शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

मुख्यमंत्री ने ‘‘राजस्थान इनोवेषन विजन‘‘ राजीव-2021 में किया संवाद

बाड़मेर, 20 अगस्त। सदभावना दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के पोर्टल एप के तहत ‘‘राजस्थान इनोवेषन विजन‘‘ वर्चुअल कार्यक्रम के तहत संवाद किया गया।

  जिला मुख्यालय पर सूचना तकनीकी से सुशासन राजस्थान इनोवेषन विजन‘‘ राजीव 2021 कार्यक्रम के दौरान जिला वीसी कक्ष में जिला कलक्टर लोक बंधु, विधायक मेवाराम जैन, उपनिदेषक सूचना एवं प्रौद्योगिकी मोहन कुमार सिंह चौधरी उपस्थित रहे।
  इस वर्चुअल कार्यक्रम का जिले की समस्त ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों में ई-प्लस मशीन से सीधा प्रसारण हुआ। इस कार्यक्रम से ग्राम पंचायत व पंचायत समिति में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन भी जुड़े।
-0-





जिला कलेक्टर ने किया एसडीएम ऑफिस का निरीक्षण बकाया राजस्व मामलो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 20 अगस्त। जिले के बायतु उपखंड कार्यालय का शुक्रवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण कर बकाया राजस्व मामलो का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर लोक बंधु शुक्रवार दोपहर पश्चात बायतु पहुंचे। उन्होंने सर्व प्रथम उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया एवं बाद में तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय पहुंच वहां की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।

  इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके। उन्होंने आगामी प्रशासन गांव के संग अभियान की पूर्व तैयारियां करने को कहा ताकि अभियान के दौरान लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने पंचायत समिति कार्यालय में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की समीक्षा की। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के सर्वे के दौरान पात्र सभी परिवारों को 15 दिन में योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में त्वरित प्रगति की हिदायत दी ताकि सबको आवास का सपना साकार हो सके।
इस दौरान उपखंड अधिकारी जगदीश आशिया, विकास अधिकारी अमित चौधरी तथा तहसीलदार सज्जन चौधरी भी साथ रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...