सोमवार, 10 मई 2021

एम्बूलेंस संचालन का किराया निर्धारित, निर्धारित दरों से अधिक वसूली की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

 बाड़मेर, 10 मई। एम्बूलेंस वाहनों द्वारा रोगियों अथवा शवों को लाने ले जाने के लिए जिला परिवहन विभाग बाड़मेर द्वारा किराया राशि निर्धारित की गई है। साथ ही निर्धारित दरों से अधिक वसूली की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

निर्धारित एम्बूलेंस किराया
जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि प्रथम 10 किमी तक (आना जाना सम्मिलित) 500 रूपये किराया राशि एम्बूलेंस संचालन के लिए निर्धारित किया गया है। 10 किमी के पश्चात मारूती वेन, मार्शल, मैक्स इत्यादि श्रेणी के वाहनों में प्रति किमी 12.50 रूपये, टवेरा, इनोवा, बोलेरो, कुर्जर, रायनो इत्यादि में 14.50 रूपये तथा अन्य बड़े एम्बूलेंस या शव वाहनों में 17.50 रूपये निर्धारित किया गया है। उन्होनें बताया कि ए.सी. वाहन होने पर प्रति किमी 1 रूपये अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
उन्होनें बताया कि कोविउ मरीज एवं शव लाने ले जाने हेतु एम्बुलेंस चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपीई किट एवं सेनेटाईजेशन का व्यय 350 रूपये अतिरिक्त वसूल किया जा सकेगा। उन्होनें बताया कि एम्बूलेस तथा शव वाहनों का किराया दोनो तरफ देय होगा, अतः 10 किमी से अतिरिक्त चलने वाली दूरी को दोगुना करके कुल किमी की गणना की जाएगी।
उन्होनें बताया कि वाहन का रात्रि का अतिरिक्त किराया देय नहीं होगा। साथ ही धुलाई का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।
अधिक दर वसूली पर कन्ट्रोल रूम पर किया जा सकेगा सम्पर्क
जिला परिवहन अधिकारी बोहरा ने बताया कि निर्धारित दरों से अधिक वसूली की रोकथाम के लिए जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आमजन इस संबंध में दूरभाष नम्बर 7878288794 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है।
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 सोमवार को एक लाख से अधिक का वसूला जुर्माना

 बाड़मेर, 10 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को जिले में 767 व्यक्तियों से कुल 1,09,800 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 496 व्यक्तियों से 60200 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 7 व्यक्तियों से 4500 रूपये, बायतु में 13 व्यक्तियों से 2400 रूपये, चौहटन में 15 व्यक्तियों से 3100 रूपये, सेड़वा में 24 व्यक्तियों से 5600 रूपये, सिणधरी में 11 व्यक्तियों से 2000 रूपये, शिव में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, रामसर में 1 व्यक्ति से 500, बालोतरा में 111 व्यक्तियों से 17900 रूपये, गुडामालानी में 1 व्यक्ति से 500 रूपये, धोरीमन्ना में 4 व्यक्तियों से 1600 तथा सिवाना में 80 व्यक्तियों से 11100 को मिलाकर कुल 767 व्यक्तियों से 1,09,800 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 62515 व्यक्तियों से 1,09,69,876 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

जन भागीदारी के बिना कोरोना पर विजय संभव नहीं-चौधरी

 गांवों में बढ़ते संक्रमण पर मुख्यमंत्री की वीसी

बाड़मेर, 10 मई। राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण पर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आयोजित वीसी में जिला मुख्यालय पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भाग लिया। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं पदमाराम मेघवाल भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण को  महत्वपूर्ण बताया, साथ ही कहा कि ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम है, उन्हें अपने वैक्सीनेशन का खर्च स्वयं वहन करना चाहिए, ताकि किसी असाहय जरूरतमंद को उचित समय पर टीका उपलब्ध हो। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोविड महामारी के दौर में जन भागीदारी आवश्यक है, जिससे जितना संभव हो सहयोग करना चाहिए। उन्होनें कहा कि जन प्रतिनिधियों को भी सक्रियता से आमजन के सहयोग के लिए हरसंभव तैयार रहना चाहिए। कोरोना के विरूद्ध जंग आपसी समन्वय एवं सबसे सहयोग से ही जीती जा सकती है। उन्होने वैक्सीनेशन के कार्य को प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि सक्षम व्यक्तियों को वैक्सीनेशन का खर्च स्वयं वहन करना चाहिए, ताकि जरूरतमंद को वैक्सीन समय पर मिल सके।
उन्हानें सीएचसी स्तर पर बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन की बात कही। उन्होनें कहा कि 45 से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिन्होनें अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, उन्हे वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे। साथ ही वैक्सीनेशन के संबंध में प्रभावी प्रचार के माध्यम से जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाए। इस दौरान उन्होने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जिले में कोविड की स्थिति, सैम्पलिंग, ऑक्सीजन खपत, उपलब्ध संसाधन इत्यादि की समीक्षा करते हुए उपलब्ध सीमित संसाधनों के विवेकशील उपयोग के निर्देश दिए।
इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।  
-0-

जन अनुशासन पखवाड़े में लापरवाही बर्दाश्त नही उल्लंघन पर रविवार को 726 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही

 बाड़मेर, 10 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार को जिले में 726 व्यक्तियों से कुल 1,05,500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 514 व्यक्तियों से 65000 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्तियों से 600 रूपये, बायतु में 9 व्यक्तियों से 1200 रूपये, चौहटन में 15 व्यक्तियों से 1900 रूपये, सेड़वा में 24 व्यक्तियों से 5700 रूपये, सिणधरी में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, शिव में 9 व्यक्तियों से 3300 रूपये, बालोतरा में 59 व्यक्तियों से 11700 रूपये, गुडामालानी में 3 व्यक्तियों से 5400 रूपये, धोरीमन्ना में 9 व्यक्तियों से 1300 तथा सिवाना में 76 व्यक्तियों से 8900 को मिलाकर कुल 726 व्यक्तियों से 1,05,500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार तक 61466 व्यक्तियों से 1,08,60,076 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

जिले के प्रभारी वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई मंगलवार को बाड़मेर आएंगे

 कोविड प्रबन्धन के संबंध में बैठक लेंगे

बाड़मेर, 10 मई। जिले के प्रभारी वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग सुखराम विश्नोई अपनी एक दिवसीय यात्रा पर मंगलवार 11 मई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जिला मुख्यालय पर बैठक लेकर कोविड प्रबन्धन के संबंध में समीक्षा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई मंगलवार 11 मई को प्रातः 8 बजे सांचोर से प्रस्थान कर 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे। वे प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर कोविड प्रबन्धन के संबंध में समीक्षा बैठक लेने के बाद बाड़मेर से दोपहर 1 बजे बाड़मेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

सालासर एजेन्सी से ऑक्सीजन भरवाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

 बाड़मेर, 10 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बालोतरा उपखण्ड में प्राइवेट ऑक्सीजन प्लान्ट सालासर एजेन्सी से सिलेण्डर भरवाने हेतु पंचायत समिति बालोतरा के विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर अधिकारियों की राउण्ड द क्लॉक डयुटी लगाई गई है।

जारी आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उनके निर्देशन में कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

ग्राम स्तर पर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं - चौधरी

 सिणधरी एवं गिडा में कोविड केयर सेन्टर की शुरूआत


बाड़मेर, 10 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को सिणधरी स्थित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में तथा गिडा के सीनियर विद्यालय में कोविड केयर सेन्टर की शुरूआत की। साथ ही उन्होने बायतु के कोविड केयर सेंटर जाकर मरीजों की सुध ली।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने गिडा के राजकीय सीनियर विद्यालय में स्थापित 25 बेड के कोविड केयर सेंटर का चिकित्सक डॉ. सत्यनारायण से फीता कटवाकर उद्घाटन करवाया तथा यहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। गिडा में 20 सामान्य बेड एवं 5 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के साथ समस्त आवश्यक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। गिडा कोविड केयर सेंटर के विकास के लिए राजस्व मंत्री चोधरी ने 5 लाख रूपये विधायक कोष से तथा 5 लाख अपनी निजी आय सक सहयोग की घोषणा की। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेन्टर मे मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर राहत पहुंचाई जाए। उन्होने यहां ऑक्सीजन, रेमडीसिविर इंजेक्शन समेत आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की उपलब्धता आदि समीक्षा की तथा समुचित व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि राजस्व मंत्री चौधरी के प्रयासों से बायतु क्षेत्र में बायतु एवं सांभरा के बाद अब गिडा में भी कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की गई है।
राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को सिणधरी में स्थापित कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया तथा उन्होेनें उपलब्ध संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि यहां कार्यरत चिकित्सा कार्मिकों को पूर्ण सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होनें सेनेटाईजेशन तथा मास्क के आवश्यक उपयोग के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड महामारी के दौर में जनसहयोग अत्यावश्यक है। उन्होने किसी भी जरूरतमंद के ईलाज में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने की सलाह दी।
उन्होनें कोविड की गंभीर स्थिति को देखते हुए बायतु के राजकीय महाविद्यालय में स्थापित कोविड केयर सेंटर का भी अवलोकन किया। उन्होनें यहां के मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सा अधिकारियों को ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें यहां भर्ती मरीजों के परिजनों के घर आने जाने में लॉकडाउन के चलते आ रही परेशानी को देखते हुए इनके कार्ड बनाने के निर्देश दिए है, ताकि इन लोगो को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बायतु के कोविड केयर सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें से 30 बेड ऑक्सीजन एवं अन्य पूर्ण सुविधाओं युक्त तैयार किए गए है।
उन्होनें कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए राज्य की संवेदनशील सरकार सक्रियता से हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होने कोविड से इस जंग में आमजन की सहभागीता की बात करते हुए कहा कि आमजन के सहयोग से ही कोविड का प्रभावी रोकथाम संभव है। उन्होने आमजन से राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पूर्ण पालन करने का आह्वान किया।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, गिडा प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पूर्व उप प्रधान टीकमाराम, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कार्यरत वोलन्टीयर्स भी उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...