बुधवार, 9 अगस्त 2017

युग पुरूष का मंचन गुरूवार को

                बाड़मेर, 09 अगस्त। महात्मा के महात्मा युग पुरूष नाटक का मंचन गुरूवार शाम 7.30 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल मंे होगा।

                केयर्न आयल एंड गैस तथा वेदांता की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का महात्मा का नाम देने वाले उनके आध्यात्मिक गुरू श्रीमद राजचन्द्र के बारे मंे विस्तार से बताया जाएगा। इस नाटक का मंचन देश के साथ विदेशांे मंे कई स्थानांे पर हो चुका है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

                बाड़मेर, 09 अगस्त। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

पैराट्रिपिंग एवं पैरासैलिंग के साथ कैमल टेटू शो रहेगा आकर्षण का केन्द्र

स्वतंत्रता दिवस समारोह 2017
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की तैयारियां की समीक्षा

                बाड़मेर, 09 अगस्त। बाड़मेर मंे जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस इस बार विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। पहली मर्तबा वायुसेना पैराट्रिपिंग एवं पैरासैलिंग की प्रस्तुति देगी। वहीं नई दिल्ली के मुख्य समारोह मंे शामिल होने वाला कैमल सफारी दल कैमल टेटू शो दर्शकों को आकर्षित करेगा। पहली बार सीमा सुरक्षा बल के कमांडो दल परेड मंे शामिल होगा। इसको लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने स्वतंत्रता दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति पर आधारित अधिकाधिक कार्यक्रमांे को मुख्य समारोह एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे शामिल किया जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विभागवार की तैयारियांे की विस्तृत समीक्षा की। जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय से उनको सौंपी गई जिम्मेदारी निर्वहन करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने एवं चौराहांे तथा सार्वजनिक एवं सरकारी भवनांे पर रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वतंत्रता सेनानियांे, शहीदांे के परिजनांे को भी पूर्ण सम्मान के साथ समारोह मंे आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समारोह स्थल पर बैठक, पानी, यातायात, पार्किग एवं अन्य व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि मंे संपूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
                इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम मंे ध्वजारोहण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समुचित बेरिकेटिंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम प्रारंग, प्रवेश द्वार एवं उसके आस पास की कंटीली झांडियों आदि को कटवाकर सफाई की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समारोह स्थल पर विद्युत एवं साउंड सिस्टम के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के साथ विभिन्न स्थानांे से आए गेर दल प्रस्तुतियां देंगे। उन्हांेने बताया कि 12 अगस्त को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य कार्यक्रमांे का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को समारोह स्थल पर मेडिकल टीम मय एंबूलेंस तैनात करने को कहा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की उपलब्धियांे एवं कल्याणकारी योजनाआंे को झांकियों को शामिल किया जाए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय के समादेष्टा शाम कपूर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इस दौरान बाड़मेर से वाघा बोर्डर तक जाने वाली कैमल सफारी को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा सत्येन्द्रसिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, भूमि अवाप्ति अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेताराम विश्नोई, उप समादेष्टा रविन्द्र ठाकुर, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल समेत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने लिया व्यवस्थाआंे का जायजा : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ आदर्श स्टेडियम मंे पहुंच कर समारोह स्थल का जायजा लिया। उन्हांेने नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समारोह स्थल पर टेªक को सही करवाने, बैठक व्यवस्था, यातायात, पार्किग, पानी एवं साउंड सिस्टम समेत अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया।







अन्य दस्तावेजांे से भी हो सकेगा विशेष योग्यजन का पंजीकरण

                बाड़मेर, 09 अगस्त। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के दौरान पंजीकरण के लिए जाति एवं विवाह प्रमाण पत्र तथा ब्लड गु्रप की जानकारी की अनिवार्यता मंे शिथिलता प्रदान की गई है। समस्त पंचायत समिति मुख्यालयो पर 10 अगस्त को विशेष योग्यजन के निःशुल्क पंजीयन के लिए शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रदेश मंे नवीन प्रकार की निःशक्कतता को सम्मिलित करते हुए विश्ेाष योग्यजनांे का चिन्हीकरण, पंजीयन, प्रमाणीकरण एवं कृत्रिम अंग, उपकरणांे से लाभांवित करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन तीन चरणांे मंे किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि विशेष योग्यजन के पंजीकरण के दौरान जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र एवं ब्लड ग्रुुप की जानकारी की अनिवार्यता मंे शिथिलता प्रदान की गई है। ऐसे मंे अब इन तीनांे दस्तावेजांे के अलावा अन्य दस्तावेज मूल निवास प्रमाण पत्र, दंपति मंे से किसी एक का मृत्यु प्रमाण पत्र विशेष योग्यजन की ओर से पंजीकरण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराया जाता है तो उनको भी पंजीयन मंे शामिल कर लिया जाएगा। इसी तरह आय प्रमाण पत्र के रूप मंे राज्य सरकार की ओर से निर्धारित स्वयं की घोषणा आधारित आय प्रमाण पत्र अपलोड कराना होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को नए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे शिविरांे मंे विशेष योग्यजन स्ंवय अथवा अभिभावक के साथ आय प्रमाण पत्र,निःशक्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड भामाशाह कार्ड,राशनकार्ड संबंधित दस्तावेज लेकर अपना पंजीयन करा सकते है।

जज्बे को सलाम, बाढ़ राहत के लिए सौंपे वृद्वावस्था पेंशन के एक हजार रूपए

                बाड़मेर, 09 अगस्त। अतिवृष्टि से प्रभावित लोगांे की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठन जुटे हुए है। लेकिन बुधवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट मंे उस समय सेवा की भावना और जज्बे का सलाम करता नजर आया, जब एक महिला भंवरीदेवी अपनी वृद्वावस्था पेंशन के एक हजार रूपए सहायता के बतौर बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को देने के लिए पहुंची। सेवा की भावना एवं उसके जज्बे को देखकर जिला कलक्टर भी भावविभोर हो गए। उन्हांेने भंवरीदेवी का आभार जताया।

                बाड़मेर जिले मंे पिछले दिनांे हुई अतिवृष्टि से हजारांे परिवारांे के आशियाने ढह गए। कई गांवांे मंे पानी भरने से सैकड़ांे लोगांे को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थानांे पर ठहराया गया है। इनकी मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संगठन भी प्रयास कर रहे है। इन लोगांे की मदद के लिए आचार्याें का वास निवासी श्रीमती भंवरीदेवी पत्नी स्व.मांगीलाल आचार्य भी अपनी वृद्वावस्था पेंशन मंे से 1 हजार रूपए लेकर पहुंची। उन्हांेने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को एक हजार रूपए बाढ़ पीड़ितांे की सहायता के लिए सुपुर्द किए। जिला कलक्टर नकाते ने भंवरीदेवी का आभार जताते हुए कहा कि आप जैसे लोगांे की वजह से मानवता जिन्दा है। वे उनके जज्बे और सेवा की भावना को सलाम करते है।


पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 09 अगस्त। भारत सरकार की ओर से वर्ष 2017-18 में देय पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स नवीनीकरण छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए छात्र-छात्राएं आगामी 31 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

बाड़मेर के गोविन्द राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार से सम्मानित

प्रदेश में 27 हजार आर्टिजनों के कार्ड बनेंगे
                बाड़मेर, 09 अगस्त। उद्योग भवन मंे आयोजित समारोह के दौरान राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार के प्रथम विजेता बाड़मेर निवासी गोविन्द को सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा और उद्योग आयुक्त कुंजी लाल मीणा ने राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों का वितरण किया।

                राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों में पहला पुरस्कार बाड़मेर के गोविन्द को पट्टू साड़ी, दूसरा कोटा की श्रीमती वाहिदा को कोटा डोरिया, तीसरा बीकानेर के मगन मेघवाल को परपंरागत खेस और सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रुप से जयपुर के टाडावास की सुगनी देवी को र्शर्टिंग और दौसा के सोनू गौतम को दरी के लिए प्रशस्ति पत्र देते हुए पुरस्कार राशि का डिजिटल भुगतान किया गया। बुनकर सेवा केन्द्र उद्योग विभाग और केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से संयुक्त रुप से आयोजित तीसरे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस और राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना, स्टेण्ड अप, स्टार्ट अप व रोजगार सृजन योजना और डिजीटल इण्डिया की चर्चा करते हुए सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि कि बुनकरों को कौशल विकास और ऋण योजनओं के माध्यम से बुनकर से उद्यमी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 27 हजार बुनकरों को आर्टिजन कार्ड वितरित किए जाएंगे। उद्योग आयुक्त कुंजीलाल मीणा ने नई पीढ़ी को नई तकनीक व डिजाइन के साथ आगे लाने की जरुरत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में प्राथमिकता से 25 लाख रुपये तक का अनुदानित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मीणा ने कहा कि प्रदेश के बुनकरों को दूसरे प्रदेशों एवं विदेशों में होने वाले मेलों में हिस्सा दिलाया जाएगा, ताकि उन्हें बाजार मिल सके। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से हैण्डमेड पोर्टल पर विस्तार से योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।


जीएसटी पोर्टल पर करों का भुगतान 20 तारीख तक

                बाड़मेर, 09 अगस्त। जी.एस.टी. में करदाताआंे को करों का भुगतान आगामी माह की 20 तारीख तक करना आवश्यक होगा। भुगतान करने की नियत तिथि के बाद देय कर राशि को ब्याज सहित चुकाना होगा।
                शासन सचिव वित्त राजस्व प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पंजीकृत करदाता को जी.एस.टी.एन. पोर्टल (gst.gov.in) पर लॉगिन कर चालान में देय कर भुगतान राशि का विवरण भरना होगा। इस विवरण को भविष्य में अपडेट या अमेंड करने के लिए जी.एस.टी.एन. पोर्टल पर सात दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है। गुप्ता ने बताया कि एक बार चालान को अंतिम रूप दिए जाने के बाद चालान आइडेन्टिफिकेशन नम्बर (सीपीआईएन) जारी हो जायेगा। इसके बाद चालान में परिवर्तन संभव नहीं होगा। सीपीआईएन जारी होने के बाद चालान 15 दिनों के लिए वैध होगा। इस अवधि में भुगतान नहीं करने पर उसे सिस्टम से अपने आप हटा दिया जाएगा। हालांकि, करदाता अपनी सुविधा के लिए एक और चालान उत्पन्न कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जीएसटी के लिए कर का भुगतान सीपीआईएन जनरेट होने के बाद निर्धारित तरीकों से किया जा सकता हैं। यह भुगतान अधिकृत बैंकों के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग द्वारा अथवा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान के लिए जी.एस.टी.एन. के आम पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड का पूर्व पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। यह भुगतान किसी भी बैंक से नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) या रियल टाईम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) द्वारा भी किया जा सकता है। नकदी, चौेक या डिमांड ड्राफ्ट से प्रति चालान दस हजार रूपये तक की राशि अधिकृत बैंकों के माध्यम से काउंटर पर पेमेन्ट के द्वारा भी जमा की जा सकती है। चौक या डिमांड ड्राफ्ट से सरकारी खाते में राशि जमा करने की तारीख सरकार के खाते में वास्तविक जमा की तारीख को माना जायेगा। गुप्ता ने बताया कि जी.एस.टी. में रजिट्रेशन एवं भुगतान की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए जी.एस.टी. पोर्टल पर विडियो लिंक दिया गया है।

                उन्होंने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत शुरूआती दौर में करदाताओं के लिये सरलीकृत रिटर्न जीएसटीआर-3बी भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा जुलाई 2017 एवं अगस्त 2017 में की गई सप्लाई के सम्बन्ध में दी गई है। व्यापारी जुलाई 2017 की रिटर्न जीएसटीआर-3बी 5 अगस्त से जी.एस.टी.एन. पोर्टल पर भर सकते हैं। इसे भरने की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2017 निर्धारित की गई है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...