रविवार, 23 अगस्त 2020

गांव के विकास के लिए पंचायत बिना किसी भेदभाव से करे काम - चौधरी


गिड़ा, मानपुरा खारड़ा, दानपुरा, चिमोणियो की ढाणी, खोखसर व खोखसर पश्चिम में जनसुनवाई
बाड़मेर, 23 अगस्त। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को गिड़ा पंचायत समिति के दौरे पर रहे। राजस्व मंत्री ने गिड़ा, मानपुरा खारड़ा, दानपुरा, चिमोणियो की ढाणी, खोखसर व खोखसर पश्चिम में जनसुनवाई की। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जनसुनवाई मर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी निचले तबके के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रखे। भविष्य में किसी गरीब सरकारी योजना से वंचित रहने की कोई शिकायत नहीं मिलनी नही चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में गांव के बेहतर वातावरण एवं विकास के लिए सभी के सहयोग से सही फसले हो जिससे आने वाली पीढ़ी सदियों तक उसका फायदा उठा सके।
राजस्व मंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधी बिना किसी भेदभाव से जनहित में आम आवाम के विकास के लिए तैयार रहे, किसी भी तरह की भेदभावपूर्ण नीति को न अपनाए। चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत में बनने वाली सड़क का काम पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो, सड़क सही एवं जल्द समय पर पूर्ण हो इसके लिए ग्राम पंचायत व हम संकल्पबद्ध है।
पानी के लिए 6 करोड़ 93 लाख की राशि स्वीकृत: 
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कुम्पलिया में चुनाव के समय पानी को लेकर जो वादे किए उसके लिए दोनों ही ग्राम पंचायतों में 6 करोड 93 लाख की राशि स्वीकृत करवाये है। ग्राम पंचायत में ढाणियों के बीच मे जीएलआर निर्माण करवाये जाएंगे, जिससे घरों के बीच मे पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
       इससे पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के डेलूओ की ढाणी पहुंचने पर महिलाओ और बालिकाओं ने तिलक लगा कर मंगलगीतो के साथ स्वागत किया गया। जनसुनवाई में बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, गिड़ा विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता सुजानाराम विश्नोई समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...