शुक्रवार, 26 मार्च 2021

मिली राहत की खबर, नहीं मिला कोई नया कोविड पॉजिटिव

 8685 को लगा मंगल टीका


बाड़मेर, 26 मार्च । बाड़मेर जिले में शुक्रवार को 703 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमे कोई नया कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है । कल कोई मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ । जिले में एक्टिव मरीज 20 है । इसमें से 2 मरीज जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती है एवं 18 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । जिले में अब तक 5588 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है और इनमे से 85 लोगों की मौत हुई है । 

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को चयनित 129 साईट पर कुल 8685 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया । जिसमे 60 साल से ऊपर के 7850 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 536 बीमार लोगों व 88 हेल्थ केयर वर्कर व 126 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम खुराक लगाईं गई । साथ ही 28 हेल्थ केयर वर्कर व 57 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 की द्वितीय खुराक लगाईं गई । शुक्रवार को सर्वाधिक 373 टीके ग्राम धोलानाडा आडेल में लगे ।

-0-

राजस्व मंत्री ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झाक के नवीन भवन का लोकार्पण

 क्षेत्रवासियों को मिलेंगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

बाड़मेर, 26 मार्च। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिले के तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झाक के नवीन भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होनें नवीन भवन का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं परखी। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, शिव प्रधान महेन्द्र जाणी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. विश्नोई चिकित्सा कार्मिक एवं आमजन मौजूद रहे।
इस दौरान राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि चिकित्साकर्मी पीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का आमजन को लाभ मिले इसी मंशा से कार्य करें। उन्होनें नवीन भवन के विभिन्न कक्षों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र पर दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेकर चिकित्सा अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में निःशुल्क दवाईयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होनें पीएचसी की चार दीवारी निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा की। उन्होनें कहा कि झाक में 10 राजस्व ग्राम बनाए गए है। इसी तरह यहां 6 ट्यूबवेल खुदवाए गए है, जो आज चालू है। उन्होनें कहा कि झाक ग्राम पंचायत में आमजन की मांग के अनुरूप विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होनें कहा कि झाक से मौखाब सड़क का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा। इसी प्रकार खीपसर से झाक थ्री फेस विद्युत लाईन बिछाने का कार्य करवाया जाएगा। चौधरी ने खेजडियाली में एक एएनएम की मांग पर इस संबंध में जल्द निर्णय लिये जाने के संबंध में ग्रामवासियों को आश्वस्त किया।
उन्होनें कहा कि बाटाडू में आने वाले समय में अंग्रजी माध्यम का विद्यालय खोला जाएगा, जिससे यहां के आसपास के एक दर्जन गांवों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। इस दौरान उन्हानें कहा कि हर घर में पेयजल पहुंचाने की राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
-0-

विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

 बाड़मेर, 26 मार्च। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर पर शनिवार 27 मार्च को 132 केवी मैन बस का त्रैमासिक रख रखाव कार्य के लिए सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन होने के कारण यहां से निकलने वाले 33 केवी के फीडर बायतु, आडेल, राजवेस्ट, रीको, महावीर नगर, एयरफोर्स, रामसर एवं शिव तथा 132 केवी बाड़मेर से मेहलू जाने वाली लाईन की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।

-0-

वाहनों के वार्षिक बकाया कर जमा नहीं करवाने पर लगेगी 2 गुना पैनल्टी

 बाड़मेर, 26 मार्च। राज्य सरकार द्वारा वाहनों के बकाया कर पर शास्ति और ई खन्ना ओवरलोड चालानों पर एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली छूट की अन्तिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। इसके बाद वाहन स्वामियों को कर के मामलों में शास्ति सहित सम्पूर्ण रकम जमा करानी होगी और ई खन्ना चालानों में 3 से 20 गुणा तक अधिक राशि जमा करानी होगी।

जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि 31 मार्च 2021 के बाद वाहन स्वामियों को सम्पूर्ण कर की राशि मय शास्ति जमा करानी होगी इसके लिए जिले में दो टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि एमनेस्टी योजना पर लोगों का उत्साहवर्धक समर्थन को देखते हुए धुलण्डी को छोड़कर अवकाश के दिनों में भी परिवहन कार्यालय खुले रहेंगे। 31 मार्च के बाद बकाया कर वाले वाहनों के लिए बकाया कर की दो गुना तक शास्ति वसूल की जा सकेगी। साथ ही 31 मार्च तक भार वाहनों का वार्षिक कर जमा नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों को डिफाल्टर माना जाएगा। जिनके लिए राजस्थान मोटरयान करारोपण अधिनियम नियम 32 के अन्तर्गत बकाया कर के दो गुना तक शास्ति वसूलने का प्रावधान है।
जिला परिवहन अधिकारी ने सभी वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि 31 मार्च,2021 से पहले अपना वार्षिक कर जमा कराते हुए बकाया कर की पैनल्टी एवं ई खन्ना चालानों में एमनेस्टी छूट प्राप्त करें।
-0-

राजस्थान दिवस समारोह 2021 परम्परागत लोकगीत एवं लोकनृत्य से जुड़ी सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन

 बाड़मेर, 26 मार्च। जिले में राजस्थान दिवस समारोह 2021 (30 मार्च 2021) भव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु गुरूवार सायं जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के दौरान समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कला एवं पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह के तहत 30 मार्च,2021 को सायं 7 से 10 बजे तक महात्मा गांधी (अंग्रेजी) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाडमेर में परम्परागत लोक गीत एवं लोकनृत्य से जुड़ी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होने आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर को उक्त कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई, टेन्ट, स्टेज, लाईटिंग, साउण्ड सिस्टम, बैठक इत्यादि की व्यवस्था के साथ शहर में टैक्सी के माध्यम से माईक द्वारा विस्तृत प्रचार प्रसार करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को कार्यक्रम स्टाल पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था करने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर आगन्तुकों के लिए थर्मल स्कैनिंग तथा हैण्ड सैनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

कोविड केयर सेन्टर हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भवन अधिग्रहित

 बाड़मेर, 26 मार्च। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप की दूसरी लहर की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उतरलाई रोड़ बाडमेर के भवन को अधिग्रहित किया गया हैै।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 (2) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को 25 मार्च से अग्रिम आदेश तक अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार बाड़मेर को उक्त भवन के स्वामी/कब्जाधारी से कब्जा प्राप्त कर उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को सुपुर्द करते हुए पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर होंगे।
-0-

आमजन की समस्या निस्तारण के लिए 1 मई से ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान, पंचायत मुख्यालय पर लगेंगे शिविर

 मुख्य सचिव ने आमजन को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए समुचित तैयारियां करने के दिए निर्देश

बाड़मेर, 26 मार्च। आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए राज्य में आगामी 1 मई से ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान चलाया जाएगा। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य सचिव आर्य ने अभियान के दौरान होने वाली विभिन्न विभागों की गतिविधियों पर बिन्दुवार चर्चा कर आवश्यक नई गतिविधियां जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आमजन को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारी विभागीय स्तर पर समुचित तैयारियां कर लें। साथ ही शिविर के पूर्व की जाने वाली गतिविधियों को चिह्नित कर कार्यक्रम तैयार कर लें, ताकि लोगों को शिविर में मौके पर ही लाभ दिया जा सके।
आर्य ने अभियान के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करने, शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए। सभी विभागों को मॉनिटरिंग एवं समन्वय प्रकोष्ठ का गठन कर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए निर्देशित किया।
राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले अभियान के दौरान राज्य की सभी 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों के मुख्यालय पर शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों की तिथि का निर्धारण जिला कलक्टर स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, जनजाति क्षेत्रीय विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, पशुपालन, श्रम, आयुर्वेद, शिक्षा, सहकारिता एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे आमजन से सीधे जुड़े विभागों के अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी-कार्मिकों को आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
-0-

जिला कलक्टर मीणा ने सिणधरी उपखण्ड मुख्यालय पर जन सुनवाई

 जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 26 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को सिणधरी उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान उन्होने विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने परिवादियों की व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए त्रिस्तरीय जन सुनवाई शुरू की गई है।
जन सुनवाई में पानी, बिजली, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के संबंधित परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इनमें से कुछ का मौके पर समाधान किया गया। जबकि अन्य प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी वीरमा राम, तहसीलदार ममता लहुआ, विकास अधिकारी अमित चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जन सुनवाई में सिणधरी चारणान, सिणधरी चौसिरा, लुखों की ढाणी ग्राम पंचायत के सरपंच ने प्रोजेक्ट से पानी पहुंचाने के लिए परियोजना का कार्य समय पर पूर्ण करवाने की मांग रखी।
जिला कलक्टर मीणा ने सिणधरी प्रवास के दौरान सिणधरी उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी वीरमा राम एवं तहसीलदार ममता लहुआ ने राजस्व प्रकरणों एवं अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। जिला कलक्टर मीणा ने कोरोना टीकाकरण की जानकारी लेते हुए इसके दायरे में आने वाले समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग एवं आमजन को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
-0-

प्रदेश में पानी के अवैध कनेक्शनों के खिलाफ चलेगा तीन माह तक विशेष अभियान

 दोषियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही

तीन माह में प्रदेश को अवैध जल कनेक्शन से मुक्त बनाने का लक्ष्य
जिलों मे अधीक्षण अभियंताओं को बनाया नोडल अधिकारी
बाड़मेर, 26 मार्च। प्रदेश में जलदाय विभाग के पेयजल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ी राइजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन मेन (आपूर्ति और वितरण पाइपलाइन) से अवैध रूप से कनेक्शन लेने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में आगामी तीन माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला द्वारा गत दिनों विधानसभा में इस बारे में घोषणा की गई थी। इस सम्बंध में जलदाय विभाग की ओर आदेश जारी कर सभी जिलों में फील्ड में कार्यरत अभियंताओं को अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।
जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि अवैध जल कनेक्शनों के कारण विभाग के पूरे सप्लाई सिस्टम पर विपरीत प्रभाव तो पड़ता ही है, इसके साथ ही वैध कनेक्शन वाले नियमित उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। टेल एंड पर तो नियमित उपभोक्ताओं को कम प्रेशर और अपर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में आगामी तीन माह तक पूरे प्रदेश में विशेष अभियान आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है।
डॉ. कल्ला ने बताया कि इस विशेष अभियान के लिए राज्य के सभी जिलों में कार्यरत अधीक्षण अभियंताओं को अभियान का नोडल अधिकारी बनाते हुए आगामी तीन माह की अवधि में पूरे प्रदेश को अवैध पेयजल कनेक्शन से मुक्त करने के लक्ष्य के साथ धरातल पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी रीजन में कार्यरत अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं द्वारा अपने क्षेत्रों में इस अभियान की पूरी मॉनिटिरिंग की जाएगी। इसके अलावा सभी जिलों में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को इस अभियान की प्रगति की अपने स्तर पर प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली बैठकों में समीक्षा करने तथा विभागीय अधिकारियों को अवैध कनेक्शन हटाने में पूरा सहयोग देने को कहा गया है।
जलदाय मंत्री ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पूरे प्रदेश में विभाग के पेयजल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ी राइजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन मेन (आपूर्ति और वितरण पाइपलाइन) पर अवैध कनेक्शनों की पहचान के लिए सर्वे किया जाएगा। राइजिंग मेन पर अवैध कनेक्शन वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंतराल में अवैध कनेक्शन को हटाने तथा इससे राइजिंग मेन को हुई क्षति को दुरूस्त करने का समय दिया जाएगा। यदि अवैध कनेक्शन से सम्बंधित कोई व्यक्ति इस नोटिस के सम्बंध में वांछित कार्यवाही नहीं करेगा तो विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन को हटाने की कार्यवाही की जाएगी तथा सम्बंधित के खिलाफ पुलिस में राजकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने के बारे में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
डॉ. कल्ला ने बताया कि विभाग की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन से अवैध कनेक्शनों के मामले में पहले डिफॉल्टर को जल आपूर्ति नियमों के तहत अपने कनेक्शन को नियमित कराने को कहा जाएगा, इसकी पालना नहीं करने पर विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन को हटाते हुए सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को सर्वे में सामने आने वाले सभी अवैध कनेक्शनों, काटे गए अवैध कनेक्शन तथा इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के प्रकरणों का पूरा रिकार्ड संधारित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को अवैध कनेक्शनों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट राज्य स्तर पर भिजवाने के लिए पाबंद किया गया हैं।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...