शनिवार, 3 जून 2017

कोई भी पात्र व्यक्ति राशन सामग्री से वंचित नहीं रहे : ठाकूर

लगातार तीन माह तक राषन नहीं लेने वाले उपभोक्ताआंे के नाम खाद्य सूची से हटंेगे
बाड़मेर, 03 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र या गरीब परिवार, उपभोक्ता राशन सामग्री लेने से वंचित नहीं रहे। शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर सचिवालय के एन.आई.सी. कक्ष में जिला रसद अधिकारियों एवं प्रबंधकों से वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी पारदर्शिता के साथ विभागीय मापदण्डों के अनुसार अपने कार्य को भलीभांति अंजाम देते हुए मुख्यालय से दिए गए निर्देशों की गम्भीरतापूर्वक पालना सुनिश्चित करे। 

ठाकुर ने कहा कि जिला रसद अधिकारी एवं प्रबंधक, खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम प्रत्येक माह राशन डीलर्स, गैस एजेंसी संचालक एवं पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ नियमित बैठक आयोजित कर स्थानीय स्तर पर ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कर उनको राहत दे। जहां कहीं अनियमितता की शिकायत मिले तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों का अटेचमेंट उचित रूप से नियमानुसार ही किया जाये एवं नई दुकानों का आवंटन का निर्णय जिला स्तर पर ही किया जाये। यदि बची हुई दुकानों के आवंटन के लिये साक्षात्कार शेष रहता है तो इसी माह में जिला स्तर पर ही कर लिया जाए। शासन सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंस में पोस मशीन से ट्रांजेक्शन एवं जिलेवार उचित मूल्य दुकानों के समानीकरण के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश में चल रहे ’’न्याय आपके द्वार’’ शिविरों में समुचित प्रक्रिया अपनाकर खाद्य सूची में पात्र व्यक्ति का नाम जोड़ने एवं अपात्र का नाम सूची से हटाये। उन्होंने निर्देश दिये कि इन शिविरों में विभाग से संबंधित अन्य सभी समस्याओं का समय पर निस्तारण करें। उन्होंने अन्नपूर्णा भण्डार योजना को प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए अन्नपूर्णा भण्डारों पर उत्पादों की दर सूची चस्पा करने, वितरण केन्द्र से सामान की समय पर आपूर्ति, रि-आर्डर एवं बकाया भुगतान पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त, निदेशक उपभोक्ता मामले एवं नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान पी.रमेश ने कहा है कि प्रदेश के हर जिले में बाट-माप के सत्यापन शिविरों का 2017-18 का प्लान बनाकर भिजवाये तथा पेट्रोल पम्पों पर अनाधिकृत रूप से चिप के उपयोग पर सतर्क रहकर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सभी जिला रसद अधिकारी एवं प्रबंधक सतत् रूप से संबंधित जिला कलक्टर से समन्वय स्थापित कर उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की प्रगति से अवगत करायें। श्री पी.रमेश ने कहा कि राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन 1800-180-6030 पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण की सीधी-सीधी जिम्मेदारी जिला रसद अधिकारी की है कि वे शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही निश्चित समयावधि में कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करें। उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव आकाश तोमर ने राष्ट्रीय खाद्य योजना (एनएफएसए-वाई) की सिडिंग को सभी जिलों में अच्छी स्थिति बताते हुए कहा कि यदि तीन माह तक लगातार उपभोक्ता राशन सामग्री नहीं लेता है तो ’’न्याय आपके द्वार’’ शिविरों में मजमे आममें सूची पढकर सुनाई जाये और तय प्रक्रिया अपनाकर ऐसे लोगों का नाम खाद्य सूची से हटा दिया जाये। उन्होंने प्रबन्धक, नागरिक आपूर्ति द्वारा किये गये परिवहन के टेण्डर्स की अद्यतन स्थिति, गेहूं, चीनी एवं केरासीन के समय पर उठाव एवं वितरण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।   


विशेष योग्यजन शिविर संबंधित वीडियो कांफ्रेसिंग सोमवार को

बाड़मेर, 03 जून। विशेष योग्यजन शिविरांे के संबंध मंे सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला मुख्यालय एवं ब्लाक स्तर पर अटल सेवा केन्द्रांे मंे आमुखीकरण प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमंे जन प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्रसिंह पूनिया ने बताया कि केन्द्र सरकार ने दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत निःशक्तता की श्रेणियों बढाकर 21 कर दिया है। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में विशेष योग्यजनो के सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए उनको चिन्हित करने का विशेष अभियान चलाकर उन्हे लाभान्वित किया जाना है। इसके लिए विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किये जाने है। उन्हांेने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर तीन चरणों मंे चिन्हीकरण, पंजीयन एवं प्रमाणीकरण एवं अंग, उपकरण  वितरण में संपादित होंगे। प्रथम चरण चिन्हीकरण एवं पंजीयन 01 जून से प्रारंभ हो चुका है। इसके तहत 24 सितंबर 2017 तक ई-मित्रांे एवं अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से विशेष योग्यजनोें का पंजीयन किया जाएगा। सहायक निदेशक पूनिया ने बताया कि 5 जून 2017 को प्रातः 10 बजे से 130 तक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए  जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर अटल सेवा केन्द्र में आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमंे जिले के विभागीय अधिकारियांे के साथ जन प्रतिनिधियांे जिला प्रमुख, विधायक, प्रधान, जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्यांे से संबंधित अटल सेवा केन्द्र मंे वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने लिया सरहदी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा

बाड़मेर, 3 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने शनिवार को सरहदी क्षेत्रों का भ्रमण कर पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम सहित विभागीय अधिकारी भी साथ थे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सर्व प्रथम सरहदी क्षेत्र गडरारोड एवं रामसर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने जल स्त्रोत पर पहुंच मौके के हालात जाने। उन्होने रामसर खुडाणी हैड वर्क्स का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होने टैंकरों के माध्यम से किये जा रहे पेयजल परिवहन का लोगों से फीड बैक लिया। इसके पश्चात् उन्होने गिराब हैड वर्क्स का जायजा लिया। यहां 5 टयुबवेल चालू तथा 2 टयुब वेल खराब पाए गए। उन्होने खराब 2 टयुब वेलों को अविलम्ब चालू करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सकें।
इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ने खलीफे की बावडी हैड वर्क्स तथा पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होने डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को खलीफे की बावडी में जीएसएस को अविलम्ब चालू करने के निर्देश दिए ताकि हैड वर्क्स पर सुचारू विद्युत आपूर्ति हो सकें। उन्होने गडरारोड हैड वर्क्स एवं पम्पिंग स्टेशन का जायजा लिया तथा क्षेत्र में टैंकरों द्वारा किये जा रहे पेयजल परिवहन का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होने सज्जन का पार में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं पाए जाने पर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को जल स्त्रोत पर विद्युत आपूर्ति दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने गागरिया, रामसर मे पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लोगों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होने क्षेत्र में पानी की उपलब्धता की भी जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उन्होने सरहदी क्षेत्रों में बीएसएफ चौकियों तथा आर्मी पोस्ट पर जवानों से संवाद किया तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होन खुडाणी, गिराब, खलीफे की बावडी, सज्जन का पार सहित विभिन्न स्थानों पर आर.ओ. प्लान्ट का भौतिक सत्यापन भी किया।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...