गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार से बायतु दौरे पर ग्राम सभाओं के जरिए हर घर-हर ढाणी तक पेयजल योजना पर करेंगे चर्चा

बाड़मेर, 18 फरवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा पंचायत समिति में विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर हर घर हर ढाणी तक पेयजल पहुंचाने की योजना के संबंध में चर्चा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गिड़ा क्षेत्र में खारापार में प्रातः 10ः00 बजे, उतरनी में 11ः30 बजे, रीडियातालर में 12ः30 बजे, चिड़िया में 2ः00 बजे, दानपुरा में 3ः00 बजे, खोखसर में 4ः00 बजे, करालिया बेरा में 5ः00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समस्त ग्रामवासियों से मिलेंगे। इस इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, गिड़ा प्रधान, स्थानीय सरपंच एवं जनप्रतिनिधिगण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी राजस्व मंत्री के साथ रहेंगे। 

राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी की सोच पूरे क्षेत्र में पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने की है इसलिए नहरी पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन, अन्य विभागीय योजनाओं की स्वीकृति एवं वर्तमान में चल रही जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से विभिन्न पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता से करवाए जाने पर उनके द्वारा बल दिया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के माध्यम से ऐसी योजना का निर्माण करना सुनिश्चित किया जाएगा जिससे ग्राम पंचायत का कोई भी घर पेयजल सुविधा से वंचित नहीं रह पाए। यह भी प्राथमिकता तय की जाएगी कि जल जीवन मिशन योजना स्वीकृति तक विभिन्न ढाणियों के बड़े समूह के समूह को वैकल्पिक तौर पर किस प्रकार से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

-0-


केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी शुक्रवार 19 फरवरी को बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर, 18 फरवरी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 19 फरवरी को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार, 19 फरवरी को प्रातः 3 बजे दिल्ली से बालोतरा पहुंचेगे। वे प्रातः 8 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालेरा पहुंचेगे, जहां वे कूबड़ माता मंदिर के दर्शन करेंगे। यहां से वे प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे चौहटन पहुंचेंगे, जहां वे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां से चौधरी दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर सांय 5 बजे बालोतरा पहुंचेंगे तथा रात्री विश्राम बालोतरा में करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री चौधरी शनिवार 20 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे बालोतरा से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे अपने निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा सांय 6.30 बजे पुनः बालोतरा लौटेंगे तथा रात्री विश्राम बालोतरा में करेंगे। चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रविवार 21 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे कर कीटनोद पहुंचंेगे, जहां वे बिरसा मुण्डा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
-0-

कोरोना वैक्सीन के लिए मॉपअप राउंड शुक्रवार 19 फरवरी को

बाड़मेर, 18 फरवरी। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित रहे हैल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के लिए शुक्रवार 19 फरवरी को मॉपअप राउंड आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि मॉपअप राउंड में हैल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स किसी भी सत्र साइटों पर आकर टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित सत्र साइट पर निर्धारित दिन कोरोना वैक्सीन की प्रथम अथवा दूसरी डोज लेने से वंचित रहे हैल्थ केयर एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को पुनः अवसर देने के लिए यह व्यवस्था की गयी है।
-0-

अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों में त्वरित कार्यवाही पर जोर

 बाड़मेर, 18 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा है कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार संबंधी दर्ज मामलों पर त्वरित कार्यवाही करे ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। वह गुरुवार को अनुसूचित जाति, जन जाति पर अत्याचार निवारण संबंधी मासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा कर रहे थे।

जिला कलक्टर ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर ने अजा जजा अत्याचार के मामलों मे अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की निर्देश दिए।
  जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में बकाया प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत करा कर कार्यवाही करने को कहा। साथ ही बकाया प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा। बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों पर समीक्षा की गई। इसी प्रकार पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन 3 प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं एक पेरोल स्वीकृत किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक सीमा चोपड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...