गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

आईटीआई प्रशिक्षण अनुदेशकों के आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। राजकीय आईटीआई गुडामालानी एवं गडरारोड़ में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि अनुदेशक योजनान्तर्गत प्रशिक्षण देने के लिए अनुदेशकों के पैनल तैयार करने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर द्वारा निर्धारित विभागीय तकनीकी योग्यता के साथ-साथ कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन 7 दिसम्बर तक आमंत्रित किए गए है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर के प्राचार्य गौरव फुलवारिया ने बताया की राजकीय आईटीआई गुडामालानी एवं गडरारोड़ में विभिन्न व्यवसायों विद्युतकार, कोपा, मैकेनिक, डीजल, कार्यशाला गणना, विज्ञान एवं ईएस में अनुदेशकों के पैनल तैयार करने हेतु निर्धारित विभागीय तकनीकी योग्यता के साथ-साथ कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 65 वर्ष हो वे 7 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे तक अपने आवेदन आईटीआई बाड़मेर में जमा करवा सकते है। उन्होनें बताया कि सेवानिवृत तकनीकी कार्मिक जो योग्यता रखते है, उन्हें पैनल तैयार करने में प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होनें बताया कि जो अभ्यर्थी आईटीआई गुडामालानी में अतिथि इनुदेशक पैनल में चयनित होंगे उन्हें कैम्प शिव तथा आईटीआई गडरारोड़ में चयनितों को कैम्प रामसर में चलने वाली संस्थान में प्रशिक्षण देने के लिए नियमित जाना होगा। उन्होनें बताया कि पैनल तैयार करने हेतु मूल दस्तावेजों की जांच एवं साक्षात्कार 9 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे संस्थसान परिसर में रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में राजकीय आईटीआई बाड़मेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बाड़मेर जिला कलक्टर होंगे सम्मानित

उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओ एवं व्यक्तियो का राज्य स्तर पर सम्मान शनिवार को

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। विशेष योग्यजन के कल्याणनार्थ उल्लेखनीय कार्य करने पर बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शनिवार को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव की अध्यक्षता मंे आयोजित बैठक के दौरान राज्य स्तरीय चयन समिति प्रदेश के समस्त जिलांे से प्राप्त प्रस्तावांे के आधार पर विशेष योग्यजन के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाआंे एवं व्यक्तियांे का पुरस्कार के लिए चयन किया है। इसके तहत राज्य स्तर पर दो श्रेणियांे मंे पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए 169 अभिशंसित प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसमंे विशेष योग्यजन के क्षेत्र मंे कार्य करने वाले व्यक्तियांे, संस्थाआंे, एजेंसियांे के 40 प्रस्तावांे मंे से 17 को राज्य स्तरीय चयन समिति ने सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसके तहत बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु एवं अलवर जिला कलक्टर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि बाड़मेर जिले ने जिला कलक्टर लोक बंधु के नेतृत्व मंे विशेष योग्यजन के लिए बेहतरीन कार्य किया है। उनके मुताबिक राज्य सरकार की ओर से संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाआंे के सफल क्रियान्वयन एवं मोनेटरिंग के साथ दिव्यांगांे तक उसकी उपलब्धता एवं लाभ अदायगी को प्राथमिकता दी गई। इसी तरह रेपार्कबल इंडिया एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मंे 93 दिव्यांगांे को श्रवण यंत्र, वर्ष 2021 मंे बाड़मेर जिले मंे प्रशासन गांवांे के संग एवं प्रशासन शहरांे के संग अभियान के दौरान 1669 दिव्यांगजन की पहचान कर संयुक्त सहायता अंग उपकरण प्रदान किए गए। इस अभियान मंे बाड़मेर जिला पूरे प्रदेश मंे द्वितीय स्थान पर रहा। उनके मुताबिक बाड़मेर जिले मंे फरवरी 2022 मंे राज्य सरकार की ओर से प्रदत 155 स्कूटियांे का वितरण किया गया। मौजूदा समय मंे बाड़मेर जिले मंे करीब 22 हजार दिव्यांगजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे है। लगभग 1800 दिव्यांगजन पालनहार योजना से लाभांवित है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे नवम्बर 2021 मंे एलिम्को की सहायता से दिव्यांगजनांे के लिए जिला स्तर पर शिविर का आयेाजन कर करीब 40 लाख की लागत के संयुक्त सहायता अंग उपकरण वितरित किए गए। इससे 200 से अधिक दिव्यांगजन लाभांवित हुए। बाड़मेर जिले में हुए बेहतरीन कार्यों को देखते हुए बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु का राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयन किया गया है।
-0-

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने हेमजी का तला में की जनसुनवाई

 ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

पंचायत स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें
बाड़मेर, 01 दिसम्बर। राज्य सरकार की आमजन की परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने की नीति के तहत महीने के प्रथम गुरूवार को जिले में सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को बायतु ब्लॉक में ग्राम पंचायत हेमजी का तला में आयोजित जन सुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार के नवीन दिशा निर्देश के साथ नई त्रिस्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था लागू की है, इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महिने के प्रत्येक प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होता है। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं की शीध्र जांच करवाकर पंचायत स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें ताकि परिवादियों को उपखण्ड एवं जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
  इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यतः अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या बताई, जिस पर जिला कलेक्टर ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने परिवादियों की विभिन्न मुद्दो से जुडी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा, श्रम कल्याण से जुड़ी समस्याएं बताई, इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    इस दौरान उपखंड अधिकारी मनोज चौधरी ने प्रस्तुत परिवेदनाओं की जानकारी दी।
-0-

रिफाइनरी के कार्यों को मिलेगी गति

मुख्यमंत्री के सलाहकार और जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सामाजिक दायित्वों को भी समयबद्धता के साथ पूरा करें
बाड़मेर, 01 दिसम्बर। मुख्यमंत्री के सलाहकर गोविंद शर्मा और जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
  मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ गोविंद शर्मा व जिला कलेक्टर लोक बंधु के साथ गुरूवार सवेरे पचपदरा में निर्माणाधीन एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी पहुंचे। उन्होंने यहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा राजस्थान एचपीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक कर रिफाइनरी के कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने समयबद्ध रूप से प्रत्येक कार्य को उसके निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा ताकि रिफाइनरी तय समय पर चालू हो सके। इस दौरान उन्हें बताया गया कि रिफाइनरी का करीब 50 से 60 फीसदी काम पूरा हो गया तथा शेष काम भी तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सीएसआर के कामांे को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। विशेष कर शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के कामों में तेजी से कार्य पूरा करने को कहा ताकि स्थानीय जीवनस्तर पर इस बड़े प्रोजेक्ट से बदलाव दिखे। उन्होंने पर्यावरण पारिस्थितिकी के कामांे को भी समानांतर रूप से अंजाम देने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रोजेक्ट पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने परस्पर विभागीय समन्वय एवं लंबित मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने बताया की यह रिफाइनरी माननीय मुख्यमंत्री का स्वर्णिम सपना है एवं यह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।  
  जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के सबंध में विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर उपखंड अधिकारी विवेक व्यास ने स्थानीय मुद्दे के बारे में जानकरी दी।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...