सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

जिला प्रशासन का नवाचार, किया पोस्टर का विमोचन

7.7 लाख बच्चों की स्वास्थ्य जांच हुई, विशेष अभियान से होगा उपचार

बाड़मेर, 13 फरवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि बाड़मेर में कुल 770000 बच्चों की प्री-स्की्रनिंग की गई। स्क्रीनिंग के दौरान बच्चों में जन्मजात विकृति क्लेफ्ट लिप, क्लेफ्ट पेलेट, हदय में छेद, आंखों, त्वचा, दांत, कान रोग, बोलने, सुनने आदि अन्य बीमारियां मिली है। जिसमें रेफर कुल 19569 के उपचार हेतु जिला प्रशासन द्वारा 14 फरवरी से विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें कई गतिविधियां संचालित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मिशन निरोगी राजस्थान के अन्तर्गत 16, 17, एवं 18 फरवरी 2023 को दिव्यांगजन हेतु खुशी केम्प लगाये जायेगे। जिसमें अन्तर्गत कुल 3746 बच्चों में से वंचित दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट बनाये जायेगें एवं उपकरण आदि से लाभान्वित किया जायेगा। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर चिरायु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत कुल 720000 स्क्रीन बच्चों में से रेफर हुये लगभग बीस हजार बच्चों का उपचार करवाया जायेगा इन केम्पों में चिन्हित लोगों को दन्त, दृष्टि आदि सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी एवं जरुरतमंद बच्चों को चश्में वितरित किये जायेंगे एवं जिनके दन्त शल्य चिकित्सा होनी है उन्हें राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं बालोतरा में डेन्टल डिलाईट पखवाडे़ के अन्तर्गत शल्य चिकित्सा उपलब्घ करवाई जायेगी।
इसी क्रम में चयनित कुल 326 जन्मजात विकृति के बच्चों के उपचार हेतु आरोग्य पखवाडा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बच्चों को सर्जरी हेतु उच्च संस्थानों पर भिजवाया जायेगा। अन्य बीमारियां कुपोषण, रक्त की कमी आदि का उपचार भी अभियान के अन्तर्गत किया जायेगा।
-0-

जिला स्तरीय समीति की बैठक में एमडीएम की समीक्षा

निरोगी बाड़मेर अभियान के तहत आरोग्य पखवाड़ा मनाया जाएगा

बाड़मेर, 13 फरवरी। राष्ट्रीय पोषाहार योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार सायं जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा आरोग्य पखवाड़ा, बिहंसना सप्ताह, चिरायु उपचार शिविर का पोस्टर विमोचन करते हुए निरोगी राजस्थान के अभियान के तहत चलाये जा रहे निरोगी बाड़मेर अभियान में चिन्हित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की बात कही।
निरोगी बाड़मेर के तहत 16 से 28 फरवरी तक आरोग्य पखवाड़ा चलाया जाएगा जिसके तहत चिन्हित जन्मजात विकृति के बच्चों की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सर्जरी की जाएगी तथा बिहंसना सप्ताह के अन्तर्गत आगामी सात दिवस के अन्दर दन्त रोगों से ग्रसित बच्चों की शल्य चिकित्सा द्वारा उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही 16 फरवरी से चिरायु उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके अन्तर्गत चिन्हित बच्चों का स्वास्थ्य उपचार किया जाएगा।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि विद्यालय में पढ रहे दिव्यागजनों को खुशी कैम्प के तहत उपकरण वितरण एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र दिये जाएगें। इस कैम्प का आयोजन शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के सामुहिक प्रयासों से किया जाएगा।
इस अवसर पर मिशन स्वस्थ्य टाबरियों के तहत ओरी रोग को समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने की बात कही। यह रोग विटामिन ए की कमी से होता है जिसके दुष्प्रभाव से निमोनिया एवं आंखों में अन्धापन आ सकता है। इसके बचाव हेतु नौ माह से पांच साल तक के बच्चों का विशेष अभियान चलाकर टिकाकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विद्यालय में बच्चों के सिखने की स्थिति में सुधार लाने हेतु सभी शिक्षकों को अपने शिक्षण कार्य में प्रभावी रूप से शिक्षण विधियों में परिवर्तन की बात कही तथा मिशन सुरक्षा चक्र के तहत सभी बच्चों को समय पर आयरन की गोलिया देने के निर्देश दिये एवं शालादर्पण पर नियमित रूप से प्रविष्टि करने को कहा। मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत अध्यापकों को सभी बच्चों के यूनिफॉर्म में विद्यालय आने के लिए पाबन्द करने को कहा।
इस दौरान प्रशिक्षु निवृत अवध सोमनाथ ने सभी विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा और महापुरुष दर्शन सभा द्वारा उनके विचारो से लाभान्वित करने हेतु नवाचार प्रारंभ करने को कहा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-








गांव और गरीब राज्य सरकार की नीतियों का मुख्य आधार - शर्मा

 जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का समापन

सोशल मीडिया के दौर में सूचनाओं की प्रमाणिकता जरूरी - लोक बंधु
बाड़मेर, 13 फरवरी। शांति एवं अहिंसा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में हुआ। इसका आयोजन शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ बाड़मेर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, बाड़मेर एवं जिला प्रशासन बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा ने बताया महात्मा गांधी ने सत्य को जिया जिसकी जानकारी हमें उनके विचारधाराओं से मिलती है। महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना प्रबंध के दौरान गांधीजी के विचारधारा से प्रभावित होकर कोरोना महामारी में सफलता प्राप्त की।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोशल मीडिया के जमाने में प्राप्त सूचनाओं को स्वविवेक के आधार पर जांचने को कहा। उन्होंने बताया कि शांति एवं अहिंसा विभाग की स्थापना करने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जिसका उद्देश्य गांधी विचारों का प्रचार करना है। इसके साथ बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में गांधी दर्शन को देखा जा सकता है, राज्य सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी के विभिन्न सत्याग्रह की चर्चा करते हुए बताया कि जहां कई देश आजादी के लिए हिंसा का सहारा ले रहे थे वही महात्मा गांधी अहिंसा और सत्य का मार्ग बताया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने गांधी जी के सत्य ही ईश्वर के सिद्धान्त को लोगो तक पहुंचाया। सत्य, अहिंसा व ग्राम स्वरोजगार के सिद्धान्तों के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने पंचायती राज व विकास की अवधारणा को गांधी की देन बताया। स्वच्छ भारत अभियान एवं प्रत्येक घर शौचालय गांधी विचारधारा से प्रेरित है।
इस दौरान प्रशिक्षु आई ए एस निवृति अवध सोमनाथ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रेरित बताया तथा देश को बदलने में जनसहभागिता का महत्व को बताया।
  वही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोज ठाकरे ने महात्मा गांधी के विचारों को विश्व पटल पर रखते हुए बताया कि पुरा विश्व गांधी के विचारधाराओं का ऋणी है तथा नमक सत्याग्रह पर चर्चा करते हुए आत्मबल की ताकत को बड़ा बताया। उन्होंने कहा कि समाज हमारा सम्मान करे इसके लिए हमें ही ऐसे समाज को निर्माण करना होगा। जिसमें सभी नागरिक एक दूसरे का सम्मान करें। हमें ईमानदार समाज की शुरूआत स्वयं से करनी होगी। गांधी जी ने महिलाओं के उत्थान हेतु विशेष प्रयास किये उनका विचार था कि उन्नत समाज का निर्माण महिला उत्थान से ही सम्भव है।
इस अवसर पर रा.उ.मा.वि. स्टेशन रोड़ की बालिकाओं द्वारा गांधी भजन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने कहा कि हिंसा को हिंसा से नहीं जीता जा सकता, हिंसा से कभी कोई मार्ग नहीं मिलता। उन्होंने साईबर अपराध से सुरक्षा के उपाय बताने के साथ सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु एक जन आन्दोलन चलाने को कहा।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सहायक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भगवानदास बारूपाल ने महिला सशक्तिकरण एवं गांधी दर्शन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महिलाओं की स्थिति के सुधार में महात्मा गांधी के विचारों का महत्वपूर्ण योगदान है। महात्मा गांधी ने मातृत्व शक्ति को पहचाना और उसे सशक्त बनाने का प्रयास किया। महात्मा गांधी ने कहा कि ‘‘आजादी के बाद मैं अपना पूरा जीवन महिला उत्थान के लिए लगा दूंगा‘‘। महात्मा गांधी का मानना था कि यदि किसी देश को आगे बढ़ना है तो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान संयोजक महावीर बोहरा ने महात्मा गांधी राजनीति में कब कैसे और क्यों आए पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने गोलमेज सम्मेलन मे अपनी सादगी और निडरता से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सोमवार सुबह 6 बजे आदर्श स्टेडियम में योग प्रशिक्षण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। योग प्रशिक्षण शिविर मे लोगों को योग व प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। शिक्षा विभाग की ओर से योग शिक्षक सवाईसिंह राजपुरोहित ने लोगों को योगिक क्रियाओं, योगिंग जोगिंग, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन तिर्यक ताड़ासन मर्कटासन, वृक्षासन, गरुड़ासन, नटराज आसन, उत्कटासन, उत्तानपादासन, मंडूकासन, शशांक आसन, भस्त्रिका कपालभाति, अनुलोम विलोम, ध्यान का अभ्यास करवाया गया और विभिन्न आसनों और प्राणायामो का विधिपूर्वक अभ्यास करवाया गया साथ ही योग से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अगले चरण में सिणधरी सरकार शहीद स्मारक के पास एवं राजकीय महाविद्यालय में श्रमदान किया गया। इसके पश्चात भगवान महावीर टाउन हॉल में महात्मा गांधी पर आधारित ‘‘गांधी‘‘ फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अमित बोहरा ने पधारे सभी गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस दौरान मंच का संचालन ओम जोशी द्वारा किया गया।
-0-











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...