सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

विधायक जैन ने बान्दरा शिविर का किया निरीक्षण

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सोमवार को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की बान्दरा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोजन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को शिविरों से लाभान्वित किया जाए। उन्होेने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं की व्यापक जानकारी आमजन को करवाएं तथा पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही आवेदन लिये जाकर उन्हें लाभ पहुंचाया जाए। शिविर के दौरान विधायक जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी स्वीकृतियां, नवीन जोब कार्ड, शौचालय स्वीकृतियां, स्प्रे मशीनों इत्यादि का लाभार्थियों को वितरण किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






दीपावली से पूर्व नवलाराम एवं कसुम्बी के घर हुए रोशन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को धोरीमना पंचायत समिति में कौशले की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान दो बीपीएल परिवारों के घर दीपावली से पूर्व विद्युत कनेक्शन जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने बताया कि कौशले की बेरी निवासी नवलाराम एवं श्रीमती कसुम्बी जो बीपीएल परिवार से है, विद्युत कनेक्शन के अभाव में अंधेरे में निवास कर रहे थे। उनके द्वारा शिविर में विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन करने पर मौके पर कार्यवाही कर गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के हाथों विद्युत मीटर उपलब्ध कराकर निःशुल्क कनेक्शन जारी किया गया। इस प्रकार उक्त दोनों बीपीएल परिवारों को हाथो हाथ विद्युत कनेक्शन मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ, हम खुश है।
-0-




आरएएस प्री परीक्षा के लिए रोड़वेज की निःशुल्क बसों का होगा संचालन

बाड़मेर, 25 अक्टूम्बर। 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली आरएएस प्री परीक्षा के लिए बाडमेर से विभिन्न 12 रूटों एवं बालोतरा से 8 रूटों पर रोडवेज बसों का निःशुल्क संचालन किया जाएगा।

आगार प्रबन्धक उमेश नागर ने बताया कि 26 अक्टूबर को श्री वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड से जयपुर के लिए प्रातः 9, अजमेर के लिए प्रातः 10 बजे, झुन्झनू के लिए दोपहर 3 बजे, कोटा के लिए दोपहर 12 बजे, बांसवाड़ा के लिए प्रातः 8 बजे, बीकानेर के लिए दोपहर 12 बजे, राजसमन्द के लिए दोपहर 2 बजे, उदयपुर के लिए प्रातः 8 बजे, भरतपुर के लिए प्रातः 9 बजे, चुरू के लिए दोपहर 3 बजे, गंगानगर के लिए प्रातः 11 बजे तथा डूंगरपुर के लिए प्रातः 5.45 एवं प्रातः 7 बजे निःशुल्क बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी बसों की जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 02982-220199 एवं मोबाइल नम्बर 9549653283 पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार 26 अक्टूबर को श्री न्यू बस स्टेण्ड बालोतरा से जयपुर के लिए दोपहर 1 बजे, अजमेर के लिए सायं 4 बजे, उदयपुर के लिए सायं 5 बजे, बीकानेर के लिए दोपहर 12 बजे, बांसवाड़ा के लिए प्रातः 10 बजे, डूंगरपुर के लिए दोपहर 1 बजे, सीकर एवं गंगानगर के लिए दोपहर 2 बजे निःशुल्क रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नम्बर 9414531957 तथा 9549653283 पर सम्पर्क कर सकते है।
-0-

जसोल ग्राम पंचायत में 365 पट्टों का वितरण

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान सोमवार को उपखण्ड बालोतरा की ग्राम पंचायत जसोल में 365 पट्टों का वितरण किया गया। इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत मौजूद रहे।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत जसोल में आयोजित शिविर के दौरान 365 पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 स्वीकृतियां, 100 नए जॉब कार्ड, 6 विवाह पंजीयन, 40 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 220 बालिकाओं को साइकिल वितरण सहित विभिन्न विभागों से जुडे़ कार्य सम्पादित किए गए। इस दौरान प्रधान भगवतसिंह, सरपंच ईश्वरसिंह, विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

10 वर्षीय कविता को मिला स्कूल मे दाखिला, शिक्षा का अधिकार के तहत मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के संग इन्द्राणा में आयोजित शिविर 10 वर्षीय कविता के लिए शिक्षा का नया सवेरा लेकर आया।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि सोमवार को सिवाना के इन्द्राणा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान बालिका शिक्षा को बढावा देने हेतु जागरूक किए जाने पर 10 वर्षीय कविता द्वारा स्कूल में भर्ती होने की इच्छा जताई गई, जिस पर उसे शिविर के दौरान ही स्कूल में प्रवेश दिलाने हेतु कार्यवाही पूर्ण की गई। अब कविता को शिक्षा के अधिकार के तहत निःशुल्क शिक्षा मिल सकेगी। साथ ही कविता को पालनहार योजना से लाभान्वित भी किया गया तथा कविता की शादी होने पर राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से 50 हजार रूपये की सहायता भी मिल सकेगी।
-0-




शांति समिति की बैठक अब 26 को

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। शांति समिति की बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु की अध्यक्षता में अब 26 अक्टूबर को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कॉफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 25 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी, जो अब 26 अक्टूबर को सायं 4 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

भारतीय नागरिकता प्रदान करने हेतु विशेष कैम्प 28 एवं 29 को

संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में विशेष कैम्प का आयोजन 28 एवं 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।
जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति जिनके भारतीय नागरिकता आवेदन लम्बित है अथवा नये आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पात्रता रखते है, वे समस्त दस्तावेजों के साथ 28 एवं 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले विशेष कैम्प में उपस्थित होकर भारतीय नागरिकता संबंधी कार्यवाही करवा सकते है।
जिला मजिस्टेªट द्वारा एक आदेश जारी कर आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को 28 एवं 29 अक्टूबर को उक्त शिविर हेतु टाउन हॉल उपलब्ध रखवाने, शिविर में टेन्ट, फर्नीचर, पानी-बिजली एवं माईक की व्यवस्था के निर्देश दिए गए है। इसी प्रकार तहसीलदार बाडमेर को नोटेरी पब्लिक, शपथ पत्र तस्दीककर्ता, स्टाम्प विक्रेता एवं डीड राईटर्स/फोटोग्राफर्स की व्यवस्था, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को आवेदकों के फार्म ऑनलाई करने हेतु प्रशिक्षण देकर ई मित्र धारकों की व्यवस्था, 5 कम्प्युटर सैट मय प्रिंटर, इंटरनेट की व्यवस्था सहित सूचना सहायकों की नियुक्ति करने, अति. पुलिस अधीक्षक सीआईडी (बी.आई.) एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी बाडमेर को एल.टी.वी. संबंधी कार्य हेतु पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति करने तथा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक कलक्ट्रेट शाखा बाडमेर को नागरिकता हेतु वांछित शुल्क का चालान ऑनलाईन जमा करने हेतु शिविर स्थल पर काउण्टर स्थापित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

धार्मिक पर्वो पर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 25 अक्टूबर। जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर 4 नवम्बर को दीपावली, 5 को गोवर्धन पूजा, 6 को भैया दोज, 19 को गुरूनानक जयन्ती एवं 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये गये है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्टेªट सेड़वा को उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा, उपखण्ड मजिस्टेªट गडरारोड को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड़, उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण),समदडी एवं गिडा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड मुख्यालय के तहसीलदार अति. कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-0-

प्रशासन शहरों के संग अभियान पकडे़गा गति, यूआईटी एवं नगर परिषद अब वार्डो व कॉलोनियों में जाएंगे

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान नगर सुधार न्यास एवं नगर परिषद बाड़मेर द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बहुदिवसीय कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

नगर सुधार न्यास सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि 26 एवं 27 अक्टूबर को ग्राम विदासर के खसरा नम्बर 2702/1341, 2704/1341, 2708/1341, 2715/1341, 2718/1341, 2997/1341, 2744/1341, 2701/1341 एवं 2815/1341 के लिए सुमेर गौशाला हापों की ढाणी रोड़ बीदासर में कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 28 एवं 29 अक्टूबर को बाड़मेर मगरा के खसरा नम्बर 2520/556, 2521/556 तथा 3583/556 के लिए करणी विहार कॉलोनी जैसलमेर रोड़ बाड़मेर मगरा में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त शिविरों में स्वीकृत ले आउट प्लान में पट्टों के आवेदन प्राप्त करना, आवासीय/व्यवसायिक/अन्य प्रयोजनार्थ रूपान्तरण, लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, भवन निर्माण स्वीकृतियां, निर्माण अवधि का विस्तार, नाम हस्नान्तरण, भू उपयोग परिवर्तन, भूखण्डों के विभाजन एवं पुनर्गठन, अपंजिकृत पट्टा विलेखों का पुर्नवेद्य इत्यादि कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत ंबहुदिवसीय कैम्पों का वार्डवार आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 26 व 27 अक्टूबर को वार्ड संख्या 50, 51, 52, 53 व 54 के लिए पुराने पॉवर हाउस के पास राय कॉलोनी बाड़मेर तथा 28 से 29 अक्टूबर तक वार्ड संख्या 2, 3, 4 एवं 5 के लिए आजाद चौक बाड़मेर में कैम्प आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त कैम्पों में नगर पालिका अधिनियम 69 अ के अन्तर्गत पट्टे, भू उपयोग परिवहन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे, नगर निकायों के सिवायचक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि आवंटन, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्डों के पुर्नगठन एवं उपविभाजन, नामान्तरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली, कृषि भूमि पर विकसित योजनाओं में 90 ए के प्रकरण, कृषि भूमि नियमन के आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा शिविरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जलदाय, विद्युत, सानिवि एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
-0-

आपसी सहमति से खातों के विभाजन में बाड़मेर उपखण्ड अव्वल, सेड़वा मेें सर्वाधिक नामान्तरकरण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान बना मिसाल

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। जिले में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब तक की प्रगति अनुसार जिले में आपसी सहमति से खातों के विभाजन में बाड़मेर उपखण्ड की बेहतर प्रगति रही है। बाड़मेर उपखण्ड की बाड़मेर पंचायत समिति में 225 एवं बाड़मेर ग्रामीण में 179 सहित कुल 404 आपसी सहमति से खातों के विभाजन किया गया है।  
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में सेड़वा उपखण्ड में नामान्तरकरण के सर्वाधिक 1911 प्रकरण एवं 2832 राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां वितरण, गुडामालानी में 3221 राजस्व अभिलेखों के शु़िद्धकरण के प्रकरण, बायतु में 220 सीमाज्ञान/पत्थर गढी के प्रकरण, बालोतरा में 47 रास्ते के प्रकरण एवं 13 गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरण, सिवाना में 9 अतिक्रमण प्रकरणों पर कार्यवाही एवं 1990 जाति, मूल निवास, हैसियत इत्यादि प्रमाण पत्र वितरण, चौहटन में 5 नये राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव तथा बाड़मेर उपखण्ड में सहमति से पैतृक भूमि के 76 लम्बित वाद निस्तारित हुए है। इसी प्रकार समदडी पंचायत समिति में सर्वाधिक 1622 आवासीय पट्टे, शिव में 413 नवीन जॉब कार्ड एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 184 प्रकरण, धोरीमना में 306 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, बालोतरा में मुख्यमंत्री पालनहार योजना के 41 प्रकरणों में स्वीकृतियां जारी की गई है।
आज के शिविर
उन्होनें बताया कि मंगलवार 26 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में चूली, बाड़मेर ग्रामीण में भाड़खा, पाटोदी में नवातला, कल्याणपुर में अराबा दूदावतान, बायतु में माधासर, धोरीमना में भलीखाल, गुडामालानी में बेरीगांव, रामसर में सज्जन का पार, फागलिया में नवापुरा, शिव में रातड़ी, सिणधरी में अरणियाली महेचान, समदडी में जेठन्तरी तथा धनाऊ में जाणियों की बस्ती ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कल के शिविर
उन्होनें बताया कि बुधवार 27 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में सनावड़ा, कल्याणपुर में नागाणा, गिड़ा में खारड़ा भारतसिंह, धोरीमना में चैनपुरा, गुडामालानी में भेडाणा, रामसर में अभे का पार, फागलिया में बावरवाला, शिव मे रामदेरिया, सिवाना में गुडा तथा चौहटन में हुड़ो का तला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
-0-








आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा बुधवार को, निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से कराने को पुख्ता प्रबन्ध

जिले में 54 परीक्षा केन्द्रों पर 14900 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियागी प्रारम्भिक परीक्षा 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार एवं राज्य लोक सेवा आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं यथासमय पूर्ण कर पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा संपादन के लिए संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आरएएस प्री परीक्षा के लिए बाड़मेर में 34 एवं बालोतरा में 20 परीक्षा केन्द्रों समेत कुल 54 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है, जिन पर 14900 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो परीक्षा केन्द्रों पर संवेदनशीलता एवं परीक्षा व्यवस्थाओं पर पूर्ण निगरानी रखेंगे।
उन्होनें बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को जिला मुख्यालय पर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को नोड़ल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
फ्लाईग स्कवार्ड नियुक्त
उन्होने बताया कि परीक्षा कार्यो को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 एवं बालोतरा के लिए 5 फ्लाईंग स्कवार्ड नियुक्त कर परीक्षा केन्द्रों का आवंटन किया गया है। फ्लाईंग स्कवार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण एवं परीक्षार्थियों की रेण्डम चैकिंग करेंगे एवं निरन्तर आवंटित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते रहेंगे।
उप समन्वयक नियुक्त
जिला कलक्टर ने बताया कि आरएएस परीक्षा सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 एवं बालोतरा के लिए 5 उप समन्वयक लगाए गए है। उप समन्वयक परीक्षा तिथि पर परीक्षा सामग्री के सील्ड बन्द पैकेट स्ट्रांग रूम से प्राप्त कर आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों को सुपुर्द करेंगे तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षा सामग्री संग्रहण केन्द्र पर जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
नियंत्रण कक्ष
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आरएएस परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय बाड़मेर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 तथा बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 2988-220005 है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...