बुधवार, 19 जुलाई 2023

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष पारधी आज बाड़मेर दौरे पर

बाड़मेर, 19 जुलाई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष पारधी गुरुवार को जिले के दौरे पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष पारधी गुरुवार को दोपहर 2 बजे बाड़मेर पहुचेंगे। वे दोपहर 3 बजे जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे 4 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

केश कला बोर्ड के अध्यक्ष जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 19 जुलाई। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत ने चोहटन, बायतु, बाड़मेर बालोतरा के दौरे पर रहे। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी। 

   राजस्थान सरकार केशकला बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री महेन्द्र गहलोत का समाज बंधुओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत सत्कार एवं अभिनंदन किया 
एवं राजस्थान सरकार एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का किया बखाण। 
           राजस्थान सरकार केशकला बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री महेन्द्र गहलोत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं एक से बढ़कर एक हैं, जिनसे हर वर्ग को राहत मिल रही है। चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 25 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है। कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत अब गाय के साथ भैंस के बीमा का भी प्रावधान किया गया है। 100 यूनिट तक निःशुल्क घरेलू बिजली मिलने से अधिकांश उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया है। किसानों को 2000 यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुल्क दी जा रही है। साथ ही, पात्र परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य सरकार अनेकों योजनाऐं पर काम कर रही है।
-0-

संभागीय आयुक्त मेहरा 20 जुलाई को आएंगे बाड़मेर

बाड़मेर, 19 जुलाई। संभागीय आयुक्त और जिले के प्रभारी सचिव बीएल मेहरा अपनी एक दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि संभागीय आयुक्त मेहरा गुरुवार को प्रातः 11 बजे  जिला स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेंगे और आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करेंगे। उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त जन सुनवाई के पश्चात राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ और कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे और तत्पश्चात जिला कोष कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।
-0-

सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु मनीषा को मिला लैपटॉप

बाड़मेर, 19 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा दृष्टि बाधित छात्रा मनीषा जैन को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को देखते हुए लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि जिले के बीजराड़ गांव निवासी दृष्टि बाधित छात्रा मनीषा जैन 20 जून को चौहटन यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत से मिली थी और उसने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और निवेदन किया कि वह आगे अपना अध्ययन जारी रखना चाहती हैं। इस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने मनीषा की अध्ययन के प्रति रुचि को देखते हुए उसके लिए विशेष ब्रेल लिपि वाला लैपटॉप देने का वादा किया था।
इस पर आज जिला कलेक्टर पुरोहित द्वारा मनीषा जैन को लैपटॉप सौप मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किये गये वादे को निभाया गया। वही उसके साथ आए उसके दृष्टि बाधित भाई को भी मोबाइल फोन प्रदान किया गया।
-0-

हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, देश-भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम आयोजित होंगे

बाड़मेर, 19 जुलाई। जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने इस मौके पर पुख्ता कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सुपुर्द कार्यों की तैयारियां प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विशेष रुप से स्वतन्त्रता सैनानियों एवं शहीदों के परिजनों को व्यक्तिगत सम्पर्क कर आमन्त्रण पत्र प्रेषित करें। उन्होने 15 अगस्त की पूर्व संध्या एवं 15 अगस्त को राजकीय भवनों, प्रमुख चौराहों एवं शहीद स्मारक चौराहा पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि समस्त राजकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं के भवनों पर ध्वजारोह प्रातः 8 बजे किया जाएगा। उन्होनें बताया कि आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी।
उन्होनें बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, पुलिस बैण्ड द्वारा धुन प्रसारण, व्यायाम एवं सामूहिक गान, बालचरों द्वारा पिरामिड प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्र वितरण, देश भक्ति गीत, सामूहिक लोक नृत्य इत्यादि कार्यक्रम होंगे।
उन्होनें बताया कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर दोपहर में क्रिकेट मैच का आयोजन भी कराया जाएगा और रात्रि में भगवान महावीर टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
बैठक में उपवन सरक्षक संजय भादू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपी सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंहपुरोहित समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरी मौजूद थे।
-0-

जिला कलेक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

मौसमी बीमारियों के उपचार को हो पुख्ता प्रबंध - पुरोहित

बाड़मेर, 19 जुलाई। जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बुधवार को जिले में आवश्यक सेवाओं और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ के क्रियान्वयन की साप्ताहिक समीक्षा की। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं विशेषकर व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ में अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित फ्लैगशिप योजनाओ के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता बताते हुए मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना, मिड डे मील, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आंगनबड़ी केंद्रों पर सेनेटरी नेपकिन वितरण की समीक्षा की।
  पुरोहित ने महिला और बाल विकास के लिए फ्लेगशिप योजनाओ की प्रभावी क्रियान्वित करने को कहा। विशेषकर उड़ान और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओ के व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत जताई।
    जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि जिले में बिप्रजॉय और मानसून की बारिश पर्याप्त मात्रा में हुई है। ऐसे में जलजनित बीमारियों और मलेरिया डेंगू आदि के उपचार हेतु चिकित्सा संस्थानों में विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन के कारण किसी भी प्रकार की पेंशन नही रोकने के निर्देश दिए।
उन्होने बिजली और जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान विभिन्न लंबित कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली कटौती और जलापूर्ति की शिकायतों पर अभियंताओं को मौके पर भेज कर रिपोर्ट मंगाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपवन सरक्षक संजय भादू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 जुलाई को

बाड़मेर, 19 जुलाई। राजस्व संबंधी कार्यों एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों के संबंध में राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कान्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिसमें राजस्व संबंधी निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी। उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उक्त बैठक हेतु निर्धारित एजेण्डानुसार पूर्ण तैयारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-


नगर परिक्रमा 23 जुलाई को

बाड़मेर, 19 जुलाई। प्रत्येक त्रि वार्षिक आधार पर आयोजित होने वाली नगर परिक्रमा के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित ने बताया कि हर तीन वर्ष में आयोजित होने वाली नगर परिक्रमा का अपना धार्मिक महत्व है। उन्होंने नगर परिक्रमा के दौरान पेयजल व्यवस्था, मिडिकल टीम, महिला कांस्टेबल की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के मुख्य मार्गो से गुजरने के दौरान समुचित यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को सुविधा के लिया नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर परिक्रमा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष बंशीलाल अग्रवाल ने बताया कि नगर परिक्रमा यात्रा 23 जुलाई को प्रातः 5 बजे श्री बालाजी मन्दिर से प्रारम्भ होकर चौहटन चौराहा, गडरा रोड, रावलों की ढाणी, पहाड़ी के पीछे से होते हुए गोपाल गौशाला प्रातः 8 बजे पहुंचेगी तथा 9 बजे तक विश्राम के पश्चात पुनः प्रारम्भ होकर हिंगलाज माता मन्दिर, नये बिजलीघर, इन्द्रा कालोनी, बलराम प्रजापत के घर के सामने से जैसलमेर रोड़, आर.टी.ओ. ऑफिस होती हुई 11 बजे शिवशक्ति धाम जसदेर पंहुचेगी। यहां 11 बजे से 4 बजे तक विश्राम एंव भोजन का समय रहेगा। दोपहर 2 से 4 बजे तक महात्माओं के सान्निद्य में अधिक मास की कथा, भजन-प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे यात्रा पुनः प्रारंभ होकर सादर थाना, चोहटन चौराहा होती हुई बालाजी के मंदिर पहुंच कर संपूर्ण होगी।
इस दौरान बैठक में नगर परिक्रमा सेवा समिति के सभी सदस्य और सबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 - 785 यात्री करेंगे माता वैष्णोदेवी के दर्शन

06 अगस्त को विशेष रेलगाड़ी होगी भगत की कोठी से रवाना
बाड़मेर, 19 जुलाई। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी भगत की कोठी, जोधपुर से वैष्णोदेवी-अमृतसर वाया बीकानेर -हनुमानगढ़ ट्रेन 06 अगस्त को प्रातः 11 बजे भगत की कोठी, जोधपुर से रवाना होगी।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि योजना की इस यात्रा गाड़ी में इस स्टेशन से जोधपुर संभाग व ऋषभदेव डिवीजन के डूंगरपुर-बांसवाडा एवं उदयपुर व राजसमंद जिलों के कुल 560 यात्री यात्रा में सवार होगें। साथ ही उक्त रेलगाड़ी में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर डिवीजन, हनुमानगढ़ डिवीजन के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ एवं सीकर व नागौर जिले के कुल कुल 225 यात्री यात्रा में सवार होगें। ट्रेन में कुल 785 यात्री यात्रा करेगे।
उन्होंने उक्त दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके भगत की कोठी, जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 7 बजे, बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रात 11 बजे से रिपोर्ट करना है।
उक्त रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री जिसमें आवश्यक औषधियाँ, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपडे लाने होगें। उक्त ट्रेन में 8 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाऐं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी फलतः यात्रियों हेतु यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।
-0-

राज्य केश कला बोर्ड के अध्यक्ष की प्रेसवार्ता

शिल्प और कला के सरंक्षण को सरकार संकल्पित - गहलोत

बाडमेर, 19 जुलाई। राज्य केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की।
इस अवसर पर केश कला बोर्ड के अध्यक्ष गहलोत ने बताया कि राजस्थान सरकार आमजन के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लोककल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से संचालित कर रही है। हमारी योजनाऐ आज देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। हमारी सरकार ने महंगाई राहत शिविरों के माध्यम में हर गांव, ढाणी-ढाणी, हर ग्राम पंचायत पर आमजन को राहत पहंुचाने का कार्य किया।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 500 रूपये में गैंस सिलेण्डर, न्युनतम पेंशन 1000 रूपये, मनरेगा में 100 दिन के रोजगार को बढाकर 125 दिन करने का क्रान्तिकारी कदम उठाये है। राजस्थान सरकार द्वारा हर समाज का उत्थान करने हेतु बोर्ड का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से पिछड़े लोगो को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। उन्होने विश्वास जताया कि राजस्थान सरकार द्वारा किये जा रहे काम से आमजन को राहत मिल रही है और हम एक बार फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएगें।
इस अवसर पर केश कला बोर्ड के सदस्य आनन्द प्रकाश समेत सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...