मंगलवार, 3 मई 2022

जिला कलेक्टर ने किया नाहटा अस्पताल का औचक निरीक्षण

निःशुल्क दवा एव जाँच योजना में कोताही बर्दाश्त नहीं

 बाड़मेर, 03 मई। जिले मे भीषण गर्मी एवं मौसमी बीमारियों से ओपीडी बढ़ने के मद्देनजर मरीजों के उपचार का जायजा लेने को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को बालोतरा के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया एवं निःशुल्क उपचार के इंतजाम को परखा।
     जिला कलेक्टर ने नाहटा चिकित्सालय में भीषण गर्मी के कारण तापघात, लू एवं मौसमी बीमारियों से बढ़ी ओपीडी से चिकित्सालय में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि मरीजों को चिकत्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज़ को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जाँच योजना की पूरी पड़ताल की। 
जिला कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भृमण कर रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उपचार व दवाओं के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के काउंटर एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर पहुंच उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने चिरंजीवी योजना के तहत इलाज के लिए संचालित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर योजना का अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होनें योजना के संबंध में जानकारी देने तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा।
  इसके बाद उन्होंने बालोतरा के कांजी हाउस का निरीक्षण कर चारे पानी के इंतजाम का जायज़ा लिया। उन्होंने चारे का पर्याप्त स्टॉक रखने एवं पानी की नियमित आपूर्ति के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गहलोत मौजूद रहे।   
  जिला कलेक्टर ने बालोतरा उपखंड कार्यलय में बैठक लेकर ब्लॉक स्तर पर आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की तथा कल्याणकारी कार्यक्रमो का फीडबैक लिया। उन्होंने वर्तमान में तेज गर्मी के दौर में पेयजल की नियमित रूप से आपूर्ति के निर्देश दिए। इसके लिए आवश्यकतानुसार पेयजल परिवहन करने को कहा।
   इसी तरह जिला कलेक्टर ने सिवाना में उपखंड कार्यलय एवं तहसील का भी निरीक्षण किया एवं बकाया राजस्व वादों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उपखंड स्तर पर योजनाओं एवं सेवाओं की पुख्ता मोनिटरिंग को कहा।
-0-










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...