सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

खाद्य पदार्थो के अवमानक पाए जाने पर 14 प्रकरणों में सात लाख पन्द्रह हजार रूपये का जुर्माना आरोपित

 बाडमेर, 22 फरवरी। विभिन्न वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के लिये गए नमूनों में खाद्य पदार्थो के अवमानक पाए जाने पर नोटिस जारी कर सुनवाई उपरान्त 14 प्रकरणों में गैर सायलान पर कुल सात लाख पन्द्रह हजार रूपये का जुर्माना आरोपित किया गया है।

न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा शुद्ध के लिये यु़द्ध अभियान एवं समय समय पर विभिन्न वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के लिये गये नमूनों का खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला जोधपुर से प्राप्त रिपोर्ट में खाद्य पदार्थो के अवमानक पाये जाने पर नोटिस जारी कर सुनवाई उपरान्त जुर्माना राशि आरोपित की गई है। उन्होने बताया कि गैर सायल मीठालाल व अन्य के प्रतिष्ठान से लिये गये घी का नमूना अवमानक पाये जाने पर 2,50,000 रूपये का जुर्माना आरोपित किया गया है। न्याय निर्णयन अधिकारी द्वारा अपने आदेश में यह अंकित किया गया है कि खाद्य पदार्थो का अवमानक होना मानव स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है जो कतई क्षम्य नहीं हो सकता। उन्होने बताया कि गैर सायल जसराज, अशोक कुमार वगैरह, अंकित कुमार वगैरह, बाबुलाल, प्रभूराम, खुमाराम, मांगीलाल के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के रूप में तेल, दूध, मिर्ची पाउडर इत्यादि अवमानक पाये जाने पर प्रत्येक को पचास-पचास हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है। गैर सायल भंवरलाल, दिलीप कुमार, मैसर्स पवन कुमार पालीवाल व दिनेश के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ के रूप में दूध व मिर्ची पाउडर इत्यादि अवमानक पाये जाने पर प्रत्येक को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है। इसी प्रकार गैर सायल रामसिंह, वृजाराम के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ के रूप में दही व दूध इत्यादि अवमानक पाये जाने पर क्रमशः दस हजार व पांच हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है।
-0-

निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 26 मार्च को किया जाएगा

 निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम


बाड़मेर, 22 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। उप चुनाव कराने से पूर्व रिक्त वार्डो/निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची को एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में अद्यतन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 24 फरवरी को किया जाएगा। 27 फरवरी को निर्वाचक नामावलियों का वार्डो/मतदान केन्द्रों पर पठन किया जाएगा। विशेष अभियान की तिथियां 27 एवं 28 फरवरी निर्धारित की गई है। दावे एवं आपतियां प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 5 मार्च तक रहेगी तथा 13 मार्च तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। 22 मार्च तक पूरक सूचियों की तैयारी की जाकर 26 मार्च को निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
-0-

स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार 23 फरवरी को

बाड़मेर, 22 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार 23 फरवरी को सांय 3 बजे कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में जिले के ब्लॉकों के तृतीय चरण हेतु चयनित गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यो की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन का अनुमोदन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने पाटोदी क्षेत्र में पेयजल योजनाओं को लेकर किया आमजन से संवाद

बाड़मेर, 22 फरवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार 22 फरवरी को पाटोदी तहसील क्षेत्र के भाखरसर, पाटोदी, कालेवा, गंगापुरा, केशरपुरा, जवाहरपुरा एवं नवातला में आयोजित ग्राम सभाओं में पेयजल योजनाओं के संबंध में आमजन से संवाद किया तथा उनके सुझाव भी लिए।

राजस्व मंत्री चौधरी ने पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं उनके क्रियान्वयन के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की तथा उन्होनें कहा कि इस क्षेत्र के घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए आमजन सक्रिय भागिदारी निभाएं। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पेयजल पहुंचाने के ध्येय के साथ कार्य कर रही है। उन्होनें सर्वे के लिए क्षेत्र के समस्त घरों को शामिल करते हुए सूची बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए है ताकि पेयजल योजनाओं की क्रियान्विति के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और सभी को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने पेयजल योजनाओं के संबंध में ग्राम सभा में चर्चा की। उन्होनें बताया कि जवाहरपुरा के दो राजस्व गांवों में 2 करोड़ 2 लाख की पेयजल योजना से 438 घरों तक पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसी प्रकार कालेवा के 3 राजस्व गांवों के लिए 2 करोड़ 87 लाख की स्कीम से 585 घर, केशरपुरा के 3 राजस्व गांवों के लिए 2 करोड़ 43 लाख की स्कीम से 510 घर, गंगापुरा के 1 राजस्व गांव के लिए 1 करोड़ 61 लाख की स्कीम से 333 घर, पाटोदी एवं गोलिया आरम्भा राजस्व गांवों के लिए 3 करोड़ 53 लाख की स्कीम से 661 घर, भाखरसर के 3 राजस्व गांवों के लिए 4 करोड़ की स्कीम से 810 घर तथा नवातला के 2 राजस्व गांवों के लिए 2 करोड़ 76 लाख की स्कीम से 580 घरों को पेयजल से जोडा जाएगा। उन्होनें कहा कि भाखरसर एवं पाटोदी राजस्व गांवों के लिए 5 करोड़ 10 लाख की योजना स्वीकृत हो चुकी है।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...