शनिवार, 21 मार्च 2020

सासंद पर हमले के साक्ष्य पेश करने की अपील

बाड़मेर, 21 मार्च। जिले के बायतु थाना क्षेत्र में गत दिनों सासंद पर हमले के अनुसंधान के लिए पुलिस ने आमजन से साक्ष्य पेश करने की अपील की हैं।
सी.आई.डी (सी.बी.) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में 12 नवम्बर 2019 को बायतु कस्बे में फलसूड चौराहे पर रेलवे क्रॉसिंग के सामने केंद्रीय मंत्री एवं सासंद के वाहन तथा पुलिस के वाहन पर पथराव के सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 195/19 दर्ज हैं।
इस मुकदमे में अनुसधान के क्रम में घटना में संलिप्त आरोपियों की पहचान हेतु पुलिस ने आमजन से अपील की है कि घटना के सम्बन्ध में कोई फोटो, ऑडियो या वीडियो हो तो वह पुलिस को उपलब्ध कराए।
-0-

बाड़मेर में बाहरी यात्रियों की जाँच को 13 चैक पोस्ट स्थापित


कोरोना सक्रमण रोकथाम
बाड़मेर 21 मार्च। अन्य जिलो एवं राज्यो से आने वाले बाहरी यात्रियो की जाँच के लिए जिले की सीमाओं पर 13 चैक पोस्टों की स्थापना की गई हैं।
जिला कलेक्टर अंशदीप ने एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस सक्रमण से बचाव एवं बाहर से जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियो की मेडिकल जांच तथा स्क्रिनिग के लिए 13 चैक पोस्ट लगाई है। गुजरात से आने पर गांधव एवं बाखासर, जालोर से आने पर मोकलसर खण्डप एवं खारा फांटाए जोधपुर से आने पर डोली, सिमरखिया एवं राजबेरा, जैसलमेर से आने पर बरियारा, हीरे की ढाणी, केसम्बला तथा पाली से आने पर रामपुरा एवं सामुजा में चैक पोस्ट खोली गई है।
इन चैक पोस्ट पर चिकित्सा, राजस्व एवं पुलिस का सयुक्त दल चौबीस घण्टे कार्य करेगा। यह जिले में प्रवेश करने वाले हर वाहन की जाँच करेगा एवं यात्रियो की मेडिकल जांच करेगा। साथ ही आवश्यक एवं जरूरी होंने पर ही जिले में प्रवेश सुनिशिस्त किया जाएगा।
-0-

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के ऐहतियाती उपाय युद्धस्तर पर


गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में चली कोरोना से बचने की मुहीम

बाड़मेर, 21 मार्च। जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऐहतियाती उपाय युद्ध स्तर पर चल रहे है। एक तरफ लोगो को जागरूक करने के लिए जहां गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी प्रचार अभियान चलाया जा रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ निरोधात्मक उपायो के जरिए लोगो को एकत्र होने से रोककर संक्रमण की आशंका को मिटाया जा रहा है।
       जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में व्यापक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है और इसके जरिए आमजन कोरोना वायरस से सक्रमण से बचाव को जागरूक किया जा रहा है।
       जिला कलेक्टर ने केंद्र सरकार की एडवायजरी एवं राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में एक आदेश जारी कर कोरोना से बचाव को जागरूकता अभियान चलाने तथा पब्लिक एड्रेस के लिए नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर व बालोतरा में सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी और नपा आयुक्त को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह शेष उपखण्ड मुख्यालयो के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल एवं सम्बधित उपखण्ड अधिकारी तथा विकास अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी लगाया है। जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों एवं बड़े कस्बो में व्यापक जागरूकता अभियान शुरू हो गया है। जगह जगह भोंपू प्रचार के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव को जागरूक किया जा रहा हैं। जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे अपने उपखण्ड स्तर पर विस्तृत कार्य योजना बना कर कार्य करे। साथ ही हर ऑफिस के बाहर हेल्पलाइन एवं कंट्रोल रूम के नम्बर अंकित हो।
आई.इ.सी गतिविधियो में तेजी - जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं महिला व बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के सहयोग से जिले भर में कोरोना संक्रमण से बचाव की जागरूक गतिविधियां चलाई जाकर जन-जन को इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरुक किया  जा रहा हैं। जिला कलेक्टर ने कोरोना से बचाव के लिए जिले में युद्धस्तर पर जनजागृति और विभिन्न गतिविधियों के निर्देश दिए।
सोडियम हैपोक्लोराइट से मोपिंग - जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बाड़मेर एवं बालोतरा में नगर परिषद से सोडियम हाईपोक्लोराईड़ से मोपिंग, पोछा लगाने के कार्य में तेजी लाने को कहा।
डोर टू डोर प्रचार - जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए इसके लक्षणों और बचाव के बारे में बताने के लिए डोर टू डोर प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है। जिले में होडिंग्स, बेनर, पेम्पलेट्स, घर-घर जाकर जानकारी देने केे कार्य युद्धस्तर पर हो रहा हैं। जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा रोजाना घर-घर जाकर आम जन को कोरोना के लक्षण एवं बचाव को जागरूक किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ने जिले के चिकित्सा संस्थानों में रोजाना साफ-सफाई के साथ ही संक्रमण मुक्त करने के लिए पानी के साथ एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराइड रसायन का इस्तेमाल कर दिन में दो बार पोंछा लगाये जाने की हिदायत दी।
रेस्टोरेंट, होटलो, सरायों पर विशेष निगरानी - जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियो को उनके क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए रेस्टोरेंट, होटलों, धर्मशालाओं, रेस्ट हाउसेज आदि पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही व्यापर संघो एवं उधोग संघो से समनव्य कर बाहरी लोगो पर नजर रखने एवं निषेधज्ञा की अनुपालन सुनिश्चत करने को कहा।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...