बुधवार, 25 अक्तूबर 2017

राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

बाड़मेर, 25 अक्टूबर । लोकायन संस्थान बीकानेर, राजस्थान पुलिस, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर, जिला एवं पुलिस प्रशासन बाड़मेर, राजवेस्ट पावर लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पंाच दिवसीय राजस्थान कबीर यात्रा का आगाज उद्घाटन संध्या के साथ सॉय सात बजे हाई स्कूल मैदान में भव्यता के साथ हुआ। 
राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, नगर विकास न्यास अध्यक्ष प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, बाड़मेर की अध्यक्ष रूमादेवी, लोकायन संस्थान से सम्बद्ध राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान, रिटायर्ड आर.एफ.एस. नाथाराम चौधरी, श्री गंगानगर विधायक कामिनी जिंदल, म्च्ब्भ्क् पूर्व चेयरमैन लेख राज माहेश्वरी, रावत त्रिभुवनसिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथी और गणमान्य नागरिकों ने सपरिवार पधार कर कार्यक्रम के साक्षी बने, सभी ने देर रात तक वाणियों का आनंद उठाया, कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में युवाओ ने भाग लिया, प्रकाश व्यवस्था और साउंड व्यवस्था अति उतम थी, 25 सदस्यीय बाड़मेर कलाकार मण्डली ने एक साथ मंच पर प्रस्तुती देकर वाणी गायन का नायब नमूना प्रस्तुत किया।  
इस अवसर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले में राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन सुखद एवं लाभप्रद रहने वाला है। इस संगीत समारोह के अन्तर्गत देश-विदेश के कला-संगीत प्रेमी कलाकार यहां प्रवास करेंगे। ये सभी यहां की लोककला, लोक संगीत, हस्तकला-करीगरी से रू-ब-रू हांेगे। राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय स्तर पर यहां की धरोधर को पहचान मिलेगी। बाड़मेर में पर्यटन की संभावनाएं बढे़गी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि राजस्थान कबीर यात्रा के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द और आध्यात्मिक प्रेम इस जिले में अवश्य बढेगा। सन्तों की वाणी मानवता को जीवंतता प्रदान करती रही है।
कबीर यात्रा के उद्घाटन समारोह में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि 2016 वर्ष में आयोजित कबीर यात्रा का मेरा अनुभव बेहतरीन रहा। रचनात्मक एवं सृजनात्मक ध्येय को लेकर लोकायन संस्थान ने इस लोक संगीत उत्सव की शुरूआत की। सच यह प्रयोग इस दौर में अत्यंत सफल रहा। कबीर यात्रा 2017 के इस संस्करण में भी इसी कारण हम जुड़ सके। थार रेगिस्तान बाड़मेर में संगीत संध्या का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। गणेश वंदना भी रखी गयी। बाड़मेर के लोकप्रिय गायक दानसिंह जी ने भक्ति रस से ओत-प्रोत रचनाओं से समां बांध दिया। उनकी रचनाएं मूल मडान सहज धुन लागी और क्या करे मुरख माला ने खूब पसंद की गयी। मालवा के सुप्रसिद्ध गायक कालूराम बामनिया ने अपने भजन प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
बैंगलुरू के नामचीन कलाकर वेदांत भारद्वाज की रचनाओं ने भी खूब धूम मचायी। अन्तराष्ट्रीय मंचो पर धूम मचाने वाली मुम्बई की गायिका राधिका सूद नायिका ने अपनी प्रतिनिधि भक्ति प्रधान रचनाओं से वातावरण आध्यात्मिक-संगीतमय बना दिया। दिल्ली की टीम मंजिल मिस्टिक के ग्यारह कलाकारों का संगीत प्रदर्शन शानदार रहा। आकाशवाणी के बी-हाई आर्टिस्ट ओमप्रकाश नायक ने राजस्थानी संगीत से ओत - प्रोत भजनों से श्रोताओं को आनंदित कर दिया। रावला (गंगानगर) के रिजाज मीर, रमजान खां, कालू खां, निदाम ग्रुप ने सुफियाना और कबीर वाणी की प्रस्तुति दी। खचाखच भरा हाई स्कूल मैदान में आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि श्रोताओं का रूझान बता रहा है कि बाड़मेर में कबीर यात्रा-यात्रियों कलाकारों का भव्य स्वागत हुआ। ये सभी कलाकार चार दिन ग्रामीण क्षेत्र में भी संगीत प्रस्तुतियां देंगे। 
उद्घाटन संध्या से पूर्व देश-विदेश से आए कबीर वाणी-कलाकारों ने ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर परिसर में आयोजित लाईव क्राफ्ट वर्कशाप एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संस्थान के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने इस अवसर पर गायक कलाकार-यात्रियों का भावभीना स्वागत किया। आगंतुक अतिथियों ने कशीदाकारी, अजरक प्रिंट, बाड़मेरी लैदर वर्क, वूडन कारविंग, माटी कला, मांडण कला, हैण्डलूम बुनाई उत्पादों के लिए बाड़मेरी कलाकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। देश-प्रदेश से पधारे गायक कलाकार एवं कबीर यात्रा में सम्मिलित यात्रियों ने शोभायात्रा में भाग लिया। बलदेव नगर से शोभायात्रा विभिन्न मार्ग से होते हुए मुख्य संगीत आयोजन स्थल तक पहूॅची। विभिन्न स्थलों पर पुष्पमाला-पुष्प वर्षा से स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। 26 अक्टूबर को कबीर यात्रा गॉव - गडरारोड़ में रहेगी। 
राजस्थान कबीर यात्रा 2017 में राजस्थान पर्यटन विभाग, भवर-नरसी-पूनम कुलरिया, नवलकिशोर गोदारा, होटल सांचल फोर्ट बाड़मेर प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।





एनएफएसए के तहत अपील की समयावधि निर्धारित

                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत प्राप्त अपीलों के निस्तारण के लिये अधिकतम 30 दिवस की समयावधि निर्धारित की है।

                उपायुक्त एवं उप शासन सचिव प्रीति माथुर ने एक आदेश जारी करके बताया कि खाद्य सुरक्षा सूचियों में पात्र व्यक्तियों के नाम जोडने (समावेशन) एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने के लिए निर्धारित अपीलीय प्रक्रिया के तहत प्राप्त अपीलों के निस्तारण के लिए अधिकतम 30 दिवस की समयावधि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि विभागीय समसंख्यक आदेश 29 सितंबर 2017 के जरिए प्रदेश के उपखण्ड अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारियों को इस संबंध में अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राजस्थान कबीर यात्रा गुरूवार को गडरारोड़ मंे

              बाड़मेर, 25 अक्टूबर। राजस्थान कबीर यात्रा के पांच दिवसीय वाणी समागम के तहत गुरूवार को गडरारोड़ कस्बे मंे कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दंेगे।

                राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी गायिकी का जादू प्रभाव बिखेरने वाले उच्च कोटि के गायक-गायिकाएं आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। उनके मुताबिक मदन गोपालसिंह एवं चार-यार, कालूराम बामनिया, महेशाराम, बिन्दुमालिनी और वेदंात भारद्वाज, गवरा देवी, ओमप्रकाश नायक, दानसिंह, वासु दीक्षित, कलेेक्टिव, किशन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लच्मणदास बाल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाडा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक सरीखे सिद्धहस्त कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियंा श्रोताओं को रसरूपी शीतल झलने का अहसास करवाएगी। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने बताया कि 27 अक्टूबर को चौहटन कस्बे एवं 28 को सिवाना मंे राजस्थान कबीर यात्रा का ठहराव होगा। यहां भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि स्पेन, यू के, कनाडा, स्तानमूल के विदेशी पर्यटक समेत विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुकात रखने वाले 200 यात्री राजस्थान कबीर यात्रा शामिल है। यह आगामी पांच दिन तक बाड़मेर जिले मंे इस आयोजन के दौरान विभिन्न गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे में सम्मलित होंगे।

31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विभागीय अधिकारियों को 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाने के निर्देश दिए गए हैं।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस दिन जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई जाएगी।

विभिन्न हादसांे के पीड़ित परिवारांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मौत होने एवं घायल होने पर उनके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर विभिन्न हादसांे मंे लोगांे की मौत अथवा घायल होने के 13 मामलांे मंे पीड़ित पक्ष को 6 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके तहत सुरेश कुमार निवासी नेडीनाडी, हुकमाराम निवासी मानसिंह की बेरी, बोला निवासी प्रहलादराम, गेहूं निवासी खेतू, खारिया तला निवासी बाबूलाल, कनोड़ा निवासी गूडडी कंवर, बिशाला निवासी बंशीसिंह, नई कमठाई निवासी खेताराम, लाछार दूधवा निवासी दीपाराम, महेश, सांभरा निवासी देवाराम, देमो की ढाणी निवासी जयसिंह, साजियाली पदमसिंह निवासी अकबर खान के परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

शिक्षण संस्थाआंे का पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य

                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। वर्ष 2017-18 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति विद्यार्थियांे के आनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षण संस्थाआंे का पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।

                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिले की समस्त शिक्षण संस्थाएं एनएसपी पोर्टल पर अपनी शिक्षण संस्थान का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करंे। बिना पंजीयन के विद्यार्थियांे द्वारा आवेदन पत्र आनलाइन नहीं करने की स्थिति मंे समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्थाआंे की होगी। इस संबंध मंे किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर raj.minocell@gmail.com पर ई-मेल के जरिए सूचित किया जा सकता है। निर्धारित अवधि के उपरांत एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन कराना संभव नहीं होगा।

शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 नवंबर से

                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशानुसार तहसील स्तरीय शिक्षक पुरूष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 एवं 11 नवंबर को संबंधित तहसील मुख्यालयांे पर आयोजित होगी। इच्छुक शिक्षक निर्धारित आवेदन पत्र की प्रतियांे के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।

                जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा शंकरलाल खोरवाल ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता मंे समस्त राजकीय शिक्षण संस्थाआंे एवं कार्यालयांे ,राजस्थान शिक्षा सेवा मंे अधीनस्थ सेवा मंे वर्णित पदांे पर कार्यरत शिक्षक सम्मिलित हो सकते है। उन्हांेने बताया कि नए शिक्षक जिन्हांेने प्रोबेशनल अवधि पूरी नहीं की है, वे इसमंे शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रतियोगिता स्थलांे एवं विस्तृत दिशा-निर्देशांे की सूचना सभी ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे एवं नोडल स्तर से प्राप्त की जा सकती है। जिला खेल सह प्रभारी अमृतलाल जैन ने बताया कि जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला वर्ग दोनांे समूह का आयोजन 17 एवं 18 नवंबर को होगा। इसमंे पुरूष वर्ग मंे तहसील स्तर से चयनित शिक्षक खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा महिला वर्ग मंे जिला स्तर पर महिला शिक्षक मय आवेदन प्रपत्र भाग ले सकेगी। उनके मुताबिक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग बास्केटबाल, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, एथलेटिक्स 100,200,400 मीटर, उंची एवं लंबी कूद, गोला फैंक 16 पोंड राउप्रावि बलदेव नगर मंे होगा। इसी तरह पुरूष वर्ग फुटबाल, बालीवाल, कबडडी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुगम संगीत, सामूहिक गान, एकाभिनय, विचित्र वेशभूषा का आयोजन राउमावि बालोतरा तथा महिला वर्ग मंे बेडमिंटन, टेबल टेनिस, वालीबाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सुगम संगीत, सामूहिक गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, एथलेटिक्स 100,200, चार गुना 100 मीटर रिले, गोला फैंक 12 पोंड का आयोजन राबाउमावि स्टेशन रोड़ बाड़मेर मंे होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...