सोमवार, 1 मार्च 2021

कोरोना को हराने हेतु बुजुर्ग दिखा रहे उत्साह, जिले में 32 चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित

बाड़मेर, 01 मार्च। जिले में सोमवार को 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिको हेतु कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारम्भ हुआ, जिसमे बुजुर्ग कोरोना को हराने हेतु उत्साह दिखा रहे है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना टीकाकरण 2.0 अभियान में गाइडलाइन के अनुसार समुदाय स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सोमवार को चयनित 32 चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण किया गया। खबर लिखे जाने तक 413 व्यक्तियों को प्रथम खुराक लगाईं गई। द्वितीय खुराक हेतु पात्र 971 हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय खुराक भी लगाईं गई। राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क तथा निजी अस्पताल में 250 रूपए प्रति व्यक्ति की दर से टीकाकरण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ पी विश्नोई ने कोरोना टीकाकरण की जिला मुख्यालय से मोनिटरिंग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ. बी.एल. मंसुरिया के निर्देशन में चल रहे कोरोना टीकाकरण का जायजा लिया। यहां उन्होंने टीकाकरण के बाद निगरानी कक्ष में बैठे लाभार्थीयो से बातचीत भी की। इसके बाद निजी अस्पताल नवजीवन हॉस्पिटल बाड़मेर में चल रहे टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त जिले में कई जगहों पर उपखण्ड अधिकारियो व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने चयनित चिकित्सा संस्थानों का दौरा कर वहां कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसर में प्रधान वरजू देवी ने टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत की।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया की मंगलवार को इसके तहत जिला अस्पताल में तीन साईट पर, उप जिला अस्पताल बालोतरा में दो साईट पर तथा बिशाला, खडीन, रामसर, रानीगांव, सिणधरी, नोखडा, चवा, पायलाकला, शिव, गडरारोड, हरसाणी, भियाड, बायतु, कवास, बाटाडू, गिडा, भाडखा, कल्याणपुर, पचपदरा, जसोल, पारलू, पाटोदी, मण्डली, सिवाना, समदडी, पादरू, धोरीमना, गुडामालानी, भूणिया, ओगाला, साता, चोहटन, धनाऊ, सेडवा के अस्पताल में एक-एक साईट पर कोविड-19 की प्रथम खुराक निशुल्क लगाईं जावेगी। इसी के साथ ही निजी अस्पताल नवजीवन हॉस्पिटल बाड़मेर में कोविड-19 की प्रथम खुराक 250 रु. में लगाईं जावेगी। इस अभियान के तहत नागरिक स्वयं कोविन एप व आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करवाकर टीकाकरण का लाभ ले रहे है।

-0-


रामसर प्रधान श्रीमती वरजू देवी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 रामसर पंचायत समिति से जागरूकता रथ रवाना


बाड़मेर, 01 मार्च। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणांे तक पहुंचाने के लिए रामसर पंचायत समिति मुख्यालय से प्रधान श्रीमती वरजू देवी ने मंगलवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान प्रधान श्रीमती वरजूदेवी ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन तक सरकारी योजनाआंे की जानकारी मिलेगी। उन्हांेने कहा कि आमजन जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे का फायदा लें। विकास अधिकारी पूनमाराम ने रथ संचालन के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की उपब्धियों को आमजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ निकाला जा रहा है। यह रथ प्रतिदिन 80 किमी की दूरी तय करने के साथ ग्रामीणों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की जानकारी देगा। इस अवसर पर उप प्रधान दायम खान, जन प्रतिनिधि लाखाराम, जोगराजसिंह, मोतीलाल मालू, रोशन खान सूमरा, सहायक लेखाधिकारी सुरेश यादव, सहायक विकास अधिकारी मांगीलाल पारख समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। यह जागरूकता रथ ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर सरकार एवं विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक करेगा। जागरूकता रथ का संचालन 15 मार्च तक होगा। इसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री  आवास योजना ग्रामीण से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई है।

मार्च माह में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित

 बाड़मेर, 01 मार्च। जिला मुख्यालय पर मार्च, 2021 में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इन बैठकों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि 8 मार्च को दोपहर 3 बजे नवजीवन योजना समिति एवं सायं 4 बजे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 13 मार्च को प्रातः 10 बजे विकास अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं इसी दिन दोपहर 12 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक, खनन गतिविधियों की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की बैठक, 15 मार्च को दोपहर 3 बजे जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक एवं सायं 4.30 बजे जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन (एमडीएम), जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होने बताया कि 18 मार्च को दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण समिति, जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक एवं सायं 4 बजे सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक, 22 मार्च को दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक एवं सायं 4 बजे बागवानी विकास समिति (आत्मा) एवं कृषि विकास समिति की बैठक, 24 मार्च को प्रातः 11.30 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति एवं दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक तथा 25 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला पर्यटन एवं मेला समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी एवं सायं 4 बजे जिला स्तरीय उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
निरीक्षण कार्यक्रम
जिला कलक्टर अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 5 मार्च को उपखण्ड कार्यालय शिव, 10 मार्च को उपखण्ड कार्यालय बाडमेर एवं पुलिस थाना सिटी कोतवाली बाड़मेर का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह वे 12 मार्च को सिणधरी उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। जिला कलक्टर 19 मार्च को रामसर उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय तथा 26 मार्च को उपखण्ड कार्यालय सेड़वा, पुलिस थाना सेड़वा एवं पंचायत समिति कार्यालय धनाऊ का निरीक्षण करेंगे।
-0-

उप सरपंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव हेतु चुनाव कार्यक्रम निर्धारित

 पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उप चुनाव


बाड़मेर, 01 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में उप सरपंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराये जाने हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है। उप चुनाव कराए जाने हेतु आयोग द्वारा राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के अन्तर्गत चुनाव तिथि 03.03.2021 निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में आडेल पंचायत समिति में आडेल ग्राम पंचायत, धोरीमना पंचायत समिति में कुम्हारों की बेरी एवं पाटोदी पंचायत समिति में दुर्गापुरा ग्राम पंचायत में उप सरपंच के रिक्त पदों के उप चुनाव कराए जाने है। उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप चुनाव हेतु चुनाव तिथि 03.03.2021 को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक हेतु नोटिस जारी किया जाएगा। पूर्वाह्न 10 बजे बैठक प्रारम्भ होगी। नाम निर्देशन पत्र/प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण का समय पूर्वाह्न 11 बजे तक रहेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं वापसी पूर्वाह्न 11.30 बजे तक की जाएगी तथा पूर्वाह्न 11.30 से अपराह्न 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन करने का कार्य किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्न 12 से 1 बजे के मध्य कराया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।
रिटर्निंग एवं प्रथम अधिकारी नियुक्त
उप सरपंच के उप चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया सम्पादित कर उप सरपंच के चुनाव करवाने हेतु आडेल पंचायत समिति में ग्राम पंचायत आडेल के उप सरपंच के उप चुनाव हेतु हिम्मताराम जांगिड़ व्याख्याता मा.गां.राउमावि इग्लिस मिडियम स्टेशन रोड बाडमेर एवं नेनाराम व.अ. रामावि रामूबाई नेहरू नगर को रिटर्निंग/प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार धोरीमना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कुम्हारों की बेरी के उप चुनाव हेतु तेजेश्वरसिंह मकवाना व्याख्याता मा.गा. राउमावि इग्लिस मिडियम स्टेशन रोड बाडमेर एवं राजेश कुमार कल्ला व.अ. रामावि रामूबाई नेहरू नगर बाडमेर, पाटोदी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत दुर्गापुरा के उप चुनाव हेतु आसुसिंह व्याख्याता मा.गा. राउमावि इग्लिस मिडियम स्टेशन रोड बाडमेर एवं नरेन्द्र कुमार व.अ. मु.भी.छा.राउमावि गांधी चौक बाडमेर को रिटर्निंग/प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं बाबूलाल खत्री व्याख्याता मु.भी.छा.राउमावि गांधी चौक एवं अभयसिंह व.अ. रामावि रामूबाई नेहरू नगर बाडमेर तथा दिनेश कुमार व्याख्याता मु.भी.छा. राउमावि गांधी चौक एवं कैलाश सिंह व.अ. मा.गां.राउमावि इग्लिस मिडियम स्टेशन रोड बाडमेर को आरक्षित रिटर्निंग अधिकारी/प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है। आडेल ग्राम पंचायत के उप सरपंच चुनाव हेतु राउमावि आडेल (ग्राम पंचायत आडेल, कुम्हारों की बेरी हेतु राउप्रावि कुम्हारों का तला (कुम्हारों की बेरी) ग्राम पंचायत कुम्हारों की बेरी एवं दुर्गापुरा हेतु रामावि दुर्गापुरा (ग्राम पंचायत दुर्गापुरा) में नाम निर्देशन पत्र लिये जाएंगे एवं चुनाव सम्पादित करवाये जाएंगे।
उक्त रिटर्निंग अधिकारी/प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 2 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्धारित स्थानों के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 3 मार्च को निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर उप सरपंच के उप चुनाव की बैठक कार्यवाही सम्पादित करवाएंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...