सोमवार, 23 जनवरी 2023

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन बुधवार को

बाड़मेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय मंे 25 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई जाएगी। जबकि जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर मंे आयोजित होगा। राष्ट्रीय मतदाता के उपलक्ष में आयोजित प्रतियोगिताआंे मंे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय समारोह के दौरान स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह के आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

-0-


महाबार विद्यालय में वार्षिकोत्सव हर्सोल्लास से आयोजित

शिक्षा के साथ संस्कार आवश्यक, संस्कार ग्रहण का पहला पड़ाव अनुशासन

बाड़मेर, 23 जनवरी। सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाबार में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ विगत वर्ष में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष के रूप में बाड़मेर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवी सिंह, मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि फोटाखान, विशिष्ट अतिथि संदर्भ व्यक्ति श्रवण पारीक, विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूसिंह चौधरी स्थानीय समाजसेवी संपतसिंह भंवरिया, रूपसिंह, तनसिंह, जोराराम सहित ग्रामीणजन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीसिंह ने कहा कि विद्यालयों में विगत कुछ वर्षो से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बालकों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होनें कहा है कि बालक विद्यालय में प्रवेश शिक्षा एवं संस्कार ग्रहण करने हेतु लेते है। उन्होनें कहा कि संस्कार विहिन शिक्षा का मौल नहीं है तथा संस्कार ग्रहण करने के लिए अनुशासन पहला पड़ाव है। उन्होनें कहा कि विद्यालय की सफलता के लिए शिक्षक व छात्रों के साथ अभिभावकों की भूमिका भी आवश्यक है। उन्होनें शिक्षकों से टीम भावना एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बालकों के शिक्षण पर जोर देने को कहा। उन्होनें बालकों को संबोधित करते हुए अच्छी आदतों के विकास हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूसिंह चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सम्पूर्ण वर्ष के कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होनें कहा कि विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाना होता है। विद्यालय में शिक्षण के साथ गैर शिक्षण गतिविधियों का आयोजन कर बालकों के चहुंमुखी विकास पर बल दिया जा रहा है। उन्होनें बालकों से किताबी ज्ञान के साथ अच्छी आदते विकसित करने को कहा। उन्होनें अभिभावकों से विद्यालय के वातावरण को सुधारने के लिए सक्रिय सहयोग का आह्वान किया।
समाजसेवी संपतसिंह भंवरियां ने अभिभावकों को विद्यालय के आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित होने को कहा। उन्होनें बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होनें बालकों से गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ने की बात कही। अंत में उप प्रधानाचार्य सरोज राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय की ममता चौधरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बालिका सकीना एवं ग्रूप ने स्वागत गीत, कक्षा दसवीं की छात्रा सानिया, रामु एवं ग्रूप, कक्षा ग्यारवीं की माया, दीपिका एवं ग्रूप इत्यादि बालकों ने मनमौहक नृत्य प्रस्तुत किए तथा कक्षा बाहरवीं के भावेश तथा संगीता राजपुरोहित ने भाषण द्वारा अपने विद्यालय अनुभव सांझा किए। इसी के साथ विगत शिक्षण वर्ष के प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
-0-




अवैध शराब, मिलावट खोरों एवं महिलाओं से छेड़छाड़ के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही - पुरोहित

 महिला अत्याचार, पुलिस अभियोजन एवं पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 23 जनवरी। महिलाओं पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन एवं जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक सोमवार सांय अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने विशाखा गाइड लाइन की पालना कर महिला अत्याचार एवं सुधार हेतु जिला स्तर पर समिति गठन करने संबंधी निर्देश दिये। पालनहार योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार की बात कही। उन्होंने अवैध शराब, मिलावट खोरों एवं महिलाओं से छेड़छाड़ के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।
उप निरीक्षक मूलसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित कुल 427 प्रकरणों मे से 148 प्रकरण झूठे पाये गये तथा 205 प्रकरणों पर चालान पेश कर दिया गया है। 74 प्रकरणों पर अनुसंधान जारी है। इसके साथ घरेलु हिंसा के कुल 42 प्रकरणों में से 14 पर राजीनामा तथा 28 पर मुकदमा दर्ज कर कुल 42 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए बालोतरा में एक ट्रक को पकड़ा गया तथा 46072 लीटर शराब नष्ट की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट खोरो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 335 नमूने लिये गए। जिसमें से 221 नमूने शुद्ध पाये गये तथा 21 नमूने अनसेफ पाये गये।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...