शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

पटाखों के प्रयोग पर रहेगी पाबंदी आतिशबाजी पर लगेगा दो हजार का जुर्माना

 बाड़मेर, 13 नवम्बर। राज्य में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य एवं श्वसन रोगों से पीड़ित नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ राज्य सरकार द्वारा आतिशबाजी पर प्रतिबन्ध लागू किया गया है। पटाखों के विक्रय पर दस हजार रूपए तथा उपयोग पर दो हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत किसी भी दुकानदार द्वारा किसी भी प्रकार की आतिशबाजी अथवा पटाखा विक्रय करने पर दस हजार रूपये तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की आतिशबाजी या पटाखा उपयोग करते हुए पाये जाने अथवा उसको जलाने की अनुमति देते हुए पाये जाने पर दो हजार रूपये का जुर्माना किया जा सकेगा।
-0-


दीपावली पर्व कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ मनाए-मीणा

 दीपावली त्यौहार पर हर्ष व उल्लास के साथ कोरोना एडवाइजरी पर विशेष ध्यान


बाड़मेर, 13 नवम्बर। दीपावली पर्व को हर्ष उल्लास के साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ मनाये। दीपावली त्यौहार पर आनंद उमंग के साथ मास्क का विषेष ध्यान रखे। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को जिले के आम जन से अपील करते हुये ये बात कही।
      जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पटाखों के विक्रय एवं इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होने कहा कि कोरोना को लेकर विशेषज्ञों की राय है कि सर्दी के बढने के साथ ही इसका प्रभाव पहले से अधिक बढ सकता है। साथ ही पटाखों से होने वाले प्रदूषण के कारण इसका खतरा और भी बढ जाता है। ऐसे मे आम जन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये सभी की जिम्मेदारी है कि त्यौहार के दौरान पटाखों का इस्तेमाल नही करेंगे तथा किसी को भी नही करने देंगे। उन्होने कहा कि रोशनी के इस पर्व पर पटाखों से परहेज करे तथा प्रदूषण के कारण कोरोना के बढते खतरे को कम करने मे सहयोग करे। वर्तमान मे मास्क ही वेक्सीन है। उन्होने आम जन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना के प्रति राज्य भर मे चलाये जा रहे इस जन आंदोलन में सहयोग करे। इसके साथ ही दीपावली के पर्व पर बाजार मे खरीददारी के समय निकलते समय एवं त्यौहार के दौरान मास्क का अवश्य प्रयोग करे। उन्होने कहा कि आमजन इस पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने मे भी पुलिस एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे। 
मिट्टी के दीये व अन्य सामग्री विक्र्रेताओं से कुछ सामग्री खरीदे
      जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि पिछले कुछ समय से लॉक डाउन के बाद  छोटे स्तर के व्यापारी जैसे मिट्टी के दीये बनाने वाले तथा अन्य स्थानीय सामग्री विक्रेता आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे है । ऐसे मे उन्होने आम जन से आग्रह किया कि वे छोटे दीये, मोमबत्ती तथा अन्य छोटी सजावटी सामग्री विक्रेताओं से भी कुछ न कुछ अवश्य खरीदे । इससे उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी । उन्होने कहा कि हमारे इस कार्य से छोटे स्तर पर सामग्री का निर्माण करने वाले इन परिवारों को रोजगार मिलने के साथ आर्थिक मदद होगी तथा उन्हे संकट के इस दौर में सम्बल मिलेंगा। 
    उन्होने बाड़मेर के आम जन को कारेना महामारी के दौरान पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना के लिये धन्यवाद भी दिया । उन्होने कहा कि जनता के भरपूर सहयोग के कारण ही  जिले मे स्थिति नियंत्रण में है। उन्होने एक बार पुनः बाड़मेर की जनता को कोरोना एडवाइजरी के तहत बार बार हाथ धोने, मास्क का लगातार प्रयोग करने तथा समुचित  दूरी बनाये रखते हुये रोशनी के इस पर्व पर त्यौहार का भरपूर आनंद लेने की बात कही।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...