सोमवार, 19 जून 2023

मुख्यमंत्री श्री गहलोत मंगलवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे

चोहटन में तूफान प्रभावित लोगों से  मुलाकात करेंगे
बाड़मेर, 19 जुन। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मंगलवार को एक दिवसीय बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और प्रभावित लोगो से मुलाकात करेंगे।
  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मंगलवार सुबह 9 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे उतरलाई पहुचेंगे। यहा से वह 10.10 बजे हेलीकॉप्टर से उड़ान भर कर बाड़मेर जिले के बिपरजॉय चक्रवाती तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वह 11 बजे चौहटन पहुचेंगे तथा वहां तूफान  प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे चौहटन से सांचौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

जिले में अब तक 5 लाख 99 हजार से अधिक परिवार हुए लाभान्वित

31 लाख 07 हजार से अधिक गारन्टी कार्ड जारी

बाडमेर, 19 जुन। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 599573 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 3107830 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें सोमवार को आयोजित किए गए महंगाई केंप के अंतर्गत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 1273, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 1273 इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 437, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 765, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 62, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 906, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1421, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 365, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 811, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 20 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 7333 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

खाद्य लाइसेंस शिविर 21 जुन को रामसर और 22 जुन को गड़रा में

बाड़मेर, 19 जुन। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है।


जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार 21 जुन को रामसर में और 22 जुन को गड़रा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमे खाद्य कारोबारकर्ता को अपना खाद्य कारोबार का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना आवश्यक है चाहे किसी प्रकार का खाद्य और पेय कारोबारकर्ता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों और कस्बे के आस पास के खाद्य कारोबारकर्ता और पेय कारोबार कर्ता और मेडिकल दुकान जो फ़ूड सप्लीमेंट आइटम का व्यसाय करते है जैसे खाद्य पदार्थ कारोबार से जुडे़ विक्रेताओं निर्माताओं थोक फुटकर फेरीवाले केटरिंग ट्रांसफोर्ट फूड प्रोडक्शन विक्रय करने मेडिकल स्टोर्स मध्यान पश्चात मौजूद तैयार करने एवं स्वयं सहायता अस्पताल स्कूल कॉलेजों में संचालित कैंटीन छात्रावासों में संचालित कैंटीन दुध विक्रेता डेयरी चाय-पान दुकान फल सब्जी विक्रेता आदि खाद्य कारोबार करने वाले से अपील की है कि इन शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवावें। 
बिना खाद्य लाईसेंस के व्यवसाय करने पर खाद्य अधिनियम एवं मानक के तहत कार्यवाही अमल में ली जाएगी।
-0-

राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय के लिए 26 जून तक आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 19 जून। राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, अभे का पार रामसर में कक्षा 6 से 9 बालिकाओं (माध्यमिक स्तर) के लिए विद्या संबल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यार्थी या सेवानिवृत विषय अध्यापकों से 26 जून, 2023 को सायं 6 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि प्राचार्य-01, वरिष्ठ अध्यापक अग्रेजी, हिन्दी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान कुल पांच, अध्यापक लेवल-2 अग्रेजी, गणित विज्ञान, उर्दु कुल तीन पद एवं शारीरिक शिक्षक 01 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। उन्होने बताया कि प्रत्येक रिक्त पद के विरुद्ध यथासंभव 03 अभ्यार्थियों का पैनल तैयार किया जायेगा, योग्य अभ्यार्थियों का चयन निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा यथा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, बीएड एवं रीट उर्तीण जिसकी समयावधि समाप्त न हो परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों पर वरीयता सूची के आधार पर किया जायेगा। जिसकी निजी महिला अभ्यार्थियों के लिए न्युनतम आयु सीमा 21 वर्ष व सेवानिवृत शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष रखी गई है। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से अस्थायी है। यह रिक्त पद प्रतिनियुक्ति अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य रीति से भरे जाने अथवा शैक्षणिक सत्र समाप्ति होने तक जो भी पहले हो उस अवधि के लिए रहेगी।
उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र तथा विस्तृत जानकारी (आवेदन पत्र का प्रारूप, न्युनतम योग्यता, शर्तो तथा शपथ पत्र) के लिए श्री अबुबकर सिद्धिक संदर्भ व्यक्ति से कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रामसर से व्यक्तिशः सम्पर्क किया जा सकता है। पात्र महिला अभ्यार्थी मूल आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर में जमा करा सकते है।
-0-

प्रभारी सचिव और जिला कलक्टर ने किया जिले का दौरा

बिपरजॉय चक्रवात और अतिवृष्टि से खराबे का किया आकलन

विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा, दिए व्यापक दिशा-निर्देश
बाड़मेर, 19 जून। जिले के प्रभारी सचिव, सम्भागीय आयुक्त के.सी. मीणा और जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और अतिवृष्टि से हुए खराबे और नुकसान  आकलन करने सोमवार को जिले के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और विस्तृत जानकारी ली।
जिले के प्रभारी सचिव और संभागीय आयुकत मीना तथा जिला कलेक्टर पुरोहित ने इस दौरान बिप्रजॉय चक्रवाती तूफान से हुए खराबे एव नुकसान का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने सोमवार को जिले के सिणधरी, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, धनाऊ और चोहटन क्षेत्र में भ्रमण कर हालत का जायजा लेंगे और खराबे एवं नुकसान का जायजा लिया।
सम्भागीय आयुक्त ने निरीक्षण दौरे में खासकर जिले के विभिन्न जल भराव एवं वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और इस बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वर्षाकाल के मद्देनजर जरूरी तमाम उपायों के प्रति अधिकारियो को गंभीर रहने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जल भराव से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए वहां जल भराव को देखा तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मड पम्प द्वारा जल निकासी का पूर्ण कार्य सुनिश्चित कराएं।
ग्रामीणों से संवाद
निरीक्षण दौरे में संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से चर्चा कर हुए खराबे और नुकसान तथा क्षेत्र की जरूरतों व समस्याओं आदि के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने बिपरजॉय की वजह से हुए खराबे को विस्तृत सर्वे कराने की जानकारी दी।
उन्होंने मानसून के दौरान सतर्क रहते हुए सभी प्रकार की सावधानियों का पालन करने की बात कही। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर दृष्टि से मुस्तैद है और हरसंभव सहायता के लिए प्रयासरत है। साथ ही उनके नुकसान का पूरा और सही सर्वेक्षण कराया जाएगा और उन्हे उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
-0-

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान - 10 दिन में 88 नमुने जॉच हेतु भेजे

बाड़मेर, 19 जुन। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर जारी है। 01 जुन से 10 जुन की अवधि में सर्विलांस और एक्ट के तहत कुल 88 नमूने लिये गये है। जिन्हें जाँच के लिए लेब में भिजवाए जा चूके है। जाँच रिर्पोट प्राप्त होने के पश्चात् अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। इसी कड़ी में खाद्य कारोबार कर्ता के लिए खाद्य अनुज्ञापत्र के दो केम्प भी लगाये गए।
-0-

आईटीआई धोरीमन्ना में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई

बाड़मेर, 19 जुन। राजकीय आईटीआई धोरीमन्ना में एससीवीटी योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन स्वंय की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है। संस्थान में मैकेनिक डीजल, पेंटर जनरल एवं वायरमैन व्यवसायों के लिए प्रवेश होंगे। वर्तमान में राजकीय आईटीआई धोरीमन्ना आईटीआई बाड़मेर के कैंपस से संचालित की जा रही है अतः आईटीआई धोरीमन्ना के भवन बनने तक प्रशिक्षण आईटीआई बाड़मेर में ही संपन्न होगा।
संस्थान के प्रवेश प्रभारी के अनुसार प्रथम सीट आवंटन 24 जुलाई को होगा उसके पश्चात आवेदन पत्र प्रिंट मय योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं नियमानुसार प्रशिक्षण शुल्क 25 जुलाई से 31 जुलाई तक राजकीय आईटीआई बाड़मेर संस्थान में जमा होगे। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए राजकीय आईटीआई बाड़मेर से संपर्क अथवा विभागीय वेबसाइट  https://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti-admission/ का अवलोकन करें।
-0-

महंगाई राहत शिविर - गंगासरा, आकोड़ा और सिणधरी चौसीरा ग्राम पंचायत पर 20 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 19 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि मंगलवार, 20 जून को जिले में हाथीतला, माजीवाला, आलमसरिया, भाखरपुरा, भींडे का पार, जोरानाड़ा, रोहिला, नवातला राठोदडान, नाकोड़ा, सेवाली, महिलावास के साथ सरनू पनजी, गंगापुरा, गिड़ा, डबोई, मीठीबेरी, खुडाणी, गंगासरा, आकोड़ा और सिणधरी चौसीरा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 और 46 के सरस्वती विद्या मंदिर इंदिरा नगर में,वार्ड संख्या 47 के सामुदायिक सभा भवन लक्ष्मी नगर में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 और 41 के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिव चौराहा में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुरोहितों का वास में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने की अपील, बरसाती पानी से भरे तालाब,नाडी, खडीन से रहें दूर

बाड़मेर, 19 जून। जिले में अच्छी बरसात के बाद नाडी, तालाब, खडीन, जोहड इत्यादि में पानी का स्तर अचानक बढ़ रहा है, जिससे हादसे होने का भी खतरा बढ़ने की सम्भावना है।

जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने आमजन से अपील की है कि वे भरे हुए तालाब नाडियों, खडीन इत्यादि से दूर रहे एवं उसमें किसी प्रकार से नहाने या तैरने का प्रयास भी नहीं करे। उन्होंने जीवन की सुरक्षा के लिए इस प्रकार के तालाबों से दूरी बनाएं रखने की अपील की। विशेष रूप से बच्चों को इनसे दूर रहने को जागरूक करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि आमजन बारिश के दौरान नदी, नालों को पार करते समय पहले यह जान ले कि उसमें जल स्तर कितना है, उसके बाद ही नदी, नालों को सावधानीपूर्वक पार करे।
    जिला कलक्टर ने इस सम्बन्ध में विशेष रूप से बच्चों को पानी से भरे हुए नाडी, तालाब, खडीन इत्यादि से दूर रखे जाने की अपील की एवं लोगों से कहा कि वे बच्चों को अपनी ओर से पूरी हिदायत दे कि वे इन भरे हुए तालाब, नाडियों से दूर ही रहे एवं किसी प्रकार का उसमें नहाने का प्रयास नहीं करे और न ही अपने जीवन को जोखिम में डाले।
-0-

बिप्रजोय तूफान से हुए खराबे के आंकलन को होगा विस्तृत सर्वे

 साप्ताहिक समीक्षा बैठक

चक्रवात से क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र को तुरंत करे दुरस्त - पुरोहित
बाड़मेर, 19 जून। जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि आवश्यक सेवाओं की जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने सोमवार को साप्ताहिक बैठक में विस्तृत समीक्षा की।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने जिले में बिप्रजॉय चक्रवर्ती तूफान से क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र की अविलंब बहाली के निर्देश देते हुए पेयजल स्रोतों पर नियमित बिजली पहुचाने को कहा। इस दौरान उन्होंने आगामी 21 जून को अंतर राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की ओर फ्लेगशिप योजनाओ की प्रगति पर चर्चा की।
  पुरोहित ने बताया कि पिछले तीन दिवस में जिले में बिपरजॉय तूफान के प्रभाव से चौहटन, सेड़वा, धोरीमन्ना, धनाऊ, गुडामालानी, सिणधरी, समदड़ी, सिवाना, मोकलसर, बालोतरा, पचपदरा, कल्याणपुर एवं बाड़मेर तहसील के अनेक क्षेत्रों में काफी मात्रा में बरसात होने से कई जगहों पर जल प्लावन की स्थिति उत्पन्न हुई है एवं अनेक तालाब, खड़ीन, एनिकट, बांध आदि में व्यापक रूप से पानी की आवक हुई है। साथ ही बरसात के कारण कई सड़कों पर भी पानी का प्रवाह निरन्तर बना हुआ है। ऐसे में इन स्थानों पर युवाओं एवं विशेषकर बच्चों के द्वारा पानी से भरे हुए उक्त प्रकार के स्थानों पर दुर्घटाओ को रोकने को जागरूकता अभियान चलाया जाए।
  जिला कलेक्टर ने तूफान प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का तत्काल प्रभाव से सर्वे करवाकर सूचना तीन दिवसों में भेजने को कहा ताकि आवश्यक स्वीकृतियां जारी की जा कर आमजन को शीघ्रातिशीघ्र राहत पहुचाई जा सके। उन्होंने सर्वे कार्य में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी फीड बैक लेने को कहा।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता, सा.नि. वि से कहा कि वे जिले में सड़कों को हुई क्षति को ठीक करवाये जिससे परिवहन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो साथ ही जहां जल प्रवाह हो रहा है वहां पर आवश्यक सूचना पट्ट लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इसी तरह जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को हुई क्षति को तत्काल दुरुस्त कराते हुए निर्बाध विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करावें। वही जन स्वा. अभि विभाग प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को हुई क्षति को तत्काल दुरूस्त कराते हुए निर्बाध पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करायें।
इस दौरान पुरोहित ने कहा कि बारिश के बाद जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग आवश्यक बंदोबस्त सुनिश्चित करें एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में एंटी लारवा गतिविधियां समय पर संपादित करें ताकि मच्छर का प्रकोप नहीं हो सके। उन्होंने तूफान के दौरान पशुधन की क्षति को सर्वे कराने और पशुओं में सीजनल बीमारियों को टीका करन और पर्याप्त दवाई उपलब्ध रखने को कहा।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने साप्ताहिक प्रगति की जानकारी दी। बैठक में कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर सिंह जोधा समेत जिला स्तरीय अधिकारी मोजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...