इसमंे मतदान केंद्र एवं बूथ संख्या की जानकारी भी मिल जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक वोटरों को यह सुविधा निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू की गई अलर्ट एसएमएस सेवा से मिलेगी। इसके लिए मतदाता को अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर वोटर स्पेस अपना आईडी कार्ड नंबर लिखकर निर्वाचन आयोग की हेल्प लाइन नंबर 9680999899 पर भेजना होगा। उनके मुताबिक संदेश भेजने के कुछ समय बाद ही लिंक अप मोबाइल नंबर पर मतदाता सूची में दर्ज आवेदक का नाम, उम्र, पता मतदान केंद्र एवं मतदेय बूथ संख्या की जानकारी संबंधित एसएमएस प्राप्त हो जाएगा। इसी तरह इंटरनेट एवं मोबाइल डाटाबेस सेवा से जुड़े मतदाताओं के लिए भी निर्वाचन आयोग ने पहली बार अपनी वेबसाइट पर सर्च नेम इन इलेक्टोरल रोल टाइटल से लिंक उपलब्ध करवाया है। इसकी मदद से मतदाता अपना नाम, वोटर आईडी कार्ड नंबर, विधानसभा क्षेत्र और इलाके के नाम को खोज कर सूची में दर्ज विवरण से सत्यापित कर सकता है।

बाड़मेर मंे एलईडी वैन करेगी सरकारी योजनाआंे का प्रचार-प्रसार


अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

                बाड़मेर, 15 सितंबर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं अर्जित उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
                जिला मुख्यालय पर एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने प्रचार-प्रसार गतिविधियांे के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि इससे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास किया जाए। इस एलईडी वैन के जरिए प्रति दिन चार ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इस दौरान एलईडी वैन मंे विभिन्न योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों की फिल्म दिखाने के साथ प्रचार साहित्य भी वितरण किया जाएगा।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...