गुरुवार, 3 नवंबर 2022

अल्पसंख्यक छात्रवृति आवेदन के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर

बाड़मेर, 03 नवम्बर। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ गई अल्पसंख्यक प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, संस्था प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंक तालिका फीस की मुल रसीद, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साईज फाटो इत्यादि दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि जिले की सभी राजकीय, गैर राजकीय विद्यालय व महाविद्यालय ने एन. एस.पी पोर्टल पर केवाईसी नहीं करवाई है वो समय पर एन.एस.पी पोर्टल पर केवाईसी करवाना सुनिश्ति करें। ऑनलाईन आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए राजूराम 7976693002 मोबाईल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 5 नवम्बर को

बकाया राजस्व वादों एवं कामों की होगी विस्तृत समीक्षा

बाड़मेर, 03 नवम्बर। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 5 नवम्बर शनिवार को दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी कार्यो एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो पर समीक्षा की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रकाशचन्द अग्रवाल ने बताया कि उक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में राजस्व संबंघी निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को पूर्व एजेण्डा अनुसार पूर्ण तैयारी के साथ आवश्यक सूचनाओं सहित अपने अपने मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।  
-0-

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 5 नवम्बर को

बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 5 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभा कक्ष मंे आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विगत बैठक की कार्यवाही विवरण पर चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की कार्य योजना का अनुमोदन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इसके उपरांत सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जोधपुर डिस्काम, माध्यमिक, प्राथमिक एवं सर्व शिक्षा, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला परिषद की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को बैठक मंे निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...