मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

पुलवामा हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बाड़मेर, 14 फरवरी। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफीले पर आतंकवादियों द्वारा हमलें में 40 जवान शहीद हो गये थे, इस पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर द्वारा काला दिवस के उपलक्ष्य में समस्त स्टाफ एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा मौन धारण कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय परिवार द्वारा हमलें में शहीद हुए जवानों की शहादत को देश हमेशा याद करेगा। उन्होंने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमारे देश के जवानों पर आंतकियों ने कायरतापूर्ण हमला किया था, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।
-0-

पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक 15 फरवरी को

बाड़मेर, 14 फरवरी। पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक बुधवार 15 फरवरी को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।

सदस्य सचिव पशु क्रूरता निवारण समिति एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनय मोहन खत्री ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में विगत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालना पर चर्चा एवं समिति हेतु नए सदस्यों का मनोनयन किया जाएगा साथ ही भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड, हरिसाणा द्वारा प्रसारित ‘‘मेमोरंडम ऑफ सोसाइटी एंड बायलॉ ऑफ सोसाइटी’’ के द्वारा जारी नवीन विधान का पुनः अनुमोदन तथा राज्य स्तरीय पशु मेला तिलवाड़ा में पशु परिवहन पर चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा प्रबंधकारिणी की बैठक 15 फरवरी को

बाड़मेर, 14 फरवरी। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा वर्ष 2023 की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनय मोहन खत्री ने बताया कि कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में मेले की तिथियों का निर्धारण, उप समितियों का गठन, कानून व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, जल एवं विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, राशन एवं चारा व्यवस्था समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

परिवहन विभाग ने शुरु की एमनेस्टी योजना

पुराने बकाया कर पर ब्याज व पेनल्टी में शत प्रतिशत छूट एवं ई-रवान्ना में मिलेगी छूट

बाड़मेर, 14 फरवरी। राजस्थान सरकार परिवहन एवं रोड़ सेफ्टी विभाग के आदेशानुसार वाहन स्वामियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से ऐमनेस्टी योजना शुरु की है।
जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत वाहनों पर 31 दिसम्बर 2022 तक के बकाया कर जमा कराने पर उस पर लगने वाले ब्याज एवं पेनल्टी पर शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। साथ ही इस योजना में ऐसे वाहन भी शामिल किए गए है जो कि किन्ही कारणों वश नष्ट अथवा खुर्द बुर्द हो चुके हो, उसके निस्तारण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ परिवहन कार्यालय में आवेदन करने पर वाहन के नष्ट होने की तिथि का निर्धारण करते हुए निर्धारण तिथि के बाद का कर एवं ब्याज व पेनल्टी पर शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार परिवहन एवं रोड़ सेफ्टी विभाग के आदेशानुसार खनन विभाग द्वारा प्राप्त ई-रवान्ना के निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा एमनेस्टी योजना लाई गई है। इस योजना के अन्तर्गत 31 जनवरी 2023 तक भारवाहनों के खनन विभाग से प्राप्त ई-रवान्ना पर 95 प्रतिशत की छूट की गई। इसके साथ ही ट्रैक्टर पर बकाया ई-रवान्ना के निस्तारण हेतु एक मुश्त राशि 7500 रूपये जमा करवाने पर सभी ई-स्वान्ना का निस्तारण किया जा सकेगा। इस योजना की विस्तृत जानकारी हेतू कार्यालय में कार्यालय समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

बाड़मेर में आरोग्य पखवाड़े का हुआ आगाज

प्रथम दिन 11 बच्चों को सर्जरी के लिए किया गया रेफर

30 दिव्यांगजन को उपकरण किये वितरण
बाड़मेर, 14 फरवरी। जिला कलेक्टर बाड़मेर के निर्देशानुसार निरोगी बाड़मेर अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी व मदरसों के कुल 7.7 लाख बच्चों की स्क्रीनिंग की गई है। बच्चों के उपचार के लिए निरोगी बाड़मेर के अंतर्गत विशेष शिविर लगाकर किया जा रहा है उपचार। बाड़मेर जिला प्रशासन का नवाचार।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि बाड़मेर में कुल 770000 बच्चों की प्री-स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के दौरान बच्चों में जन्मजात विकृति क्लेफ्ट लिप, क्लेफ्ट पेलेट, हदय में छेद, आंखों, त्वचा, दांत, कान रोग, बोलने, सुनने आदि अन्य बीमारियां मिली है। जिसमें रेफर कुल 19569 के उपचार हेतु जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार से विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। जिसमें आरोग्य पखवाड़ा के अंतर्गत 11 बच्चों को जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा हरी झंडी दिखाकर सर्जरी के लिए रेफर किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत कई गतिविधियां संचालित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मिशन निरोगी राजस्थान के अन्तर्गत 16, 17, एवं 18 फरवरी 2023 को दिव्यांगजन हेतु खुशी केम्प भी लगाये जायेगे। जिसके अन्तर्गत कुल 3746 बच्चों में से वंचित दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट बनाये जायेगें एवं उपकरण आदि से लाभान्वित किया जायेगा। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर चिरायु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत कुल 720000 स्क्रीन बच्चों में से रेफर हुये 19669 बच्चों का उपचार करवाया जायेगा। इन केम्पों में चिन्हित लोगों को दन्त, दृष्टि आदि सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी तथा जरुरतमंद बच्चों को चश्में वितरित किये जायेंगे एवं जिनके दन्त शल्य चिकित्सा होनी है उन्हें राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं बालोतरा में डेन्टल डिलाईट पखवाडे़ के अन्तर्गत शल्य चिकित्सा उपलब्घ करवाई जायेगी। इसी क्रम में चयनित अन्य बीमारियां कुपोषण, रक्त की कमी आदि का उपचार भी अभियान के अन्तर्गत किया जायेगा।
-0-

फेस रिकाग्नेशन के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन के लिए मोबाइल एप लान्च

यह सुविधा प्रदान करने वाला राजस्थान भारत भर में पहला राज्य है

लगभग 94 लाख पेंशनर्स को मिलेगी सुविधा
बाड़मेर,14 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने आज सोमवार को अम्बेडकर भवन, जयपुर स्थित सभागार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को घर बैठे वार्षिक सत्यापन किए जाने के लिए RAJSSP मोबाइल एप को लाॅन्च किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए यह सुविधा प्रदान करने वाला राजस्थान भारत भर में पहला राज्य हैं। इससे लगभग 94 लाख पेंशनर्स को यह सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि इस एप्प के माध्यम से किसी भी एन्ड्राइड फोन के द्वारा पेंशनर द्वारा घर बैठे ही वार्षिक सत्यापन किया जा सकता है। इसके लिए पेंशनर को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही यह सुविधा निःशुल्क है।
उन्होंने बताया कि एप्प के माध्यम से लाभार्थियों के आधार डाटा आधारित Face recognition तकनीक का प्रयोग करते हुए पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन किया जाएगा। अभी प्रथम चरण में इसमें पेंशनर्स को घर बैठे मोबाइल ऐप के माध्यम से वार्षिक सत्यापन की सुविधा प्रदान की गई है। साथ में वह अपनी एलिजिबिलिटी भी देख सकता है और अपना पेंशन लेजर भी। इसके बाद द्वितीय चरण में इसमें घर से ही आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला कलेक्टर ने एप की जानकारी देते हुए बताया कि RAJSSP मोबाइल एप्प के साथ-साथ Face RD App को किसी भी एन्ड्राइड मोबाइल पर इन्स्टाल करना होगा। इसके माध्यम से सर्वप्रथम मोबाइल धारक को स्वयं का मोबाइल नम्बर एन्टर कर ओ.टी.पी. प्राप्त कर मोबाइल को सत्यापित करना होगा। इसके उपरान्त पेंशनर का पीपीओ नम्बर एन्टर करना होगा, इसके पश्चात् पेंशनर का नाम, पिता/पति का नाम, योजना का नाम, आधार नम्बर आदि प्रदर्शित होगा। Face Capture पर क्लिक करने के उपरान्त मोबाइल के आगे अथवा पीछे वाले कैमरे के द्वारा पेंशनर का लाइव फोटो कैप्चर करना होगा। फोटो कैप्चर करते समय पेंशनर को स्वयं की आंखे टिमटिमानी होगी।
उन्होंने कहा कि आधार पोर्टल से पेंशनर का फोटो सत्यापित होने के उपरान्त पेंशनर के वार्षिक भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है। इस सम्पूर्ण कार्य में एक मिनिट से भी कम समय लगता है। पेंशनर के अत्यधिक वृद्ध होने अथवा मोतियाबिन्द का आपरेशन करवा चुके पेंशनर्स के इस एप्प के माध्यम से सत्यापन के कुछ अधिक समय लग सकता है। यह मोबाइल एप एन.आई.सी., सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा आधार पोर्टल के सहयोग से विकसित किया गया है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने  बताया कि बाड़मेर जिले में कुल पंजीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी 368181 है, जिसमे से 250813 लोगों द्वारा अपनी पेन्शन का वार्षिक भोतिक सत्यापन करा लिया गया है, शेष 117368 का सत्यापन होना बाकी है। जिला कलेक्टर ने पंजीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से अपील कि वे सभी इन सेवाओं का प्रयोग करते हुए अपना सत्यापन करावे ताकि योजनानुसार पेंशन लाभ  भविष्य में नियमित रूप से मिल सके।
-0-

एक दिवसीय केरियर परामर्श कार्यशाला का हुआ आयोजन

भारत की आत्मा गांवों में बसती है, इसलिए ग्रामोत्थान अतिआवश्यक - एडीएम राजपुरोहित

बाड़मेर, 14 फरवरी। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय केरियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद बाड़मेर के सभागार में किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने कहा कि युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपनी क्षमताओं को पहचानना चाहिए। भारत की आत्मा गांवों में बसती है, इसलिए ग्रामोत्थान अतिआवश्यक है। आज के समय में ज्यादातर कार्य ऑनलाईन किये जा रहे। हमें ऑनलाईन कार्यों व योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। समय का सदुपयोग करें तथा क्या पढ़ना है, कितना पढ़ना है तथा कैसे पढ़ना है, यह अवश्य निर्धारित करें।
कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षु आईएएस व रामसर एसडीएम निर्वति सोमनाथ ने कहा कि अनुशासन जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। युवाओं को जिज्ञासु बनकर जुनून व अनुशासन के साथ जनजागरूकता व जनसहयोग से समाज की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना चाहिए। प्रतियोगाी प्ररीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को एकाग्रता तथा निरन्तर अभ्यास से कठिन परिश्रम करना चाहिए। भारत की आत्मा गांवों में बसती है, इसलिए ग्रामोत्थान अतिआवश्यक है। हम सभी को मिलकर आत्महत्या, बालविवाह, दहेज, नशा जैसी कुरितियों के खिलाफ आवज बुलंद करनी चाहिए।
इस दौरान अजीम प्रेमजी फांउडेशन के शारिया अली व संदीप चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी जागरूक नागरिकों का यह फर्ज बनता है कि हम सभी प्रत्यैक कार्य मिलजुलकर करें। खानपान, रहन-सहन की दैनिक गतिविधियों मंें स्वच्छता को अपनायें। जातीय आधारित भेदभाव से बचे तथा सभी के साथ सम्मान व्यवहार करें।
कार्यक्रम में राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रंशात जोशी, एकशन एड के जिला कॉर्डिनेटर विकास सिंह, सूचना मंत्रालय से के.आर. सोनी ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार रखकर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने अतिथियों का स्वागत किया तथा लेखाधिकारी घेवरचंद प्रजापति ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल धनाऊ के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने किया। इस अवसर पर एनवाईसी जसवंतसिंह, बिरबल नेहरा, गणेश कुमावत, सुरेश पोटलिया, भैराराम, राहुल कुमार, खुमाणंिसह, बाबुडीकुमारी, गोमती, रामकुमार एवं सोनाराम चौधरी आदि मौजूद रहे।
-0-





महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग

काउंसलिंग में 127 अभियार्थियो ने लिया भाग

बाड़मेर 14 फरवरी। जिले में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुरूप सत्र 2022-23 के लिए प्रशिक्षण के लिए काउन्सलिंग स्वास्थ्य भवन परिसर बाड़मेर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.एस. गजराज के निर्देशन में गठित टीम उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचंद दीपन, नर्सिंग अधिक्षक एएनम ट्रेनिंग सेंटर बालोतरा मदनलाल जीनगर, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, वरिष्ठ सहायक प्रकाश माली, प्रकाश भाटी, कनिष्ठ सहायक धनपत चारण, जयप्रकाश सोनी, प्रकाशचंद द्वारा किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.एस. गजराज ने बताया कि काउन्सलिंग के लिए श्रेणीवार कटऑफ जारी की गई है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 91, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 89-80 अनुसूचित जाति के लिए 87 अनुसूचित जनजाति के लिए 84, एमबीसी 87, ईडब्लुएस 82.80 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 63.80 आशा सहयोगिनी के लिए 61.80 विधवा एवं तलाकशुदा के लिए 71.40 एवं विकलांग के लिए 49.80, कट-ऑफ मार्कस निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रथम काउन्सलिंग में वर्गानुसार कट-ऑफ मार्कस रखने वाले पात्र अभ्यर्थी मय अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रअंक तालिका सहित उपस्थित हुए। काउन्सलिंग में 5 गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचंद दीपन ने कहा की एएनएम् प्रशिक्षण केन्द्र बालोतरा में कुल 45 सिट है जिन पर एएनएम् हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा, एएनएम प्रशिक्षण सयोंजनकर्ता धनपत चारण वरिष्ठ सहायक ने बताया की काउंसलिंग हेतु कुल 264 अभियार्थियो को बुलाया गया था, जिसमे से 127 अभियार्थियो द्वारा काउंसलिंग में भाग लिया गया। जिला आशा समन्वयक रकेश भाटी ने बताया कि आशा सहयोगिनी को भी एएनएम प्रशिक्षण हेतु आशा प्रशिक्षण मॉड्युल 6 व 7 के चतुर्थ तक प्रशिक्षित कार्यरत होने का प्रमाण पत्र काउन्सलिंग के दौरान प्रस्तुत करने पर ही पात्र माना जायेगा।
-0-





मीजल्स-रूबेला बीमारी के उन्मूलन हेतु कलेक्टर लोकबंधु का नवाचार

राजस्थान में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान करने वाला बाडमेर प्रथम जिला होगा

बाड़मेर 14 फरवरी। बाडमेर में यह बीमारी ओरी अथवा छोटी माता के नाम से जानी जाती है। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अनेक जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जा रहे है। इन टीको के कारण क्रमशः 2014-2015 में पोलियो एवं मेटरनल एवं नियोनेटल टिटनेस का उन्मूलन किया जा चुका है। इस वर्ष दिसम्बर 2023 तक सरकार ने खसरा रूबेला बीमारी को खत्म करने हेतु संकल्प लिया है।
राज्य स्तर से प्राप्त आंकड़ो एवं सर्वे के अनुसार लगभग 72757 बच्चें जो एम.आर. के 1 अथवा 2 टीकों से वंचित है। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने निरोगी राजस्थान बैनर तले इन 9 माह से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को एम.आर. के दोनो टीके लगाने के लिए एक विशेष अभियान का आगाज किया है। 13 से 18 फरवरी 2023 तक एक सप्ताह का यह अभियान बाडमेर जिले के प्रत्येक गांव में, जिले की सभी ए.एन.एम. व आशा मिलकर सभी गांवों में छूटे हुए बच्चों को टीके लगायेंगी। राजस्थान में इस तरह का टीकाकरण अभियान करने वाला बाडमेर प्रथम जिला होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां सी.एम.एच.ओ. डॉ. चन्द्रशेखर गजराज के दिशा-निर्देशों में 01 फरवरी 2023 से ही शुरूआत कर ली थी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह पिछले एक सप्ताह से इस अभियान की माईक्रोप्लान, टीके की उपलब्धता एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का मोर्चा संभाले हुए है। सोमवार 13 फरवरी को सभी उप केन्द्रों में लगभग 3487 छूटे हुए बच्चो को चिन्हित कर ए.एन.एम. द्वारा टीकाकरण से लाभान्वित किया गया। इस अभियान के औचक निरीक्षण एवं आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए आर.सी.एच.ओ. डॉ. सिंह ने स्वंय फिल्ड में जाकर पी.एच.सी. अराबा एंव पी.एच.सी. सरवडी का निरीक्षण किया। इनके अलावा जिला स्तर से डॉ. गजराज, डॉ. पी.सी.दीपन, सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बी.पी.एम. एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा मोनिटरिंग की जा रही है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा आर.सी.एच.ओ. डॉ. सिंह एवं डबल्यू.एच.ओ. के डॉ. पंकज सुथार द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर की गयी है।
-0-







मेडिकल अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चो को मिले मोबाइल और उपकरण

बाड़मेर, 14 फरवरी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के समावेशित प्रकोष्ठ अन्तर्गत जिले के राजकीय विद्यालयों में गत वर्ष में अध्ययनरत चयनित बालक-बालिकाओं को उनके योग्य उपकरण वितरण कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालगोदाम रोड़ बाड़मेर में जिला कलेक्टर लोकबन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने आगन्तुक बालक बालिकाओं को श्रवण मशीन, टाªई साइकिल, मोबाईल फोन आदि उपकरण विद्यार्थियों को वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने पात्र बालक बालिकाओं को इस अभियान से अधिकाधिक लाभ लेने के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं चिकित्सा विभाग की अन्य योजनाऐ जैसे चिरंजीवी योजना तथा आगामी दिनों मे चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले शिविरों तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में होने वाले मेडिकल कैम्प के बारे में बताते हुए अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
चिकित्सा विभाग की स्क्रीनिग के दौरान इन योजनाओं से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थी जिन्हें आगे के ईलाज के लिए जोधपुर के लिए रेफर किये गया था। उन्हे 108 एम्बुलेन्स के द्वारा जोधपुर के लिए जिला कलक्टर लोकबन्धु द्वारा हरी झण्डी बताकर रवाना किया गया। जिला कलेक्टर ने रेफर होने वाले बच्चो को चाकलेट खिलाकर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की शुभकामना दी। लाभान्वित होने वाले बच्चो ने जिला कलेक्टर को अपने हाथो से बनाई कृतिया भेंट की एवं जिला कलेक्टर ने उनकी इस खूबी की प्रशंसा की।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अधिकारी तनुराम ने बताया कि इस दौरान जिले के लगभग 50 बच्चो को मोबाईल फोन एवं अन्य उपकरण दिये गये। शेष बालक बालिकाओं को इस वर्ष आयोजित मेडिकल असेसमेन्ट शिविर जो कि 16 फरवरी को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में, 17 फरवरी को राउमावि गुडामालानी एवं 18 फरवरी को पंचायत समिति परिसर बालोतरा में आयोजित होगा जिसमें वितरित किये जायेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, परियोजना अधिकारी जयप्रकाश व्यास, कार्यक्रम अधिकारी सत्यदेव सोनी तथा चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी आज रहेगे जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 14 फरवरी। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी बुधवार 15 फरवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी बुधवार 15 फरवरी को प्रातः 10 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर 11 बजे बायतु में ग्राम काकड़ों की ढाणी में आयोजित सामाजिक समारोह में शिरकत करेगें। वे सांय 6 बजे बायतु से प्रस्थान कर सांय 7 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा रात्रि 10 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...