शनिवार, 12 जनवरी 2019

पोर्टेबिलिटी व्यवस्था से एनएफएसए लाभार्थी को कही भी मिल सकेगा राशन


                बाड़मेर, 12 जनवरी। प्रदेश में अन्तः जिला पोर्टेबिलिटी एवं अन्तर जिला राज्य स्तरीय पोर्टेबिलिटी का प्रावधान किया गया हैं, इसके तहत कोई भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थी परिवार प्रदेश में कही से भी खाद्यान्न ले सकता है।
                जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रदेश में अन्तः जिला एवं अन्तर जिला राज्य स्तरीय पोर्टेबिलिटी का प्रावधान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के उन लाभार्थियों के हित में किया गया हैं, जो किसी वजह से अपनी रजिस्टर्ड उचित मूल्य दुकान से पात्रतानुसार खाद्यान्न नहीं ले पा हो अथवा ऐसे लाभार्थी जो अस्थाई तौर से किसी अन्य स्थान पर प्रवास, आवास या भ्रमण के दौरान वहां उपलब्ध उचित मूल्य दुकान से बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह वैकल्पिक व्यवस्था एनएफएसए लाभार्थियों के मजदूरी, कारोबार, शिक्षा अथवा अन्य किसी भी पारिवारिक या व्यक्तिगत कारण से अपने मूल निवास स्थान के बजाय अन्यत्र आवास या प्रवास करने पर अस्थाई निवास के गांव, पंचायत, तहसील या अन्य जिले की किसी भी उचित मूल्य दुकान से सुविधानुसार राशन लेने के लिए की गई हैं।
                उन्होंने बताया कि पोर्टेबिलिटी की सुविधा पोस मशीनों के माध्यम से उपलब्ध है जिसे एनएफएसए लाभार्थी बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर प्राप्त कर सकते है। पोर्टेबिलिटी की सुविधा का लाभ वही एनएफएसए लाभार्थी ले सकेंगे। जिन्होंने अपने आधार नंबर को राशन कार्ड के साथ लिंक करवाया है, ताकि अन्य उचित मूल्य दुकान से राशन सुविधा प्राप्त किए जाने के दौरान एनएफएसए लाभार्थी का बायोमैट्रिक सत्यापन हो सके। दुकानदार की ओर से उपलब्ध स्टॉक रहने तक पोर्टेबिलिटी का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोर्टेबिलिटी व्यवस्था का क्रियान्वयन ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के सिद्धान्त पर आधारित रहेगा।

पशु कल्याण पखवाड़ा 14 जनवरी से 31 जनवरी तक


                बाड़मेर, 12 जनवरी। पशुपालन विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पशु पक्षियों के कल्याण के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
                पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक के मुताबिक पशु कल्याण पखवाड़े के अवसर पर विभाग की ओर से प्रत्येक पशु चिकित्सा संस्था पर एक एक बांझ निवारण एवं पशु शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पशुओं को लाभान्वित किया जा सकंे। शिविरों के माध्यम से पशुपालकों तथा गोशालाओं के पशुओं को कृमिनाशक औषधि पिलाने, संबंधित क्षेत्र की गौशालाओं एवं पशुपालकों के पशु बाड़े में जाकर ठण्ड से पीड़ित पशुओं को राहत देने संबंधित आवश्यक उपाय करवाने तथा ग्राम में संचालित पशु खैलीयों की सफाई उपरान्त सफेदी कराकर पुनः पानी भरवाना सुनिश्चित करने का काम किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से पशु क्रूरता के संबंध में सामान्य जन को आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी। उनके मुताबिक पशु कल्याण पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर अधिकारियों को प्रत्येक तहसील अथवा पंचायत समिति स्तर पर पशु कल्याण गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं को अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, एवं गौशालाओं में चेतना शिविर तथा गोष्ठियां एवं पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जन जागरण के माध्यम से पशु गाड़ियों में क्षमता से अधिक भार ढ़ोने से रोकने का प्रयास भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान सूचना मिलने पर मौके पर जाकर रोगी एवं घायल पशुओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। पशु पखवाड़े के दौरान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तथा 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न पशु कल्याण आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इन दोनों दिवसों पर पशु-पक्षियों का वध करना व मांस आदि की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि पतंगबाजी के दौरान घायल पक्षियों के संरक्षण के लिए मकर संक्रान्ति के दिन प्रातः 7 बजे से सायं तक विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर उनकी तत्काल चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त पक्षियों को चोटिल होने से बचाने के लिए पतंगों में इस्तेमाल होने वाले घातक चाईनिज मांझे पर प्रतिबंध एवं प्रातः 10 बजे से पहले तथा सांय 4 बजे के बाद पतंगबाजी पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए है।

रविवार को मतदान केन्द्रों पर लगेंगे विशेष शिविर


                बाड़मेर, 12 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 13 जनवरी रविवार को समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मतदाता सूचियांे मंे नाम जोड़ने एवं संशोधन करने के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बीएलओ उपस्थित रहेंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय मंे 25 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमे अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके योग्य वंचित नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। इस अभियान में विशेष रूप से 18 से 19 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओं, नवयुवतियों के मतदाता सूचियों में नाम जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि विशेष शिविरांे मंे बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे पूरे दिन मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, संशोधन करने, विलोपन करने का कार्य सम्पादित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने आमजन से आग्रह किया है कि वे 13 जनवरी को आयोजित होने वाले विशेष शिविर में अपने अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर इस सुविधा का पूरा लाभ उठाएं। इस दौरान सभी प्रकार के आवेदन मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विशेष शिविर मंे कोई बीएलओ अनुपस्थित रहा अथवा कार्य के प्रति लापरवाही बरती तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपस्थित रहने के साथ प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे। इसके अलावा जिला स्तर से भी पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियांे को नियुक्त किया गया।

सरकारी नीतियांे एवं फैसलांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करें : कल्ला


                बाड़मेर, 12 जनवरी। सरकारी नीतियांे एवं फैसलांे की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही बरतने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। विभिन्न योजनाआंे मंे 31 मार्च तक आवंटित लक्ष्यांे को प्राप्त किया जाएं। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री बी.डी.कल्ला ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा कि किसानांे को प्राथमिकता से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधियांे के सहयोग से जन कल्याणकारी योजनाआंे की क्रियान्विति के जरिए आम आदमी को राहत पहुंचाई जाएं। राज्य सरकार के स्तर की समस्याआंे एवं बजट वगैरह के संबंध मंे जिला प्रशासन को अवगत कराएं। राज्य स्तर पर समस्याआंे के समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि विकास योजनाआंे का बजट खर्च होना चाहिए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के पूर्ण बजट को व्यय करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। उन्हांेने मनरेगा मंे अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने बेहम कम समय मंे आम आदमी को राहत पहुंचाने वाले फैसले लिए है। किसानांे का ऋण माफ करने, पेंशन राशि मंे बढ़ोतरी के साथ एक लाख कृषि कनेक्शन दिए जा रहे है। आगामी पांच साल तक बिजली की दरंे नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे पशु शिविर एवं चारा डिपो प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जन कल्याणकारी फैसलांे की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्हांेने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा धरातल पर पहुंचे, इसके लिए विभागीय अधिकारी समन्वित प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि जलप्रदाय योजनाआंे की नियमित रूप से मोनेटरिंग के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएं। शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि जलदाय विभाग मंे श्रमिकांे की भर्ती पर रोक लगी हुई है। पुराने कार्मिक सेवानिवृत हो गए है। ऐसे मंे कार्मिकांे की कमी के चलते पेयजल योजनाआंे का संचालन करना मुश्किल हो गया है। उन्हांेने जलदाय विभाग मंे रिक्त पदांे का हवाला देते हुए कार्मिकांे की नियुक्ति करवाने की जरूरत जताई। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जलदाय विभाग के हेल्पर एवं फीटर वगैरह के स्थानांतरण के अधिकार स्थानीय अधिकारियांे को देने की बात कही। उन्हांेने जलप्रदाय योजनाआंे के लिए अनापति प्रमाण पत्र देने की बात कही। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि नागाणा क्षेत्र मंे पुरानी पाइप लाइनांे मंे जलापूर्ति चालू रखी जाएं। उन्हांेने कहा कि पहले नहरी पानी से तालाब भरने की बात कही। प्रभारी मंत्री कल्ला ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि जिले मंे किसी भी इलाके मंे पानी की समस्या नहीं आनी चाहिए। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि पहले जनता जल योजना के संचालन के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराया जाता था। मौजूदा समय मंे ऐसा नहीं होने से दिक्कत हो रही है। उन्हांेने गौरव पथ के निर्माण मंे अनियमितता एवं विद्युत कनेक्शन से कई लोगांे के वंचित रहने का मामला उठाया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से वंचित लोगांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने तथा ग्रामीण इलाकांे मंे मीटर रीडरांे के जरिए नियमित रूप से रीडिग लेने की व्यवस्था करवाने की बात कही।
                बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने बाड़मेर जिले के विधायकांे एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को 16 जनवरी को जयपुर मंे उपस्थित होने के लिए कहा। जहां पेयजल से जुड़ी समस्याआंे एवं योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि जिले मंे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति के साथ पेयजल, चारे तथा रोजगार के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि बाड़मेर जिले की 103 ग्राम पंचायतांे मंे कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि 215 ग्राम पंचायतांे मंे कार्य प्रगति पर है। अब तक 82 हजार विद्युत कनेक्शन जारी किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने चिकित्सा विभाग की योजनाआंे की प्रगति एवं स्वाइन फ्लू की स्थिति के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रीय मरू उद्यान, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, नर्मदा नहर परियोजना के साथ बिजली एवं पानी से जुड़े विभिन्न मुददांे पर चर्चा हुई। इस दौरान गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर,गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद सहित कई जन प्रतिनिधियांे ने जन समस्याआंे से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...