मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

बाड़मेर मंे पांच दिवसीय राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ बुधवार 25 अक्टूबर से

                बाड़मेर, 24 सितंबर। जिला एवं पुलिस प्रशासन बाड़मेर, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर, लोकायन संस्थान बीकानेर, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय भक्ति एवं सूफियाना संगीत से ओतप्रोत राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का आयोजन 25 से 28 अक्टूबर तक बाड़मेर में होगा। जोधपुर एवं बाड़मेर पुलिस सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। इसके उपरांत 29 अक्टूबर को जोधपुर के महिलाबाग झालरा गुलाब सागर पर कबीर यात्रा की समापन संध्या होगी।
                राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संरक्षक जोधपुर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डा0 अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि आमतौर पर पुलिस की भूमिका को रक्षात्मक अथवा कानून की पालना करवाने वाले एक तंत्र तक सीमित करके देखा जाता है,लेकिन राजस्थान पुलिस कुछ लीक से हटते हुए राजस्थान कबीर यात्रा जैसे सर्जनात्मक आयोजन के साथ इसलिए जुड़ रही है। ताकि इस अवसर का लाभ पुलिस और जनसाधारण के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में उठा सकें। ग्रामीण क्षेत्रों में सौहार्द कायम रखने के उद्देश्य से जोधपुर और बाड़मेर जिले की पंचायत समितियों के स्तर पर पहले से गठित सामुदायिक संपर्क समूह इस आयोजन में महत्ती भूमिका निभाने जा रहे है। रचनात्मक-सृर्जनात्मक अंदाज के रंग का यह आयोजन इस वर्ष बाड़मेर-जोधपुर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में होगा। भक्ति, अध्यात्मक, वाणी तथा सूफी परम्परा के नामचीन गायक कलाकार अपनी लोकप्रिय तथा प्रतिनिधि संगीत रचनाओं के साथ रूबरू होंगे। निःसंदेह इस आयोजन से साम्प्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के हमारे मूल स्तम्भ और अधिक सुदृढ होंगे। यही कारण है कि जोधपुर-बाड़मेर पुलिस इसके सफल आयोजन के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ है। बाडमेर के जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने राजस्थान कबीर यात्रा के तीसरे चरण का आयोजन बाडमेर जिले में होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। पुलिस अधीक्षक बाडमेर डा0 गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस प्रशासन की भी भागीदारी रहेगी। ताकि पश्चिमी क्षेत्र में परस्पर सौहार्द परम्परा को बल मिल सके।
25 अक्टूबर को बाड़मेर में होगा शुभारंभ : राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का विधिवत उद्घाटन 25 अक्टूबर को शाम 7 बजे बाड़मेर के हाई स्कूल मैदान में होगा। बाड़मेर के दानसिंह, मालवा के कालूराम बामनिया, बैंगलोर के वेदंात भारद्वाज, मुम्बई की राधिका सूद एवं माटी-बानी, दिल्ली के मेजिल मिस्टिक तथा बाड़मेर की लोक कलाकार मंडली गायक इस उद्घाटन संध्या को यादगार बनायेंगे। भक्ति से ओत प्रोत कबीर यात्रा 26 अक्टूबर को बाडमेर के गांव गडरा रोड पहुंचेगी। 27 अक्टूबर को यात्रा का आगमन गांव चौहटन(बाड़मेर), 28 को गांव सिवाना(बाड़मेर) में ठहराव करेगी। यहंा भी भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को खूब अच्छे से मिल सकेगा।
अंतर्राष्ट्रीय मंच के गायक-गायिकाओं की भागीदारी : राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी गायिकी का जादू प्रभाव बिखेरने वाले उच्च कोटि के गायक-गायिकाएं इस आयोजन में आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। मदन गोपालसिंह एवं चार-यार, कालूराम बामनिया, महेशाराम, बिन्दुमालिनी और वेदंात भारद्वाज, गवरा देवी, ओमप्रकाश नायक, दानसिंह, वासु दीक्षित, कलेेक्टिव, किशन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लच्मणदास बाल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाडा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक सरीखें सिद्धहस्त कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियंा श्रोताओं को रसरूपी शीतल झलने का अहसास करवाएगी। उन्होंने बताया कि स्पेन, यू के, कनाडा, स्तानमूल के विदेशी पर्यटक सहित विभिन्न क्षेत्रों के दो सौ यात्री राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के साक्षी बनेंगे। यह यात्री पांच दिवसीय इस आयोजन की तमाम गतिविधि-कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। साथ ही स्थानीय जन की रूचि भी देखने लायक होगी। राजस्थान पर्यटन विभाग का सहयोग विशेष रूप से उल्लेखित है। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के आर्थिक सहयोगी भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने बताया कि इस अनूठे आयोजन से जुड़ने की प्रेरणा हमारे पिता संत दुलाराम कुलरिया के जीवन दर्शन से मिली है। उनसे कबीर, गोरखनाथ, मीरा की वाणी सुनने का सुअवसर मिलता रहा। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने बताया कि कबीर यात्रा के आयोजन की भागीदारी में संस्थान का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर एवं जोधपुर जिला संास्कृतिक विरासत की दृष्टि से काफी समृद्ध रहा है लेकिन वर्तमान में वाणी गायन करने वाले कलाकार दिनों दिन कम होते जा रहे है और युवा पीढी इस विरासत से विमुख होती जा रही है। इस संास्कृतिक विरासत को वापस समृद्ध करने के लिए यह यात्रा ऐतिहासिक रूप से मददगार सिद्ध होगी। संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने बताया कि दूर दराज धोरों पर बैठे गुमनाम वाणी कलाकारों को यह यात्रा नवीन अवसर एवं मंच उपलब्ध करवाएंगी। साथ ही युवा पीढी को लोककला से समझने एवं जुडने का मौका प्रदान करेगी। राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन राजवेस्ट पावर लिमिटेड, भामाशाह नवल किशोर गोदारा, होटल संाचल फोर्ट, होटल पार्क प्लाजा जोधपुर इत्यादि के सहयोग से किया जा रहा है।
महिलाबाग झालरा पर होगी समापन संगीत संध्या : 29 अक्टूबर को जोधपुर के महिलाबाग झालरा गुलाब सागर पर राजस्थान कबीर यात्रा-2017 का समापन संगीत संध्या से होगा। कार्यक्रम में दिल्ली के मदन गोपालसिंह एवं चार यार, वासु दीक्षित(बैंगलोर), मूरालाल मारवाडा(कच्छ), मालवा के लोक गायक कालूराम बामनिया एवं बंगाल से लक्ष्मणदास बाउल सहित अनेक गायक कलाकार इस शाम को अवस्मिरणीय बनाएंगे। साथ ही प्रतिदिन प्रातःकालीन सत्संग भी नियमित रूप से रहेंगे।

बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्त

                बाड़मेर, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जन अभाव अभियोग निराकरण के लिए बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्त किए हैं।

                ग्रामीण विकास के शासन सचिव एवं मनरेगा आयुक्त रोहित कुमार ने बताया कि बाड़मेर में श्री राधागोविन्द कल्ला ,बारां में नरेन्द्र कुमार सोमानी, डूंगरपुर में अमृत कुमार लोहार, हनुमानगढ़ में गोवर्धन दास स्वामी, झुंझुनूं में बालकृष्ण शर्मा, कोटा में श्रीमती सुधा शर्मा, नागौर में भंवर सिंह राठौड़, पाली में प्रेमचन्द माथुर, सवाई माधोपुर में झूंथाराम शर्मा, उदयपुर में मोहम्मद यासीन पठान, करौली में रामदयाल मीणा, चुरू में रघुवीर सिंह, दौसा में मनमोहन शर्मा एवं जैसलमेर जिले में कोजराज सिंह सोनू को लोकपाल नियुक्त किया गया है। लोकपालों की नियुक्ति कार्यग्रहण की दिनांक से दो वर्ष या 68 वर्ष तक की आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले होगी के लिए की गई है।

अजजा सफाई कर्मचारी वर्ग के ऋण के लिए साक्षात्कार 2 नवंबर को

                बाड़मेर, 24 सितंबर। अनुसूचित जाति, जन जाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के ऋण आवेदकांे के साक्षात्कार 2 नवंबर को लिए जाएंगे।

                अजा, अजजा वित एवं विकास सहकारी निगम के परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया कि जिन व्यक्तियांे ने ऋण के लिए आवेदन जमा करवाए है। वे सभी आवेदनकर्ता 2 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे जिला कार्यालय मंे मूल दस्तावेजांे के साथ उपस्थित हो सकते है।

देवका मंे विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र, आमजन ने प्रस्तुत की परिवेदनाएं

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की उपस्थिति मंे आयोजित हुई जन सुनवाई
                बाड़मेर, 24 अक्टूबर। देवका मंे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए पर्यावरणीय क्लीयरेंस के संबंध मंे मंगलवार को जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के समक्ष आमजन की ओर से परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।

                देवका ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, क्षेत्रीय प्रबंधक पी.के.गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के समक्ष आमजन ने परिवेदनाएं प्रस्तुत की। ग्रामीणांे की ओर से सूर्य मंदिर को संरक्षित करने तथा औद्योगिक विकास से मंदिर को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचने, स्थानीय लोगांे को रोजगार एवं वाहन लगाने मंे प्राथमिकता देने, तालाब मंे आगोर से पानी की आवक प्रभावित होने की आश्ंाका के मददेनजर सुव्यवस्थित तरीके से डेªनेज सिस्टम को विकसित करने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान जूनेजो की बस्ती के ग्रामीणांे की ओर से रास्ता बंद होने की आशंका जताई गई। इस पर उद्योग विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के दौरान करीब 60 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इससे जूनेजो की बस्ती की रास्ता बंद नहीं होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उद्योग विभाग के अधिकारियांे की ओर से पावर प्रजेंशन के जरिए औद्योगिक विकास के जरिए होने वाले आर्थिक, सामाजिक विकास तथा अन्य पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। जन सुनवाई के दौरान शिव उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार हीरदान चारण, विकास अधिकारी डॉ.चांगदेव सोपान कामठे, राजड़ाल ग्राम पंचायत के सरपंच हुकमीचंद समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






आकाशीय बिजली के मृतकांे के परिजनांे को सहायता राशि स्वीकृत

                बाड़मेर, 24 अक्टूबर। आकाशीय बिजली गिरने से हुई दो लोगांे की मौत के मामले मंे उनके आश्रितांे को चार-चार लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर पदमोणी गोदारो की ढाणी निवासी अर्जुनराम एवं गोलिया निवासी दलपतसिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने पर उनके आश्रितांे को चार-चार लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।

मेला प्रदर्शनी मंे भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जम्मू कश्मीर वूमेन डवलपमेंट कारपोरेशन मेला चढ़ीगढ़ मंे 18 से 27 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।

                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे प्रदर्शनी मंे भाग लेने के इच्छुक महिला स्वयं सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठन एवं दस्तकार अपनी सूचना निर्धारित प्रारूप मंे अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय मंे भिजवा सकते है। राजपुरोहित ने बताया कि स्टेट बैंक आफ बीकानेर, स्टेट बैंक आफ माईसोर, स्टेट बैंक आफ त्रवनकोर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद एवं स्टेट बैंक आफ पटियाला का स्टेट बैंक आफ इंडिया मंे विलय हो गया है। ऐसे मंे ऋण स्वीकृति के समय मंे पूर्व मंे एसबीबीजे एवं अन्य चार बैंकांे के दिए गए चैक कार्यालय समय मंे उपस्थित होकर प्राप्त करने के साथ एसबीआई के नए चैक कार्यालय मंे जमा करवाना सुनिश्चित करंे। उन्हांेने बताया कि नए चैक जमा नहीं करवाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह वर्ष 2011-12 से वर्ष 2016-17 तक एवं अनुजा निगम की ओर से समय-समय पर स्वीकृत किए ऋण मंे से अगर किसी लाभार्थी की मृत्यु हो गई है तो मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

प्रभारी मंत्री गोयल शनिवार को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लोकतंत्र मंे मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : नकाते

दीपावली के उपलक्ष्य मंे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे आयोजित हुआ स्नेह मिलन समारोह
                बाड़मेर, 24 अक्टूबर। लोकतंत्र मंे मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह आमजन की समस्याआंे को सामने लाने के साथ सरकार एवं प्रशासन का समय-समय पर सकारात्मक पत्रकारिता के जरिए मार्गदर्शन करता है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे दीपावली के उपलक्ष्य मंे पत्रकारांे के साथ आयोजित स्नेह मिलन के अवसर पर यह बात कही।

                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर मीडिया का सदैव सकारात्मक रवैया रहा है। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर मार्गदर्शन तथा अन्य विविध पहलूआंे से रूबरू कराने मंे बाड़मेर मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला कलक्टर ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्व एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए मामलांे पर समाचार लिखते समय विशेष सावधान बरते। जिला कलक्टर नकाते ने दोनांे पक्षांे को शामिल करते हुए समाचार लेखन की बात कही। उन्हांेने कहा कि मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आए प्रकरणों को  जिला प्रशासन सकारात्मक रूप में लेकर सुधारात्मक कार्यवाही करता है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने दीपावली के उपलक्ष्य मंे आयोजित स्नेह मिलन की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए। उन्हांेने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने भी दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारांे से जुड़े विभिन्न मुददांे पर यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। स्नेह मिलन के दौरान पत्रकारांे की ओर से भूखंड आबंटन, टोल टैक्स से रियायत दिलाने, मीडिया सेंटर बनाने, अवैध प्रेस लिखे वाहनांे के खिलाफ कार्रवाई करने समेत अन्य मामलांे से अवगत कराया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली, चंदनसिंह भाटी, शिवप्रकाश सोनी, प्रेमदान चारण, कन्हैयालाल डलोरा, मुकेश मथराणी, सुरेश जाटव, लाखाराम जाखड़ समेत विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...