बुधवार, 30 नवंबर 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार को रहेगे जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 30 नवम्बर। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार 1 दिसम्बर को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी गुरूवार एक दिसम्बर को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 10ः30 बजे बाखासर, सेड़वा पहुंचेगे वहां वे भारत जोड़ो यात्रा के अन्तर्गत रण बाखासर से सम, जैसलमेर तक आयोजित मोटर साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। वे बाखासर से 11ः30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहंुचेगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर में रहेगा।
-0-

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 25 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत

बाड़मेर, 30 नवम्बर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड के तहत बुधवार को नगर परिषद एवं अनुजा निगम के संयुक्त तत्वाधान में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि शिविर में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 25 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरीत किये गये। इन्दिरा गाँधी शहरी केडिट कार्ड योजना में जिले में कुल 590 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोग एवं बेरोजगार युवाओं जिनकी उम्र 18 से 40 के मध्य हो तथा बेरोजगारी भत्ता नही मिल रहा है, उनको बैंको के माध्यम से 50 हजार तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें ऋण वितरण के पश्चात 3 माह का मोरेटोरियम का लाभ दिया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ई-मित्र के माध्यम से कर सकते हैं।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबन्धक पुखराज सारण ने बताया कि इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आगामी दिनों में ऋण वितरण के लिए अनुजा निगम द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर में सहायक परियोजना अधिकारी गणपतराम, जिला प्रबन्धक गौतम माथुर एवं सामुदायिक संगठक अताई खान आदि उपस्थित रहे।
-0-






जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने दिया स्वच्छता का संदेश

 स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज

बाड़मेर, 30 नवम्बर। नगर परिषद की ओर से बुधवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता पखवाड़े का आगाज जिला कलेक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उपखंड अधिकारी समुन्द्रसिंह, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, नगर परिषद के कार्मिको तथा इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों के साथ श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता पखवाड़े का शुभांरभ किया।
नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत सार्वजनिक जगहों पर पडे़ कचरे को हटाकर सफाई की जाएगी। जिसके लिए एक कार्य योजना भी बनाई गई है। स्वच्छता अभियान बुधवार को शुरू किया गया है, जो आने वाली 15 दिसंबर तक चलेगा। इस स्वच्छता अभियान के तहत शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जाएगें। स्वच्छता अभियान को सही तरीके से चलाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है और कार्य योजना भी तैयार की गई है। सड़कों, गलियों, कचरा सामग्री, कबाड़, मलबा, सड़कों के किनारों और सार्वजनिक जगहों पर पड़े कचरे की सफाई की जाएगी। जहां से कचरे के ढेर को हटाया जाएगा और कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कलेक्टर परिसर में स्वयं ने श्रमदान कर आमजन को संदेश दिया की स्वच्छता ही सुखद जीवन का मूल मंत्र है। यह एक अच्छी आदत है जिसको व्यवहार में लाने पर व्यक्ति का जीवन परिवर्तित हो जाता है। स्वच्छता जीवन की गुणवत्ता व व्यक्तित्व का प्रभाव बढाती है। शहर को साफ सुथरा रखने में नगर परिषद का आमजन सहयोग करे, यह शहर आपका है इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगर परिषद के साथ आमजन की भी है।
नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही 15 दिसम्बर तक चलाए जाने वाले इस अभियान में युवा कौशल दिवस, शौचालय सफाई, श्रमदान, प्लास्टिक का उपयोग न कर कपड़े के थैलों का उपयोग करने के साथ स्वच्छता रैली आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह हमें कई बीमारियों से बचाने के साथ हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है।
-0-








मंगलवार, 29 नवंबर 2022

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया बाल गोपाल योजना का शुभारंभ

जिला स्तरीय कार्यक्रम में बच्चों को दूध पिला किया योजना का विधिवत आगाज

निशुल्क यूनिफार्म वितरण की भी हुई शुरुआत
बाड़मेर, 29 नवम्बर। बजट घोषणा के अनुसार राज्य के सरकारी विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए मंगलवार 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास से वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्पूर्ण राज्य में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनाओं का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
जिला मुख्यालय पर स्थानीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राउमावि स्टेशन रोड़ परिसर में उक्त योजनाओं के शुभारम्भ अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीडियों कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से प्रसारण किया गया। साथ ही समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर संबंधित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों पर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी उक्त कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं बालकों ने भाग लिया।
 जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर लोकबंधु, नगर परिषद सभापति दीपक माली, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर सुमेन्दर सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कृष्णसिंह राणीगांव ने राजकीय विद्यालय के बालक-बालिकाओं को यूनिफार्म वितरण कर तथा नन्हें बालकों को बाल गोपाल योजनान्तर्गत दूध पिलाकर जिला स्तर पर योजनाओं का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक भगवान बारूपाल द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कृष्णसिंह राणीगांव ने बताया कि राज्य सरकार की उक्त योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो बार मंगलवार एवं शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध पिलाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य विद्यालयों में नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि, ड्राप आउट रोकने के साथ-साथ बालकों के बौद्धिक के साथ शारीरिक विकास करना है। उन्होनें बताया कि इस योजना में कक्षा 1 से 5 तक के बालकों को प्रति छात्र 150 मि.ली. तथा कक्षा 6 से 8 के बालकों को 200 मि.ली. दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना
इस योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के प्रत्येक विद्यार्थी को यूनिफॉर्म के 2 सेट निःशुल्क वितरित किए जा रहे है। साथ ही प्रत्येक बालक को सिलाई के लिए 200 रूपये की राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना का उद्देश्य बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है।
-0-

















सोमवार, 28 नवंबर 2022

‘‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना‘‘ एवं मुफ्त यूनिफॉर्म वितरण का आगाज मंगलवार 29 नवम्बर को

जिला स्तरीय कार्यक्रम महात्मा गांधी स्कूल में होगा

 बाड़मेर, 28 नवम्बर। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से मंगलवार 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राज्य स्तर पर शुभारम्भ किया जाएगा। बाड़मेर में उक्त योजनाओं का जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) रा.उ.मा. विद्यालय स्टेशन रोड़ परिसर में आयोजित किया जाएगा, जहा राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन कायक्रम की शुरुआत करेंगे।

  अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के. पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनाओं का राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। उन्होनें बताया कि उक्त कार्यक्रम के पश्चात योजनाओं का शुभारम्भ जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। 

 पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म विरण योजनाओं का जिला स्तर पर शुभारम्भ कार्यक्रम महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) रा.उ.मा. विद्यालय स्टेशन रोड़ परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात यहां राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन जिले में इस योजना की विधिवत शुरुआत करेंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

उन्होनें बताया कि ब्लॉक स्तर पर उक्त योजनाओं के शुभारम्भ विधायकगण, प्रधान, सभापति, पंचायत समिति सदस्य, उपखण्ड अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। ये कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर वर्चुअली आयोजित होगा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित सरपंच, वार्डपंच, ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक एवं संबंधित शाला प्रधान शुभारम्भ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 

-0-



अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर तक आमंत्रित

बाड़मेर, 28 नवम्बर। अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी) के राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों (बालक) हेतु अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर, 2022 तक आमंत्रित किये गए है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया की अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले के समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय विद्यालयों के केवल शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिमों, सिक्ख, जैन, बौद्ध, पारसी) के छात्रों (केवल बालक) को जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेइंग गैस्ट के रूप में) अध्ययन करते है उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत दो हजार रूपये की राशि प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम दस माह हेतु) दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र द्वारा ई-मित्र/एसएसओआईडी के माध्यम से उक्त पोर्टल पर जनाधार से आवेदन कर सकते है।

-0-




उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करें

व्यापक हितों के लिए चले जागरूकता अभियान

बाड़मेर, 28 नवम्बर। राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न सेवा प्रदाताओं से उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए निरीक्षण कार्यवाही के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक के दौरान इस पर विस्तृत समीक्षा की।

इस मौके पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि राज्य सरकार के कई विभाग उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की सेवाओ की अदायगी से जुड़े हैं। साथ ही उनके द्वारा निजी सेवा प्रदाताओं की भी मॉनिटरिंग की जाती है, इसलिए ये विभाग उनसे संबद्ध सेवाओं के प्रति न केवल उपभोक्ताओ के अधिकारों की रक्षा करें अपितू उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी करें। जिला कलक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ता के कई अधिकार है, लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में ये अधिकार नहीं मिल पाते है।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने उपभोक्ताओं से विभिन्न वस्तुओं पर एमआरपी से अधिक की वसूली और सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक रुपए लेने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार में उपभोक्ताओ के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद भी सेवाएं नहीं देने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होने विभागीय अधिकारियो को खाने-पीने की वस्तुओ, पेट्रोल में मिलावट के बारे में आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके।

जिला कलेक्टर बंधु ने समय-समय पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैम्पलिंग करने एवं मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने परिषद के कार्य कलाप की जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वही जिले के उपखंड मुख्यालयो से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े रहे।

-0-







शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

फ्लैगशिप योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन कर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करे - लोक बन्धु

 जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

बाड़मेर 25 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर लोक बंधु ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान भारत कार्ड की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीसीएमओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में चिरंजीवी आयुष्मान कार्ड और एनीमिया मुक्त बाड़मेर सबसे महत्वपूर्ण योजना है, इससे लाभान्वितों का डाटा, निर्धारित दवाईयों की उपलब्धता, डिमांड और निर्धारित जांचों से संबंधित डाटा ई-औषधि साफ्टवेयर में अपडेट करवायें। इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान प्रभारी पूरी मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट का विश्लेषण करने के निर्देश भी दिए गए। मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम के तहत सर्वे पूर्ण कर एनिमिया ग्रसित किशोरियों एवं महिलाओ पर विशेष ध्यान देकर सुधार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

जिला कलक्टर ने बताया कि आंगनवाड़ी स्तर पर बच्चों को आयरन सीरप पिलाई जाए तथा प्रतिदिन समीक्षा भी की जाए। इसके साथ ही सुरक्षित प्रसव पर बल दिया जाए एवं योजना की क्रियान्विती में आने वाली समस्याओं का जल्द निवारण कर योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं का साप्ताहिक आधार पर समीक्षा कर आने वाली समस्याओं का समाधान करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि योजना का आमजन में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं को आंगनवाड़ी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में ये रहे उपस्थित

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा डॉ बी.एस. गहलोत, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामू. व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

-0-






अल्पसंख्यक छात्रवृति ऑनलाईन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 नवम्बर

 बाडमेर, 25 नवम्बर। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के लिए 30 नवम्बर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु ऑनलाईन आवेदन हेतु अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति, आय एवं संस्था प्रमाण पत्रों के साथ गत वर्ष की अंक तालिका, फीस की मुल रसीद, बैक पासबुक व पासपोर्ट साईज की फोटो सहित आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि जिले की सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा फॉर्म ऑनलाईन भरवाकर इस योजना से लाभांवित करना है। जिन राजकीय अथवा गैर राजकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों ने एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी नहीं करवाई हैं वो समय पर एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी करवाना सुनिश्चित करवाएं। अल्पसंख्यक छात्रवृति ऑनलाईन आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8094898620 पर संपर्क किया जा सकता है।

-0-

गेहूँ वितरण नही करने पर उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलम्बित

बाडमेर, 25 नवम्बर। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा प्रदत निर्देशों की पालना में जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास द्वारा चौहटन उपखण्ड की उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें उचित मूल्य दुकान सणाउ के राशन डीलर हिरेन्द्र सिंह पुत्र धनसिंह द्वारा उचित मूल्य दुकान बंद रखकर माह नवम्बर की प्राप्त राशन सामग्री को 25 नवम्बर 2022 तक वितरण नहीं करने के कारण उपभोक्ताओं को राशन सामग्री से वंचित रखा गया। उक्त अनियमितता के कारण राशन डीलर हिरेन्द्रसिंह को जारी उचित मूल्य दुकान सणाउ का प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि खाद्य विभाग से प्राप्त खाद्यान्न का निर्धारित समय पूर्व उपभोक्ताओं को वितरण सुनिश्चित करें अन्यथा विभागीय नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

-0-


ट्रांसजेण्डर समुदाय की निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष कैम्प आयोजन करने के निर्देश

 बाडमेर, 25 नवम्बर। निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार एवं 17 नवम्बर को आयोजित वीसी के निर्देशानुसार ट्रांसजेण्डर मतदाताओं को निर्वाचन की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) अश्विनी के पंवार ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार जिले में विद्यमान ट्रांसजेण्डर समुदाय का चिन्हीकरण कर मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने एवं मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित के निर्देश दिए। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में 17 नवम्बर को आयोजित वीसी में ट्रांसजेण्डर मतदाताओं को निर्वाचन की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए जिले में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाडमेर के अंतर्गत गठित ट्रांसजेन्डर समुदाय उत्थान कमिटी के सदस्य ट्रांसजेण्डर प्रतिनिधि एवं ट्रांसजेण्डर उत्थान में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थान व प्रतिनिधि की सहायता से जिले के उन स्थानों पर जहां ट्रासजेण्डर समुदाय निवसित है उन्हे ईआरओ कार्यालय स्तर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में आगामी सप्ताह में 28 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2022 तक ट्रांसजेण्डर मतदाता चिन्हीकरण कर मतदाता सूची में संबंधी कैम्प पंजीकरण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि ट्रांसजेण्डर समुदाय में मतदाता के पंजीकरण करने में माता-पिता के नाम उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में इनके गुरु की सहमति उपरान्त संरक्षक के रूप में गुरू का नाम फार्म संख्या 6 के बिन्दु संख्या 2(क) में दर्शाया जा सकता है।

-0-

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

दुर्घटनाओं में कमी लाने को शहर में हेलमेट व सीटबेल्ट की अनिवार्यता

 सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बाड़मेर, 24 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार ने गुरूवार सांय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की समीक्षा कर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम तथा प्रमुख दुर्घटना संभावित स्थानों ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उन्हे दुरूस्थ करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर पंवार ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों, मेगा हाइवे, राज्य राजमार्गो तथा प्रमुख सड़कों पर दुर्घटना संभावित स्थलों संकेत चिन्हों का प्रभावी प्रयोग किया जावे। इसके साथ सुधारात्मक उपायों के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रणनीति तैयार की जाए। उन्होंने शहरी यातायात को दुरूस्थ करने के लिए सड़क सुरक्षा योजना बनाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों के सर्विस रोड़ पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में हेलमेट व सीटबेल्ट की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू किया जाए व ओवरलोड वाहनो एवं तेज स्पीड वाहन चालको तथा शहर में चल रहे काले रंग के शीशों वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के जो राष्ट्रीय राजमार्गों के सम्पर्क में आती वहा संकेत चिन्ह का प्रयोग करने तथा बिजली की नीची हो रखी तारों को व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की पालना में सड़क सुरक्षा समिति को प्रभावी बनाने के लिए नियमित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रभावी उपाय किए जा रहे है। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि संजीव जैन, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग दिग्विजयसिह समेत विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-





अल्पसंख्यकों एवं पिछड़े वर्ग के लिए विशेष प्रयास कर मुख्य धारा से जोड़े - लोक बन्धु

 पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा

बाडमेर, 24 नवम्बर। जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाए जा रहे पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक गुरुवार सांय जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने बताया कि जिले में अल्पसंख्यकों की आबादी के अनुपात में उनकी सभी विकास योजनाओ में भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक समुदाय को विशेष प्रयास कर मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि उनके माध्यम से जिले में अल्प संख्यक के कल्याण के कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ साथ विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के द्वारा सभी योजनाओं के लाभार्थियों में अल्प संख्यकों की समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
    जिला कलेक्टर ने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में लाभार्थियों के आंकडे निकाल कर उनमें अल्पसंख्यक समुदाय के लाभान्वितों के नामांकन को बढ़ाने के निर्देश दिए। पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा के पश्चात् उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को उनकी आबादी के अनुपात में स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित करने, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता से ऋण मुहैया कराने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
    उन्होने अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव में एकीकृत बाल विकास योजना व सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयी शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना तथा उर्दू शिक्षण के लिए संसाधन व विकल्प सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर ने अल्पसंख्यक समुदाय के मेघावी विद्यार्थियों के लिए पूर्व मेट्रिक, उत्तर मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनाओं के लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे लाभान्वित हो सकें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खां ने विभाग के कार्यकलापों की जानकारी दी। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
-0-






बुधवार, 23 नवंबर 2022

जिला सड़क सुरक्षा समिति की आज

बाड़मेर, 23 नवम्बर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 24 नवम्बर, गुरुवार सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में में आयोजित की जाएगी।

अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सदस्य सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति संजीव जैन ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट शीध्र भिजवाने तथा निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

पंद्रह सूत्री कार्यक्रम की बैठक 24 नवम्बर को

बाड़मेर, 23 नवम्बर। प्रधानमंत्री 15 सूत्री बैठक कार्यक्रम 2022-23 की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 24 नवम्बर, गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांय 3 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि उक्त बैठक में संबंधित विभागों द्वारा अक्टूबर माह तक अर्जित लक्ष्यों पर प्राप्त उपलब्ध्यिों तथा नवीन प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 24 नवम्बर को

बाड़मेर, 23 नवम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक गुरूवार 24 नवम्बर को सायं 4 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

उपाधीक्षक जिला कारागृह ने संबंधित अधिकारियों से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

बाड़मेर, 23 नवम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु द्वारा जिले में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच व वार्डपंच पद के उप चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच व वार्डपंच पद के उपचुनाव के तहत 25 नवम्बर शुक्रवार को मतदान होने के कारण रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुवाड़ा, आडेल की निम्बलकोट में वार्ड संख्या सात, एवं कल्याणपुर की नेवरी में वार्ड संख्या पांच में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में भी जहां पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित रहेगा।
-0-

इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, 72 लाभार्थियों के 36 लाख के ब्याजमुक्त ऋण आवेदन स्वीकृत

बाड़मेर, 23 नवम्बर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना इन्दिरा गाँधी शहरी कडिट कार्ड के तहत बुधवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में नगर परिषद एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि शिविर में इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 72 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किये गये। इन्दिरा गाँधी शहरी केडिट कार्ड योजना में जिले में कुल 536 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है। नगर परिषद समापति दिलीप माली ने बताया कि इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोग एवं बेरोजगार युवाओं जिनकी उम्र 18 से 40 के मध्य हो तथा बेरोजगारी भत्ता नही मिल रहा है, उनको बैंको के माध्यम से 50 हजार तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसने ऋण वितरण के पश्चात 3 माह का मोरेटोरियम का लाभ दिया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ई-मित्र के माध्यम से कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबन्धक राज कुमार ने बताया कि इन्दिरा गाँधी शहरी कैडिट कार्ड योजना के तहत आगामी दिनों में ऋण वितरण हेतु भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विशेष शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
शिविर में अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक गिरधारी लाल, मुख्य प्रबन्धक (विपणन) अनुपम चारण, आरएसीसी मुख्य प्रबन्धक आरआर माली, सहायक परियोजना अधिकारी गणपतराम, जिला प्रबन्धक गौतम माथुर आदि उपस्थित रहे।
-0-

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

मुख्यमंत्री ने दी बाड़मेर को नर्सिंग कॉलेज की सौगात

रिफायनरी की बदौेलत बाड़मेर का भविष्य उज्जवल - गहलोत
 बाड़मेर, 22 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए मंगलवार को बाड़मेर को 21 करोड़ की लागत की नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया।
    जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में वीसी से जुड़ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी की स्थापना से क्षेत्र का भविष्य उज्जवल है और इसके साथ पीसीपीईआर की स्थापना से लाखो रोजगार अवसर पैदा होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले में, जिस नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास हुआ है, उस का कार्य शीध्र पूरा होगा तथा बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा समेत सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। हम चौमुखी विकास की ओर आगे बढ़ रहे है। 
   इस दौरान जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, प्रधान श्रीमती जेठी देवी, जिला कलेक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनि पंवार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज समेत जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

मतदान दिवस 25 नवम्बर को कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश

 पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव

 बाड़मेर, 22 नवम्बर। श्रम विभाग राजस्थान ने एक आदेश जारी कर किसी कारोबार, व्यवसाय, अद्यौगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के तहत मतदान दिवस 25 के दिन सवैतनिक अवकाश की मंजूरी दी है।
 जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) लोक बंधु ने बताया कि श्रम विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135 (ख) के अनुसार मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा/विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जावेगा।
 उन्होनें बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) के प्रावधान राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 22 के अनुसार पंचायतीराज संस्थानों के चुनावों के संबंध में भी लागू होते है। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार संबंधित पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में औद्योगिक/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को उनके क्षेत्र में मतदान दिवस 25 नवम्बर 2022 के लिए उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों को, जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है, सवैतनिक अवकाश प्रदान करने हेतु विनिर्दिष्ट करती है ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एंव निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। 
-0-

पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के मध्येंजर सूखा दिवस घोषित

 बाड़मेर, 22 नवम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव को देखते हुए निर्वाचन क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 05 किमी. परीधिय क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

 जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर बाड़मेर जिले की पंचायत समिति रामसर की ग्राम पंचायत सुवाड़ा में सरपंच तथा पंचायत समिति आडेल की ग्राम पंचायत निम्बलकोट एवं पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत नेवरी में वार्ड पंच के उप चुनाव को देखते हुए इनके निर्वाचन क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 05 किमी. परीधिय क्षेत्रों में 23 नवम्बर को सांय 5.00 बजे से 25 नवम्बर को मतगणना समाप्ति तक तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। 

  आदेशानुसार इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री, वितरण एवं प्रदायगी पूर्णतया निषिद्ध होगा।

-0-

सोमवार, 21 नवंबर 2022

सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने पदभार संभाला

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाड़मेर में किया कार्यग्रहण

बाड़मेर, 21 नवम्बर। राजस्थान जनसम्पर्क अधीनस्थ सेवा के अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, बाडमेर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर ने एक आदेश जारी कर नरेन्द्र कुमार को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी बाड़मेर के पद पर पदस्थापित किया, जिसकी पालना में सोमवार 21 नवम्बर को नरेन्द्र कुमार ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाड़मेर में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
-0-




मुख्यमंत्री गहलोत आज देंगे बाड़मेर को नर्सिंग कॉलेज की सौगात

21 करोड़ के नर्सिग कॉलेज से होगा चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

बाड़मेर, 21 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मंगलवार को बाड़मेर को 21 करोड़ रूपए की लागत से नर्सिंग कॉलेज की सौगात देंगे, जिससे थार नगरी में चिकित्सा सुविधाओ का विस्तार होगा।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मंगलवार को दोपहर 1.00 बजे वी.सी. के जरिये पाली जिला मुख्यालय से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से बाड़मेर नर्सिंग कालेज का शिलान्यास करेंगे। वही जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में शिलान्यास कार्यक्रम होगा। यहां पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, विधायक, जिला प्रमुख, नगर परिषद सभापति, प्रधान और जिला कलेक्टर लोक बंधु समेत जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां वेबकास्ट के जरिए सीधा संवाद करेंगे।
जिले में माननीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की थी। राजस्थान नर्सिंग कौन्सिल से मान्यता व राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बद्धता के उपरान्त सत्र 2021-22 से राजकीय नर्सिंग कॉलेज बाड़मेर का अस्थाई रूप से वर्तमान में जीएनएमटीसी बाड़मेर के भवन में 60 छात्र-छात्राओं की प्रतिवर्ष  प्रवेश क्षमता के साथ संचालन किया जा रहा है।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज, बाड़मेर के भवन निर्माण व छात्र-छात्राओं के छात्रावास  हेतु मेडिकल कॉलेज, बाड़मेर को आंवटित भूमि से ही उक्त हेतु आवश्यक भूमि चिन्हित कर दी गई हैं। राजकीय नर्सिग कॉलेज बाड़मेर के भवन और दोनो छात्रावास के निर्माण के लिए आरएसआरडीसी का कार्यकारी एजेन्सी के रूप में चयन किया गया है जिसके द्वारा 06 सितम्बर 2022 को एल.ओ.ए. जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार निर्माण कार्य 05 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण होना संभावित हैं।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज बाड़मेर के भवन व दोनो छात्रावासों के निर्माण हेतु 21 करोड़ 03 लाख रूपये की स्वीकृति राजस्थान सरकार द्वारा जारी की जा चुकी हैं। राजकीय नर्सिंग कॉलेज बाड़मेर में शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा कुल 16 शैक्षणिक एवं 28  गैर शैक्षणिक संकाय के पदों का सृजन किया जा चुका हैं।
-0-

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

अवैध खनन पर कार्रवाई, दो जेसीबी व पांच डम्पर जब्त

बाड़मेर, 18 नवम्बर। खान एवं पुलिस विभाग द्वारा शुक्रवार को अवैध खनन/निर्गमन की आकस्मिक चैकिंग के दौरान गुड़ामालानी के भटाला गांव में लूणी क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी तथा पांच डम्पर जब्त किए है।

खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनि अभियंता भगवान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अवैध खनन एवं निर्गमन की आकस्मिक चैकिंग के दौरान खान विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा गुडामालानी क्षेत्र में भटाला गांव में लूणी नदी में बजरी के अवैध खनन पर कार्रवाई कर दो जेसीबी तथा पांच डम्पर जब्त कर पुलिस थाना आरजीटी नगर को सुपुर्द किया है तथा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें बताया कि अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज विभाग एवं एसआईटी द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
-0-

जिला कलेक्टर ने बालोतरा में किया इन्दिरा रसोई का निरीक्षण

खुद भोजन कर गुणवत्ता परखी

बाड़मेर, 18 नवम्बर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को बालोतरा में इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया एवं इंदिरा रसोई में खुद भोजन कर उसकी गुणवत्ता को परखा।
जिला कलेक्टर बंधु अपनी बालोतरा यात्रा के दौरान दोपहर के दौरान इंदिरा रसोई में पहुंचे तथा निरीक्षण कर साफ-सफाई और भोजन सामग्री का निरीक्षण किया। उन्होने इंदिरा रसोई में निर्मित भोजन को देखा तथा उसकी गुणवत्ता को परखा। इसके बाद उन्होने भोजन की पर्ची कटवाई और वहां बैठकर भोजन किया।
उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करते आमजन से भोजन के स्वाद का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि हर दिन गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन न्यूनतम दाम पर उपलब्ध करवाया जाता है जो हमारे मुख्यमंत्री श्री गहलोत की सामाजिक सरोकारों के प्रति कल्याणकारी संकल्पों और संवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण है।
जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई के भोजन, वहां की व्यवस्थाओं व आमजन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वहां के कर्मचारियों से भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण गुणवत्ता एवं आतिथ्य सत्कार भावना के साथ जनसेवा में समर्पित भाव से जुटे रहने का आह्वान किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी विवेक व्यास भी साथ रहे।
-0-





जिला कलेक्टर ने किया पचपदरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण

बकाया राजस्व मामलो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 18 नवम्बर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को पचपदरा तहसील कार्यालय एवं जसोल उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया एवं इन कार्यालयों के कामकाज की गहनता से पड़ताल की।
जिला कलेक्टर लोक बंधु पचपदरा तहसील कार्यालय एवं जसोल उप तहसील कार्यालय की कार्यपद्धति देखने तथा बकाया कामों की जांच करने को शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के इन ऑफिसों में गए तथा  राजस्व की मूल इकाई तहसील का विस्तार से निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके। उन्होंने सीमा ज्ञान तथा पत्थरबंदी के बकाया प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पचपदरा में रिफाइनरी के निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में श्रमिकों के नियोजित होने एवं प्रवास के मध्य नजर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए तहसील प्रशासन को हर समय मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्बे में यातायात और पानी बिजली के मुद्दे की भी समीक्षा की।
इस दौरान उपखंड अधिकारी विवेक व्यास तथा तहसीलदार इमरान खान भी साथ रहे।
-0-





गुरुवार, 17 नवंबर 2022

सिणधरी सड़क हादसे के पीड़ित परिवार से मिले जिला कलक्टर, बंधाया ढांढस

क्राउड फण्डिंग से प्राप्त पैसे की सुरक्षा एवं पीड़ितों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देश

बाड़मेर, 17 नवम्बर। सिणधरी सड़क हादसे में मालपुरा निवासी स्व. खेताराम एवं उनकी पत्नी की मृत्यू के बाद उनकी 7 बेटियों एवं इकलौते मासूम बच्चे की मदद के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर ढ़ांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बैंकिंग अधिकारियों को पीड़ित परिवार के बैंक खाते में क्राउड फंडिंग के जरिए प्राप्त धनराशि को सुरक्षित करने के लिए बच्चियों के नाम पर प्राप्त पैसें की अलग-अलग समयावधि की एफ.डी. बनावाने के निर्देश दिए। उन्होनेें कॉपरेटिव बैंक अधिकारियों को पीड़ित परिवार को प्राप्त नकद सहायता राशि की भी एफ.डी. कर प्राप्त धनराशि को सुरक्षित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोकबंधु ने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़ी हितकारी योजनाओं से पीड़ित परिवार को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को पालनहार योजना से पीड़ित परिवार को तुरंत आगामी दो दिवस के भीतर जोडकर मासिक पेशन का लाभ प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतरर्गत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलावाने की कार्यवाही करने को कहा तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को विभिन्न राहत योजनाओं में लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने पीड़ित बच्चियों को भरोसा दिलाया की राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ है तथा उनकी हर संभव सहायता के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
-0-









राजस्व शपथ आयुक्त पद हेतु 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 17 नवम्बर। वर्ष 2022 के लिए नियुक्त राजस्व शपथ आयुक्त की कार्य अवधि 31 दिसम्बर 2022 को समाप्त होने जा रही है। अतः वर्ष 2023 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु ने विज्ञप्ति जारी कर 30 नवम्बर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि वर्ष 2023 के लिए 1 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है। उनके द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में कार्यरत अभिभाषक जो राजस्थ शपथ आयुक्त के पद के लिये नियुक्ति चाहते है, वे राजस्व न्यायालय वार (अर्थात् उपखण्ड कार्यालय बाडमेर, शिव, रामसर, चौहटन, सेडवा, धोरीमन्ना, गुडामालानी, बायतु, सिणधरी, बालोतरा, सिवाना, गडरारोड, तहसील कार्यालय बाडमेर, बाडमेर ग्रामीण, शिव गडरारोड, रामसर, बायतू, गिड़ा, चौहटन, सेड़वा चनाऊ, धोरीमन्ना, गुडामालानी, सिणधरी, नीखडा, पचपदरा, कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी तथा उप तहसील कार्यालय जसोल, पाटोदी, दूदवा, बाटाडू, विशाला) अपने आवेदन पत्र संबंधित बार एसोसियेशन के अध्यक्ष की अनुशंषा संहित दिनांक 30 नवम्बर 2022 तक व्यक्तिशः प्रस्तुत कर सकेंगे। समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नही किया जायेगा।

-0-

उदयपुर में आयोजित कूड़ों में बाड़मेर ने जीते पांच पदक

66 वें राज्य स्तरीय खेलकूद

बाड़मेर, 17 नवम्बर। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 66वें राज्य स्तरीय खेलकूद मुकाबलों के अंतर्गत उदयपुर के राउमावि पई गिरवा विद्यालय में 14 नवम्बर से आयोजित किए जा रहे कूड़ों खेल प्रतियोगिता में बाड़मेर के पांच विद्यार्थियों ने पदक जीते। जिसमें एक रजत एवं चार कांस्य पदक शामिल है।

जिले से कूडो कोच जसवंत सिंह जी भुरटिया के नेतृत्व में उदयपुर के राउमावि पई गिरवा विद्यालय में आयोजित किए जा रहे कूड़ों खेल प्रतियोगिता में बाड़मेंर के राउमावि स्वामीजी का कुआ जूना पतरासर के गेनसिंह चौहान ने 19 वर्ष 37 किलों भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। वहीं 19 वर्ष 44 किलो भार वर्ग में रविन्द्र सिंह मातासर, 19 वर्ष छात्रा 44 किलो भार वर्ग मीना चौधरी भीमथल, 17 वर्ष छात्रा 52 किलो भार वर्ग में प्रभा तथा 17 वर्ष 37 किलो भार वर्ग में प्रवीण कुमार ने कांस्य पदक जीता। दल प्रभारी अजीत कंवर, संदीप कुमार और रेखाराम डऊकिया के नेतृत्व में बाड़मेर के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

-0-

15 सूत्री बैठक 24 को

बाड़मेर, 17 नवम्बर। प्रधानमंत्री 15 सूत्री बैठक कार्यक्रम 2022-23 की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में सांय 3 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि उक्त बैठक में संबंधित विभागों द्वारा अक्टूबर माह तक अर्जित लक्ष्यों पर प्राप्त उपलब्ध्यिों तथा नवीन प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
-0-

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई

जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का गंभीरता से करें निस्तारण - लोक बंधु

बाड़मेर, 17 नवम्बर। त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत पहुंचाए। यह निर्देश जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न मुद्दों से जुड़ें कुल 53 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को उक्त प्रकरणों पर जांच कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए अगली सुनवाई से पूर्व निपटाएं जाए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जॉच करवाकर पंचायत एवं उपखण्ड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें ताकि परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दों से जुडी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर निवासी चतुर्भज महेश्वरी द्वारा गंदे पानी की नाली सही करने, शिवपुरा गुडीसर निवासी गोपाराम द्वारा अतिक्रमण हटाने, बाड़मेर निवासी नेमीचंद वडेरा द्वारा विद्युत पोल हटाने, तालो का गांव राणाजी की बस्ती, कोटड़ा निवासी वीरसिंह द्वारा पानी की पाईपलाईन ठीक करवाने, मौखाब निवासी दिनेश द्वारा विद्युत बिल दुरस्त करने, समदड़ी निवासी भरत कुमार द्वारा उचित मुल्य की दुकान आवंटन करने, बाड़मेर निवासी आयुब खान द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण दिलाने, शिवकर बरियाडा निवासी मगाराम द्वारा रास्ता खुलवाने, बावर तलाई सेड़वा निवासी भेराराम द्वारा पीएम आवास योजना के संबंध में, हाथीतला निवासी चेनाराम द्वारा म्यूटेशन दुरस्तीकरण, जेसिंदर निवासी वीरमकुमार द्वारा पीएम आवास में भुगतान के संबंध में, उण्डखा निवासी चुतरसिंह द्वारा भूमि आवंटन, सडेचा आडेल निवासी हिमथाराम द्वारा सार्वजनिक ट्यूबवेल निर्माण, लंगेरा निवासी श्रवणसिंह द्वारा टांका निर्माण, सणाऊ निवासी हरीसिंह द्वारा पानी की पाईपलाईन बिछाने, राहिला निवासी मूलाराम द्वारा अग्निीपीड़ित सहायता सहित
विभिन्न समस्याओं से जुड़े 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिन पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सतर्कता समिति के समक्ष लम्बित प्रकरणों पर भी संबंधित अधिकारियों से प्रगति समीक्षा कर शीध्र जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर सुमेन्दर सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...