गुरुवार, 13 जुलाई 2017

जुलाई माह के लिए केरोसीन का उप आवंटन जारी

                बाड़मेर, 13 जुलाई। जुलाई माह के लिए केरोसीन का नगर परिषद, पंचायत समिति एवं थोक विक्रेताआंे को उप आवंटन जारी किया गया है।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि प्राधिकृत केरोसीन थोक विक्रेताआंे को आवंटित मात्रा तेल कंपनियांे से संपूर्ण उठाव करके 20 तारीख से पूर्व उचित मूल्य दुकानदारांे को केरोसीन तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत बायतू में शिविर 14 जुलाई को

                बाड़मेर, 13 जुलाई। बायतू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 18-21 वर्ष आयु वर्ग एवं दिव्यांगों के पंजीयन के लिए विशेष अभियान वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 मनाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक राजकीय महाविद्यालय बायतू में शिविर आयोजित किया जाएगा।

                बायतू उपखण्ड अधिकारी हेताराम चौहान ने बताया कि इस शिविर में बायतू पंचायत समिति के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं एवं दिव्यांगों के अलावा क्षेत्र में निवास कर रहे अन्य पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पंजीकरण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले आवेदक को अपने साथ वांछित दस्तावेज पासपोर्ट साइज का एक रंगीन फोटो, जन्मतिथि के प्रमाण के लिए माध्यमिक शिक्षा की अंकतालिका की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि, निवास के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि, अपने भाग, क्षेत्र के दो मतदाताओं अथवा माता-पिता के मतदाता पहचान पत्र लेकर आने होंगे।

बाड़मेर मंे पांच नए राजस्व ग्राम घोषित

                बाड़मेर, 13 जुलाई। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर नौ नए राजस्व ग्राम घोषित किए हैं। इसमंे बाड़मेर जिले मंे पांच नए राजस्व गांव शामिल है।

                राज्य सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की तहसील गिडा, रामसर, सेडवा एवं बायतु के मूल राजस्व ग्राम क्रमशः धांधूपुरा से चौनपुरा, बाघथल से अक्षयपुरा, बिंदुसियाणी से हिंदालाणियों की बस्ती, हरजियोणियो की ढाणी से मीरू का तला तथा जोगासर कुंआ मूल राजस्व ग्राम से उदाराम की ढाणी को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया है। मूल राजस्व ग्रामों तथा नवीन राजस्व ग्रामों की पृथक-पृथक जमाबंदी, खसरा नंबर, नक्शे तथा अभिलेखों के परिशोधन के लिए जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।

जन सुनवाई के दौरान अटल सेवा केन्द्र मंे लिखी जाएगी आमजन की परिवेदनाएं

                बाड़मेर, 13 जुलाई। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे आने वाले ग्रामीणांे को राहत दिलाने के लिए अगली बार होने वाली जन सुनवाई के दौरान जिला प्रशासन की ओर से अटल सेवा केन्द्र मंे उनकी परिवेदनाएं लिखने की भी व्यवस्था की जाएगी।

                दूरस्थ इलाकांे से आने वाले ग्रामीणांे की पीड़ा को समझते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अटल सेवा केन्द्र मंे आगामी जन सुनवाई के दौरान इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को दिए है। गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर नकाते ने ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत किए गए परिवादांे को कंप्यूटर से टाइप किया हुआ देखा और उनको पता चला कि इसके लिए ग्रामीणांे से 20 से 50 रूपए खर्च करने पड़ते है। इस पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणांे से कहा कि उनको अपनी परिवेदनाएं टाइप कराकर लाने की जरूरत नहीं है। परिवादी स्वयं की हस्तलिपि से लिखकर भी परिवेदना दे सकता है। उन्हांेने आगामी जन सुनवाई से आमजन को राहत दिलाने के लिए अटल सेवा केन्द्र मंे भी इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बीसीएमएचओ को मिलेगी चार्जशीट, अनियमितता के मामलांे मंे दर्ज होगी एफआईआर

जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे समस्याआंे के समाधान से आमजन को मिली राहत
                बाड़मेर, 13 जुलाई। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिगला ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान बीसीएमएचओ को चार्जशीट जारी करने के साथ विभिन्न समस्याआंे का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने अनियमितता के मामलों मंे सहकारी समितियांे के व्यवस्थापकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। गुरूवार शाम 4 बजे तक चली जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 200 परिवाद पेश किए गए।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड अधिकारी को लूणू गांव मंे अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर तहसीलदार को भविष्य मंे अतिक्रमण नहीं हो, यह सुनिश्चित करने को कहा। जिला कलक्टर ने झाक ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाने, सेड़वा मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने, पचपदरा के एक मामले मंे सीमा ज्ञान करवाकर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इसी तरह मालपूरा ने केयर्न इंडिया की साइट से निकलने वाली आग को बंद करवाने, भाडियावास निवासी सिरेमल सुथार के खेत की पैमाइश करवाकर ग्रेवल सड़क बनवाने, इंदिरा कालोनी मंे बिल्डिंग लाइन से बाहर वाले अतिक्रमण हटवाने, बलाई गांव मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, धोरीमन्ना कस्बे मंे अतिक्रमण रूकवाने, मनरेगा के कार्याें एवं शौचालय निर्माण का भुगतान दिलवाने, देवड़ा मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, बामसीन एवं सावरड़ा के पटवारी के खिलाफ जांच करवाने समेत विभिन्न प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्रवाई कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई,भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवान, डीआईजी स्टाम्प जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सहकारी बैंकांे के व्यस्थापकांे के खिलाफ मिली शिकायतांे को गंभीरता से लेते हुए सहकारी बैंक के अधिकारियांे को ग्रामीणांे को आवश्यक रूप से ऋण वितरण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मारूड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए। इसी दौरान बीसीएमएचओ की ओर से कार्याें के क्रियान्वयन मंे लापरवाही बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने उसकी चार्जशीट तैयार कर विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस से संबंधित प्रकरणांे की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अदालत के आदेश की पालना करवाने के निर्देश : जन सुनवाई के दौरान चौहटन निवासी कांजीराम ने राजस्व मंडल के आदेश की पालना करवाने संबंधित परिवाद पेश किया। उसने बताया कि स्थगन आदेश के बावजूद जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने चौहटन तहसीलदार को राजस्व मंडल के आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
पंचायत समिति मुख्यालय पर टेंडर बाक्स रखने के निर्देश : जन सुनवाई के दौरान विभिन्न स्थानांे से आए लोगांे ने निविदा प्रक्रिया संबंधित दस्तावेज ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नहीं लेने के बारे मंे अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने पंचायत समिति मुख्यालय पर भी टेंडर बाक्स रखने एवं उसकी प्रतिदिन संबंधित विकास अधिकारियांे को जांच करने के निर्देश दिए।
तीन दिन मंे समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करें : सेड़वा पंचायत समिति मंे कार्यरत कंप्यूटर आपरेटरांे पर तथाकथित रूप से पैसे मांगने एवं कार्य संपादित नहीं करने के परिवाद की जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई एवं तीन दिन मंे समस्त प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...