बुधवार, 3 नवंबर 2021

रूप चौदस के दिन मोतीसरा को मिली चौदह रास्तों की सौगात

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 3 नवम्बर। जिले की पंचायत समिति पायला कला के ग्राम पंचायत मोतीसरा में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर  आयोजित किया गया।

  शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी विरमा राम चौधरी ने बताया कि  शिविर के दौरान किसानों से समझाइश करने पर मौके पर चल रहे 6 कदीमी  रास्तों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया , कैंप में खेतों में जाने हेतु जिनके रास्ते नहीं थे सह खातेदारों को समझाइश करने पर आपसी सहमति से  भूमि समर्पण करवाकर 8 रास्ते दर्ज किए गए इस प्रकार कैंप में कुल 14 रास्तों का निस्तारण हुआ जिससे खेतों तक जाने में सहूलियत रहेगी व महानरेगा के तहत ग्रेवल सड़क का निर्माण हो सकेगा  समस्त  ग्रामीणों ने प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा कैंप आयोजन करवाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया 

-0-


मुख्यमंत्री ने की डेंगू एवं मौसमी बीमारियों के उपचार की वर्चुअल समीक्षा

 बाड़मेर, 03 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियों के उपचार एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलक्टर के साथ ही विभागीय अधिकारियों की विडियों कॉन्फ्रेसिंग ली एवं उपचार के सम्बन्ध में पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।

  जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर लोक बंधु के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल मंसूरिया, आयुक्त नगर परिषद दलीप पूनिया उपस्थित रहे।

-0-

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत 6 नवम्बर को बाड़मेर आएंगे

 बीएसएफ के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे

बाड़मेर, 3 नवंबर। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शनिवार, 6 नवंबर को बाड़मेर आएंगे। यहाँ वह  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
  अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे जैसलमेर से बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके पश्चात  वे दोपहर 1:30  बजे बीएसएफ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने तत्पश्चात वे दोपहर 3 बजे बाड़मेर से राजभवन गांधीनगर गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।
 -0-

62 सह खातेदारों के मध्य कृषि भूमि का हुआ बंटवारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 3 नवंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को बायतु की जोगासर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान पीरावास माधासर निवासी अचलाराम एवं उनके 61 भाइयों, भतीजे एवं बहनों के मध्य समलाती कृषि भूमि का बटवारा कर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बायतु जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि आज से 8 दिन पूर्व ग्राम माधासर में आयोजित शिविर के दौरान उक्त खातेदारों द्वारा सहमति बंटवारे हेतु आवेदन किया गया था, परंतु बहुत से सह खातेदारों में सहमति नहीं बनने के कारण बंटवारा नहीं हो सका। तत्पश्चात शिविर प्रभारी द्वारा खातेदारों को बंटवारे से होने वाले फायदों एवं सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई, इसके बाद लगातार राजस्व टीम द्वारा समझाइश की गई। परिणामस्वरूप बुधवार को जोगासर में आयोजित शिविर में आपसी सहमति से अचलाराम एवं अन्य 61 सहखातेदारों के मध्य कृषि भूमि का बटवारा कर राजस्व रिकॉर्ड में अमल बरामद किया जाकर खातेदारों को जमाबंदी नकल प्रदान की गई।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...