गुरुवार, 22 जून 2023

जिला कलेक्टर ने किया नशा मुक्त भारत पखवाड़े के अंतर्गत सवेरा संस्थान बालोतरा की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन पुस्तक का विमोचन

 बाड़मेर, 22 जून। नशा मानव शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है नशे के कारण कई प्रकार की विकृतियां पैदा होती है शारीरिक व मानसिक मजबूती हेतु नशे का त्याग करें यह उद्गार बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार राजपुरोहित ने नशा मुक्त भारत पखवाड़े के अंतर्गत सवेरा संस्थान बालोतरा की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन पुस्तक का विमोचन करते हुए व्यक्त किए। जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने कहा कि सेवार्थ कार्य में परिपक्वता जरूरी है नशे के विरुद्ध जन जागरूकता कर इसके नकारात्मक प्रभावों से आमजन का बचाव आवश्यक हैं इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार राजपुरोहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र राजपुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पुखराज सारण, सवेरा संस्थान बालोतरा के सचिव खीयाराम चौधरी ने सवेरा संस्थान की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन पुस्तक का विमोचन कर वितरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग बाड़मेर की निदेशक पुखराज गर्ग ने कहा कि नशा मुक्त भारत पंखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त शपथ ग्रहण व नशे के विरुद्ध जन जागरूकता जैसे आयोजन कर आम समुदाय को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया जाएगा। अंत में सवेरा संस्थान के सचिव खीयाराम चौधरी ने आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

-0-

खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर गड़रा में हुआ आयोजित

बाड़मेर, 22 जुन। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिले में खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए गड़रा मे शिविर आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि गड़रा के आस पास जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर गड़रा मे लगाया गया और मोके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र जारी किये गए।
डॉ. गजराज ने बताया कि 55 रजिस्ट्रेशन और 25 लाइसेंस खाद्य कारोबार कर्ताओ दवारा आवेदन प्राप्त किये गए और उन्हें मोके पर जारी कर खाद्य कारोबारकर्ताओ को सुपर्द किया गया।
डॉ चंद्रशेखर गजराज ने अवगत करवाया कि जिन खाद्य कारोबारकर्ताओ के पास अपने परिसर में खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरंत ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे नहीं तो उनके खिलाफ एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-0-

पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष मे प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून

बाड़मेर, 22 जुन। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर में पार्श्व प्रवेश पद्धति से द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कमल पँवार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है। संस्थान में मैकेनिकल केमिकल इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर से इन नंबरो 9571537778, 8764043223 पर संपर्क करे अथवा विभागीय वेबसाईट dte.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।
-0-

जिला स्तरीय डा. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना शिविर हुआ आयोजित

बाड़मेर, 22 जुन। गुरुवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कृषि भवन सभागार में डा. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा की गई। अध्यक्ष महोदय ने शिविर में भाग ले रहे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उद्यमियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एवं बैंको से योजना के लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश प्रदान किये।
शिविर में जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण भी किया। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार आक के रेशों से निर्मित पायदान के लिए मांगीलाल पुत्र भूराराम निवासी सागनसेरी आटी को दिया गया। इन्हें 5100/- रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार नरसिंगाराम पुत्र सारथाराम मेघवाल निवासी धनाऊ को 3100/- रूपये का एवं तृतीय पुरस्कार बाबूलाल पुत्र अर्जुनराम निवासी डाबला आटी को 2100/- रूपये का प्रदान किया गया।
शिविर में बैंको से स्वीकृत ऋणों का वितरण भी मौके पर ही किया गया। मौके पर पप्पूराम पुत्र तुलसाराम को सीमेंट गमला निर्माण राधादेवी पत्नी परमानन्द को दस्तकारी एवं योगेशराम पुत्र नरेन्द्रराम को रेडीमेड गारमेंट्स निर्माण कार्य के लिए ऋण स्वीकृति पत्र जारी किया गया। शिविर में 100 से अधिक संख्या में स्थानीय दस्तकारों एवं लक्षित वर्ग के उद्यमियों ने भाग लिया।
महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा योजना के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई
गयी। जिले के शीर्ष बैंक अधिकारी श्री राजकुमार मीणा ने शिविर में बैंकिंग संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। शिविर के समापन के बाद ऋण के इच्छुक 15-20 लोगों के आवेदन पत्र भरवाये गये।
शिविर में भाग लेने के लिए डीक्की के जिला समन्वयक पारस धनदे, आईटी आरएचडी के यशोवर्द्धन शांडिल्य, गीता हैण्डीक्राफ्ट बाडमेर से गीता सोनी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। मौके पर उद्योग भवन, जयपुर के उप निदेशक श्री गीत गोस्वामी, डीक्की के जिला समन्वयक पारस धनदे, बैंकर्स, दस्तकार, बुनकर, उद्योग प्रसार अधिकारी चण्डीदान, नरपतसिंह, हरीराम पन्नुसिंह, हरीश जीनगर, रमेश जीनगर उपस्थित रहे।
-0-

विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारिया प्रारंभ, प्रकोष्ठ प्रभारी दायित्व निर्वहन को प्रोएक्टिव रहे - पुरोहित

बाड़मेर, 22 जून। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

  इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने कहा कि कहा कि चुनाव ड्यूटी सभी राजकीय दायित्वों में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें छोटी सी त्रुटि भी अक्ष्म्य हैं। इसलिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियो और कार्मिकों को अत्यंत सावधानी, सक्रियता और सजगता से कार्य करने की जरूरत है। साथ ही उनका प्रत्येक समय अध्यतन और अपडेट होना अतिआवश्यक है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को सौपे कामों की विस्तार से समीक्षा और उन्हे अपने अधीनस्थ कार्मिकों और कामों को सूचीबद्ध कर एव निर्धारित समय पर आवश्यकतानुसार आदेश जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा से पूर्व के कामों में जागरूकता और निर्वाचन सूची के अपडेशन के कामों को सर्वाधिक प्रथमिकता दी जाती है इसलिए ये कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपादित करें। इसी तरह चुनाव संबधी सामग्री के लिए निविदा और लेखा कार्य भी समय पूर्व पूर्ण कराए। इसी तरह कम्यूनिकेशन, डाटा एंट्री, कार्मिकों का डाटाबेस, स्वीप, सिविजिल, कंट्रोल रूम, मीडिया, आदर्श आचार संहिता, पेड़ न्यूज आदि कार्यों की भी तैयारियो की विस्तार से समीक्ष की गई।
  इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेद्रपाल सिंह ने उक्त बैठक में अपने दायित्वों से संबंधित जानकारी दी। बैठक में सभी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
-0-

राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में विद्या संबल योजना के तहत महिला अभ्यार्थियों के लिए 26 जून तक आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 22 जून। जिले के राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ में कक्षा 6 से 9 बालिकाओं (माध्यमिक स्तर) के लिए विद्या संबल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यार्थी या सेवानिवृत विषय अध्यापकों से 26 जून, 2023 को सायं 06 बजे तक आवेदन किये गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में विद्या संबल योजना के अन्तर्गत गेस्ट फैकल्टी के रूप में निर्धारित मानदेय पर निजी अभ्यार्थियों तथा सेवानिवृत अध्यापकों से रिक्त पद के लिए 03-03 अभ्यार्थियों का चयन वरियता सूची के आधार पर किया जाएगा। आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर एवं उक्त आवासीय विद्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा आवेदन फार्म जमा कार्यालय प्रधानाध्यापक राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ में किये जाएंगें।
उन्होंने बताया कि इस आवासीय विद्यालय में रिक्त पदों के संबंध में जानकारी कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाड़मेर एवं राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ के सूचना पट पर प्रदर्शित कि गई है तथा विद्यालय समय में सम्पर्क कर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
-0-

जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित

बाडमेर, 22 जुन। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने मौसमी बिमारियों, डेंगु, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य बीमारियों की रोकथाम एवं नियत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम एनसीडी एनटीपीसी के सफल संचालन हेतु सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। जिला कलेक्टर ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बिमारियों, डेंगु, मलेरिया, चिकनगुनिया के रोकथाम एवं नियत्रण हेतु समयपुर्व प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने पानी भराव वाले क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम हेतु दवाईयों का छिड़काव करने के साथ आमजन को जागरूक करने को कहा। उन्होने चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को किसी क्षेत्र विशेष में बिमारी फैलने पर समय पर सुचना देने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रेमचन्द दीपन ने प्रत्येक रविवार को सुबह 7 से 8 बजे के मध्य आमजन को घर के कुलर को साफ कर अच्छी तरह धुप मे सुखाकर प्रयोग करने तथा प्रत्येक मंगलवार को सरकारी कार्यालय में उपयोग में आने वाले कुलर की सफाई करने पर बल दिया ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों को कम किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला रसद अधिकारी कंवराराम समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

टोबेको फ्री यूथ कैंपेन - राष्ट्रीय तंबाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित

बाडमेर, 22 जुन। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय तंबाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आज के समय में टोबेको फ्री यूथ कैंपेन की प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा करते हुए टोबेको फ्री यूथ कैंपेन का पोस्टर विमोचन किया तथा युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रहने का सन्देश दिया। उन्होने बताया कि तंबाकू के प्रयोग से युवा मानसिक तनाव के साथ ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। जिला कलेक्टर ने तंबाकू मुक्त विद्यालय गाइडलाईन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलेक्टर ने नशा मुक्ति केन्द्र का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने, नाबालिकों को तंबाकू उत्पाद बेचने, विद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद को बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। सभी विद्याालयों में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के मापदण्डों को प्रभावी रूप में लागु करने को कहा।
इस अवसर पर एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रेमचन्द दीपन द्वारा टोबेको फ्री यूथ कैंपेन की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होने बताया कि टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत ग्राम स्तर, ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर पर विद्यार्थियों के द्वारा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य स्तर पर श्रेष्ट 03 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला रसद अधिकारी कंवराराम समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित

बाडमेर, 22 जुन। एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन कार्यक्रम के तहत 27000 आभा आई डी कार्ड बनाए जा चुके है। आई डी कार्ड बनाने में राजस्थान में जिले का 19 वां स्थान है जिसे सुधारने की आवश्यकता है।
एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रेमचन्द दीपन द्वारा 17 मई से 24 अगस्त 2023 तक संचालित किये जाने वाले 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन का संचालन तीन चरणों में किया जा रहा है। जिसके तहत जिला, उपजिला, सेटेलाइट हॉस्पीटल, सीएचसी एवं पीएचसी के पैरामेडिकल स्टाफ, राजकीय एवं अर्द्ध सरकारी संस्थानों में कार्यरत कार्मिक और लक्षित जनसंख्या का स्क्रीनिंग की जायेगी। स्क्रीनिंग के दौरान आभा कार्ड, बीएमआई जांच, ब्लड शुगर व बी. पी. जांच, ऑरल कैंसर की स्क्रकनिंग हेतु ऑरल विजुअल एगजामिनेशन, ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग आदि की जांच की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला रसद अधिकारी कंवराराम समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

महंगाई राहत शिविर - ऊचिया, भलरों का बाड़ा और पंऊ ग्राम पंचायत पर 23 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 22 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 23 जून को जिले में सरनू चिमनजी, नयापुरा, सांईयों का तला, निम्बा की ढाणी, खारी, रामजी का गोल फांटा, तरला, हुडो की ढाणी, सेवरों की ढाणी, जैसिन्दर स्टेशन के साथ जाखड़ों की ढाणी, सिणली जागीर, लीलाडा, नोखड़ा, खारा राठौड़ान, धनोणी मेघवालों की ढाणी, सोनड़ी, बामणोर अमीरशाह, ऊचिया, भलरों का बाड़ा और पंऊ ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 के दुध डेयरी में, वार्ड संख्या 43 व 44 के अम्बेडकर भवन में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 के नाथजी की कुटिया में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...