सोमवार, 19 नवंबर 2018

अंतिम दिन 87 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दखिल किये


                बाड़मेर, 19 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सात विधानसभा क्षेत्रों से 87 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि नांमाकन के अंतिम दिन सोमवार को शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नखताराम, बसपा से नारणाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उदाराम, निर्दलीय मुंशीलाल, निर्दलीय गेमरसिंह, बहुजन संघर्ष दल से तोगाराम एवं भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी से हुकमाराम ने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षैत्र से निर्दलीय रमन, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से नानकदास धारीवाल, निर्दलीय राहुल कुमार, निर्दलीय लक्ष्मणदास, निर्दलीय गोपालदास, भाजपा से कर्नल सोनाराम चौधरी, निर्दलीय मेवाराम, निर्दलीय शंकरलाल ,अभिनव राजस्थान पार्टी से खरथाराम चौधरी, बसपा से राजेन्द्र कुमार, निर्दलीय प्रतापचन्द, निर्दलीय जुगताराम, निर्दलीय हरखाराम, निर्दलीय फुसाराम, बहुजन मुक्तिपार्टी से पूराराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हयात खान, एवं निर्दलीय कृष्णनाथ, बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से कैलाश चौधरी, बसपा से किशोर सिंह, निर्दलीय पेमाराम, निर्दलीय शैलेन्द्र सिंह, निर्दलीय सुमेरसिंह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मेदाराम, निर्दलीय उमेदाराम उर्फ अमित नायक, आप से जोगाराम एवं राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी से भन्नाराम ने अपने नामांकन पत्र भरे।
                पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से अमराराम, शिवसेना से पन्नालाल, राजस्थान जनता पार्टी व निर्दलीय से शैतानराम, बसपा से श्याम लाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नारायण राम, भारत वाहिनी पार्टी से नाथूराम, निर्दलीय बंसन्त शर्मा, निर्दलीय हुकमसिंह, निर्दलीय राणीदान, अभिनव राजस्थान पार्टी से डूंगरसिंह, आप से रमेश, निर्दलीय नरपतसिंह, निर्दलीय मदनपुरी, भारतीय युवा शक्ति से सुरेशपाल एवं निर्दलीय राजेन्द्र सिंह, सिवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय पोपटलाल, निर्दलीय बालाराम, निर्दलीय कांतिलाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व निर्दलीय से सताराम, निर्दलीय तेजसिंह, निर्दलीय गरीमा राजपुरोहित, बसपा से सूजारम, निर्दलीय कानूनगो भरत, बहुजन मुक्तिपार्टी से मोतीराम, कांग्रेस से पंकज प्रतापसिंह, राष्ट्रीय समाज पक्ष से मनोहर सिंह, भाजपा से हमीरसिंह, निर्दलीय शैतानसिंह, राजस्थान जनता पार्टी से हेमाराम, शिवसेना से किशनलाल, निर्दलीय नरेन्द्रसिंह, निर्दलीय प्रकाश, निर्दलीय दीपक कुमार एवं निर्दलीय प्रतापसिंह, गुडामालानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा से पवन कुमार, आप से हनुमानाराम, बहुजन मुक्तिपार्टी से अदाराम, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी से खीयाराम, नया भारत पार्टी से लाधुराम, अभिनव राजस्थान पार्टी से श्रीराम, भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी से टीकूराम, बहुजन संघर्ष दल से तिलोक राम, भारतीय बहुजन पार्टी से वनिता मेघवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से विजयसिंह एवं निर्दलीय भीखाराम प्रजापत, चौहटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से आदूराम बोसिया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व निर्दलीय से सूरताराम, भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी से नन्दलाल, निर्दलीय रायचन्द्रराम, बसपा से रविन्द्र कुमार, भारतीय युवा शक्ति से धूडाराम, आप से नेनाराम, कांग्रेस से पदमाराम एवं राष्ट्रीय जन क्रांति पार्टी से मोहनलाल ने नामांकन पत्र दाखिल किये।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...