शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

अब तक 7 हजार लोगों पर कार्यवाही कर 3 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना सिवाना में सर्वाधिक 1072 लोगों पर की कार्यवाही

 महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्त


बाड़मेर, 25 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। अब तक जिले में कुल 6990 लागों से उल्लंघन उपरान्त 1310600 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 524 लोगों से 109200रूपये, बायतु में 339 लोगों से 80400, चौहटन में 879 लोगों से 181800, सेड़वा में 615 लोगों से 101100, सिणधरी में 546 लोगों से 88600, शिव में 588 लोगों से 94500, गडरारोड में 473 लोगों से 84000, रामसर में 176 लोगों से 30000, बालोतरा में 509 लोगों से 109000, गुडामालानी में 705 लोगों से 129000, धोरीमना में 564 से 88400 तथा सिवाना में 1072 लोगों से 214600 को मिलाकर कुल 6990 लोगों से 1310600 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।  उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।

धनाऊ एवं शिव पंचायत समितियों की 68 ग्राम पंचायतों में शनिवार को लिये जाएंगे नाम निर्देशन, समस्त पार्टियां रवाना

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाडमेर, 25 सितम्बर। पंचायतीराज चुनाव के तृतीय चरण के नाम निर्देशन के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय से शुक्रवार को धनाऊ एवं शिव पंचायत समितियों की समस्त पार्टिया रवाना हुई। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में जानकारी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सरपंच एवं पंच चुनाव के तृतीय चरण के तहत धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुरहान का तला, श्रीरामवाला, गौहड़ का तला, सरूपे का तला, पूंजासर, नवातला राठौड़ान, बीसासर, आलमसर, दीनगढ़, मीठे का तला, ईटादिया, बींजासर, बांडाबेरा, कृष्ण का तला, अमीमोहम्मदशाह की बस्ती, ईटादा, रबासर, कितनोरिया, धनाऊ, सैयद मौजअली का तला, भूणिया, फगलू का तला, जांणियों की बस्ती, जालीला, बामणोर भंवरशाह, एकलिया धोरा, तालसर, सारणों की नाडी, सांवा एवं कोनरा तथा शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चोचरा, भींयाड़, बलाई, शिव, जुनेजों की बस्ती, लक्ष्मीपुरा, बालासर, धारवी खुर्द, नींबला, शिवाजी नगर, झांफली कलां, उण्डू, मौखाब कलां, धारवी कलां, बरियाड़ा, कोटड़ा, मुंगेरिया, हड़वा, कानासर, स्वामी का गंाव, नागड़दा, कायम की बस्ती, नेगरड़ा, गूंगा, रामदेरिया, आकली, राणेजी की बस्ती, पोशाल, जोरानाड़ा, राजबेरा, बीसू कलां, राजड़ाल, आरंग, बूढ़ातला, धनोंणियों मेघवालों की ढ़ाणी, हाथीसिंह का गांव, रातड़ी एवं काश्मीर में शनिवार 26 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रविवार 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा रविवार को ही नाम वापसी समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि तृतीय चरण के तहत सरपंच एवं पंच के चुनाव हेतु मतदान मंगलवार 6 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव बुधवार 7 अक्टूबर को होगा।
-0-

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम में आंशिक संशोधन

बाडमेर, 25 सितम्बर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के अन्तर्गत आंशिक संशोधन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विश्राम मीणा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवम्बर, 2020 को किया जाएगा। 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी तथा 28 नवम्बर एवं 5 दिसम्बर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा।
राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि 11 जनवरी, 2021 तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 15 जनवरी, 2021 तक पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाकर 18 जनवरी, 2021 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
-0-

सड़क हादसों में पीड़ितों को दस लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 25 सितम्बर। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 व्यक्तियों को कुल दस लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि रामसर तहसील क्षेत्र में गागरिया निवासी स्व. हेमाराम पुत्र जेताराम सुथार, रेबारियों की ढाणी तहसील रामसर निवासी स्व. धापुदेवी पत्नी शंकराराम रबारी, सिवाना तहसील क्षेत्र में सिवाना निवासी स्व. नरसिंग पुत्र वासुदेव धोबी, ग्राम गुड़ा निवासी स्व. प्रकाशसिंह पुत्र भबूतसिंह पुरोहित, अर्जियाना निवासी स्व. भंवराराम पुत्र मादाराम मेघवाल, पचपदरा तहसील क्षेत्र में राजपुरा ग्राम पंचायत थोब निवासी स्व. अर्जुन कुमार पुत्र हरीराम नाई, पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास बालोतरा निवासी स्व. दिलीप कुमार पुत्र भैराराम लौहार, हनुमानपुरा ग्राम पंचायत साजियाली रूपजी राजाबेरी निवासी स्व. मालाराम पुत्र जेठाराम जाट, हनुमानपुरा ग्राम पंचायत साजियाली रूपजी राजाबेरी निवासी स्व. हुकमाराम पुत्र जेठाराम जाट एवं सिणधरी तहसील क्षेत्र में खारा महेचान निवासी स्व. तोगाराम पुत्र लच्छाराम कुम्हार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सिवाना तहसील क्षेत्र में ग्राम अर्जियाना निवासी हीरकी देवी पत्नी भंवराराम मेघवाल सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश

संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा

बाडमेर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में संभागीय आयुक्त जोधपुर द्वारा की गई जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों तथा उन पर की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की।
इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों में जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर के समक्ष गत दिनों सम्भगीय आयुक्त द्वारा की गई जनसुनवाई के प्रकरणों की स्टेट्स रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के संबंध में जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक निदेशक के के गोयल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...