शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

पाक विस्थापित गुलजी को मिली भारतीय नागरिकता

बाड़मेर, 01 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाले पाक विस्थापित गुलजी को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई, उन्हें शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण किया।

जिला कलक्टर कार्यालय में शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने पाक विस्थापित गुलजी पुत्र लाछो जी निवासी गांधी नगर बाड़मेर को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले गुलजी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे।
-0-





कॉनिस्टेबिल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा 02 जुलाई को

बाड़मेर, 01 जुलाई। कॉनिस्टेबिल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा शनिवार 02 जुलाई, 2022 को प्रातः 8 से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था की दृष्टि से इन्टरनेट की सुविधा सुचारू रूप से संचालित नहीं है, जिसके कारण कई अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का प्रिन्टआउट लेने में असुविधा हो सकती है। उन्होने अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु अधिकारियों को अपने सभी कार्यालयों को सूचित करने के निर्देश दिए है कि यदि कोई अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने व उसकी प्रति का प्रिन्ट लेने का अनुरोध करें तो उसे सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जावें।
-0-

बुनकरों को पुरस्कार हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक

बाबूलाल के पट्टू को मिला प्रथम पुरस्कार

बाड़मेर, 01 जुलाई। बुनकरों को पुरस्कार हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक हरीश कुमार व्यास, पुरस्कृत बुनकर गोविन्द मेगवाल भी उपस्थित रहे।
इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा समस्त प्रविष्टियों के उत्पादों का अवलोकन कर सर्व सम्मति से सुरते की ढाणी, धनाऊ निवासी बुनकर बाबूलाल के पट्टू का प्रथम पुरस्कार, सांगनसेरी आटी निवासी श्रीमती हउआ देवी के ऊनी पट्टू का द्वितीय पुरस्कार, सुरते की ढाणी धनाऊ निवासी प्रेमाराम के स्टॉल (ट्वाल) का तृतीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया। साथ ही सुरते की ढाणी धनाऊ निवासी भोमाराम के कोट (बन्डी) एवं जुनी आटी निवासी श्रीमती कमलादेवी के तौलिया का सांत्वना पुरस्कार हेतु चयन किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबन्धक हरीश कुमार व्यास ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के संबंध में बुनकर सहकारी समितियों एवं स्वतन्त्र बुनकरों को सूचित कर प्रचार प्रसार किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बुनकर सहकारी समितियों की कोई प्रविष्टि प्राप्त नहीं हुई जबकि स्वतन्त्र बुनकरों की कुल 9 प्रविष्टियां प्राप्त हुई।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...