बुधवार, 7 दिसंबर 2022

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में दो दिवसीय योग शिविर प्रारंभ

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में बुधवार से दो दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से हुई तत्पश्चात प्राचार्य ने अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत जोशी ने महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिपादित अष्टांग योग एवं शिविर की रूपरेखा से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक दिलीप तिवाड़ी ने योग व इसके प्रभाव के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया की आज के भाग दौड़ भरे जीवन में हमें शरारिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने दिनचर्या में आवश्यक रुप से शामिल करने की आवश्यकता है। उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद आदि के जीवन वृत्तांत के माध्यम से योग का महत्व समझाया।
तत्पश्चात उपस्थित जन समूह को विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। शिविर में बुधवार को भस्त्रिका, वज्रासन, भुजंगासन, कपालभांति, अनुलोम-विलोम, ध्यान प्रणाम आदि योग कराए गए तथा प्रत्येक क्रिया से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभों के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम में तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक सांगाराम जांगिड़ की विशिष्ट उपस्थिती रही। सेवानिवृत आईपीइस जांगिड ने योग के अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने महर्षि विवेकानंद को आदर्श बताते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा विवेकानंद संदेश यात्रा की जानकारी दी।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक सचिन पटोदिया ने केंद्र सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में छात्रों को अवगत कराया एवं नेहरु युवा केंद्र की शहर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
योग का मानसिक स्वास्थ्य से समन्वयन पर प्रकाश डालते हुए यूनिसेफ जिला समन्वयक विकास जी ने इसे अपनाने का आह्वाहन किया। उन्होंने बाड़मेर जिले में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृति को रोकने के लिए चलाये जा रहे ‘अनमोल जीवन अभियान‘ तथा इससे संबंधित हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य कमल पंवार ने विद्यार्थियों के लिए योग शिविर की महत्ता बताई एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्थान के संजय शर्मा, रोशन जैन, शैलेन्द्र सैनी, कैलाश खत्री, सुर्यप्रकाश, अमृत जांगिड़, ओमाराम चौधरी, प्रियंका मीणा व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
-0-





सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का किया शुभारम्भ

जिला कलेक्टर लोक बंधु और अतिरिक्त जिला कलेक्टर के लगाया झंडा

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2022 को जिला कल्याण संगठक भीयाराम जाणी ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर लोक बंधु व अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित को झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारम्भ किया गया।    
इस अवसर पर उपस्थित जिला सैनिक कल्याण संगठक भीयाराम जाणी ने बताया कि यह दिवस युद्ध में शहीद सैनिक, निःशक्त सैनिक एवं सेवानिवृत सैनिकों तथा वीरांगनाओं के कल्याणार्थ जन सहयोग से धन एकत्र करने के लिये मनाया जाता है। इससे युद्धवीरों व उनके परिवारों की मदद की जाती है। इस पावन दिवस के अवसर पर सैन्य परिवार के कल्याणार्थ मुक्त हस्त से अधिक अधिक आर्थिक सहयोग प्रदान करावें।
-0-



पंचायतों को बाल हितेशी बनाने को अभियान, संकल्प रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। ग्राम पंचायतांे को बाल हितैशी बनाने के लिए वृृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने से इस अभियान की सार्थकता साबित होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाल हितैशी पंचायत संकल्प अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय यह बात कही।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि बच्चों के हितार्थ ग्राम पंचायत स्तर पर निर्णय लेने के साथ उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करनी होगी। उन्हांेने कहा कि बाल हितैशी पंचायत की दिशा में कार्य करने के लिए शत प्रतिशत नामांकन, बाल मित्र स्कूल, संपूर्ण टीकाकरण के साथ जन्म पंजीयन अनिवार्य रूप से जारी करने होगे। उन्हांेने कहा कि सरकार की दर्जनों ऐसी योजनाएं है, जिनको आमजन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान सार्थक पहल करेगा। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने राजीव गांधी युवा मित्रांे के साथ इस अभियान को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान उन्हांेने राज्य सरकार, की ओर से पंचायती राज विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे बाल हितैशी पंचायत संकल्प अभियान रथ को जिला परिषद् परिसर से हरी झंडी दिखाकर बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में भ्रमण के लिए रवाना किया। इस रथ के बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत पहुंचने पर सरपंच नीलम कंवर, ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल ने स्वागत किया। अभियान समन्वयक मंजीत गुर्जर, ओम सोउ ने बताया कि ग्राम पंचायत मगरा, जालीपा, भाड़खा के पंचायत एवं कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाडमेर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे गुरूवार को भी यह अभियान जारी रहेगा।
-0-






आजादी के अमृत महोत्सव पर विवेकानन्द संदेश यात्रा 13 को बालोतरा और 14 को आएगी बाड़मेर

विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सौपे दायित्व

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के क्रम में 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के दौरान विवेकानन्द संदेश यात्रा बालोतरा और बाड़मेर से निकलेगी।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि 13 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 1 बजे विवेकानन्द संदेश यात्रा का बालोतरा में आगमन होगा तथा संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रात्रि विश्राम बालोतरा में कर विवेकानन्द संदेश यात्रा 14 दिसम्बर बुधवार को सुबह 8 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। सांय 4 बजे विवेकानन्द सर्किल, टाउन हॉल से शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो शहर के मुख्य मार्गो से गुजरेगी तथा संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त यात्रा 15 दिसम्बर गुरुवार को सुबह 8 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगी।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विवेकानन्द संदेश यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यवस्था के लिए संबंधित जिला अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं। यात्रा के बालोतरा व बाड़मेर में कानून एवं सुरक्षा की व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए। बालोतरा में 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली विवेकानन्द संदेश यात्रा, संध्या कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था के लिए उपखण्ड अधिकारी व आयुक्त नगर परिषद, बालोतरा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाड़मेर को निर्देश दिए। इसी प्रकार 14 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली विवेकानन्द संदेश यात्रा, संध्या कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था के लिए उपखण्ड अधिकारी व आयुक्त नगर परिषद, बाड़मेर एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाड़मेर तथा इस कार्यक्रम को इलेक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर वृहत प्रचार-प्रसार के लिए उप निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बाड़मेर को निर्देश दिए।
-0-

बीसूका प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान 13 दिसम्बर को बाड़मेर आएंगे

फ्लेगशिप योजनाओं और बीस सूत्री कार्यक्रम की करेंगे विस्तृत समीक्षा

  बाड़मेर, 07 दिसम्बर। बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान 13 दिसंबर, मंगलवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ के साथ-साथ जिले में 20 सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा करेंगे।      
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धि एवं वर्ष 2022-23 में माह अक्टुबर 2022 तक अर्जित प्रगति की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान द्वारा विस्तृत समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही वे राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के अन्तर्गत जिले में अब तक की प्रगति की समीक्षा व चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे। उक्त बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष फतेह खान के अलावा समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को वांछित सूचना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
-0-

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई 08 दिसम्बर को

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने दिए व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश

ग्रामीणों की परिवेदनाओ का होगा हाथो-हाथ निस्तारण
  बाड़मेर, 07 दिसम्बर। जिले में आमजन की परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के द्वितीय गुरुवार, 08 दिसम्बर को सभी उपखंड मुख्यालयो पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 11 बजे से जिले के सभी उपखंड मुख्यालयो पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जनसुनवाई का कार्यक्रम होगा। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो का भागीदारी सुनिश्चित करें और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करे। जनसुनवाई का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि इस जनसुनवाई में अधिक से अधिक लोग पहुंचे एवं अपनी समस्याओं को रख कर उनका निस्तारण करवा सके। इसके साथ ही वे जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों को तीन दिवस के भीतर आवश्यक रूप से सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करें।
    उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अवश्य रूप से उपस्थित होकर लोगों की परिवेदनाओ का सुसंगत हल निकाले।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...