गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022

‘गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी हैं‘ विषय पर सेमीनार आज

गांधीजी के सिद्धांतों और विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का लिया जाएगा संकल्प

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित गांधी सप्ताह कार्यक्रमों के अन्तर्गत शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में ‘‘गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है‘‘ विषय पर सेमीनार आयोजित की जाएगी।
    नगर विकास न्यास के सचिव शैलेष सुराणा ने बताया कि इस सेमीनार में वक्ताओं द्वारा गांधीजी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए गांधीजी के सिद्धांतों और विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा। इस दौरान गाँधीजी से सम्बंधित भजन भी प्रस्तुत किए जाएंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में गांधी वादी विचारक, लेखक, साहित्यकार, गाँधी जयन्ति समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि और स्कूली छात्र भाग लेंगे।
-0-

सैनिक कल्याण कार्यालय बाड़मेर के कार्यक्षैत्र में जालोर जिला भी शामिल

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.एस. खंगारोत ने बताया कि वरिष्ठ शासन सचिव, सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर का कार्यक्षेत्र बाडमेर व जालोर जिलों तक 23 सितम्बर से कर दिया गया है। अतः जालौर जिले के समस्त गौरव सैनानी एवं विरागनाओं के सैनिक कल्याणार्थ कार्य जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर में किया जायेगा।

-0-

शहीद सैनिक के आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा 15 अगस्त, 1947 से 31 दिसम्बर, 1971 के दौरान शहीद सैनिक के परिवार में से एक आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति देने के आदेश जारी किए गए हैं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.एस. खंगारोत ने बताया कि 15 अगस्त, 1947 से 31 दिसम्बर, 1971 के दौरान शहीद सैनिक के पत्नि, पुत्र अथवा पुत्री, पौत्र अथवा पौत्री, दत्तक पुत्र अथवा दत्तक पुत्री अविवाहीत के मामले में भाई अथवा बहन, भाई का पुत्र अथवा पुत्री, बहन का पुत्र अथवा पुत्री भी अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सक्षम अधिकारी का शहीद आश्रित होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। नियोजन की कार्यवाही परिवार के सदस्यों में वरीयता क्रम में वरिष्ठतम को नियोजन की कार्यवाही पर विचार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर में सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

आई.टी.आई. चौहटन में प्रशिक्षण कार्य के लिए अतिथि अनुदेशकों हेतु आवेदन पत्र 10 अक्टूबर तक आमंत्रित

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। आई.टी.आई. चौहटन में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि अनुदेशक (च्नतमसल ज्मउचंतवतल ठंेपे) योजनान्तर्गत प्रशिक्षण देने के लिए सम्बन्धित व्यवसाय विद्युतकार अनुदेशक के पैनल तैयार करने हेतु निर्धारित विभागीय तकनीकी योग्यता के साथ-साथ कार्यानुभव रखने वाले अभ्यार्थी जिनकी आयु अधिकतम 18 से 65 वर्ष हो उनसे 10 अक्टूबर को प्रातः 10ः00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

संस्थान के अधीक्षक राजकुमार ने बताया कि सेवानिवृत तकनीकी कार्मिक जो योग्यता रखते हैं, उन्हें पैनल तैयार करने में प्राथमिकता दी जायेगी। इच्छुक आवेदनकर्ता आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, दसवी अंकतालिका डिग्रीध्डिप्लोमा सम्बन्धित व्यवसाय में एन.सी.वी.टी. योजना से आई.टी.आई. एवं सी.टी.आई. उतीर्ण सहित आवश्यक एक, दो एवं तीन वर्षीय कार्यानुभव सहित पासपोर्ट साईज फोटो एवं बैंक पास बुक की प्रति संलग्न कर आवेदन पत्र आई.टी.आई. बाड़मेर में जमा करवाये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पेनल तैयार करने हेतु मूल दस्तावेजों की जांच एवं साक्षात्कार 12 अक्टूबर को प्रातः 11ः00 बजे संस्थान परिसर बाडमेर में रखा गया है। पेनल में चयनित अतिथि अनुदेशक संस्थान में नियमित अनुदेशकों की नियुक्ति सत्र अवधि अथवा कालाश लिए जाने तक कार्य कर सकेंगे और प्रशिक्षण कार्य असंतोष पाये जाने पर तुरन्त हटाया जा सकता है। इस कार्य हेतु नियमानुसार मानदेय दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में राजकीय आई.टी.आई. बाडमेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

संभावित वर्षा से खरीफ की फसलों में नुकसान से बचाव की सलाह

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। जिलें में वर्तमान में खरीफ की फसलों की कटाई का कार्य जारी है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार राज्य के कई जिलों में आगामी दिनों में वर्षा की संभावना है। बाडमेर जिलें में भी 09 एवं 10 अक्टूबर को हल्की वर्षा की संभावित है।

उप निदेशक कृषि, विरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि किसानो को सलाह दी जाती है कि पककर तैयार हो चुकी फसलों को जल्द से जल्द काटकर सुरक्षित जगह पर भंडार करने की व्यवस्था करें तथा मौसम को देखते हुए यथासंभव 9 व 10 अक्टूबर को फसलों की कटाई एवं रबी फसलों की बुवाई नहीं करें। कटाई के बाद खेत में पड़ी फसलों में अधिक नुकसान की संभावना रहती है अतः जिन फसलों को पकने में अभी समय है उनकी कटाई 10 अक्टूबर के पश्चात करें। काटी हुई फसल की यदि थ्रेसिंग संभव नहीं हो सकें तो खलियान में इकट्ठा कर ढकने की व्यवस्था रखें ताकि संभावित वर्षा से फसलों को बचाया जा सकें। जो कृषक फसलों की गहाई के बाद विक्रय हेतु मंडी में ले जा रहे है यथासंभव 9 एवं 10 अक्टूबर को मंडी में नहीं ले जाये या फसलों को मंडी में सुरक्षित जगह पर रखना सुनिश्चित करें।
-0-

चिरंजीवी मैराथन सोमवार को

स्वास्थ्य सुरक्षा के संदेश को दौड़ेगा शहर

विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
बाड़मेर, 06 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के संदेश एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की जागरूकता को सोमवार, 10 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे चिरंजीवी मैराथन दौड़ आयोजित की जाएंगी।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए जिला स्तर पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ के संबंध में बैठक लेकर अलग अलग विभागों को विभिन्न उत्तरदायित्व सौपे एवं समय पर तैयारी पूरी करने को कहा।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिला मुख्यालय पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ 10 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे गांधी चौक से प्रारम्भ होकर सर्किट हाउस तक फिर फ्लाई ओवर से होते हुए 80 फीट रोड़ महावीर नगर से होकर आदर्श स्टेडियम में समापन होगी। मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों के लिए चिरंजीवी लोगो वाली टी-शर्ट एवं कैप की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने चिरंजीवी योजना की प्रचार-प्रसार सामग्री, बैनर आदि मैराथन दौड़ के मार्ग में लगवाने, पेम्पलेट वितरण करवाने तथा मैराथन दौड़ रूट पर पानी व चिकित्सा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार का प्रावधान भी रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि मैराथन दौड़ मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को श्रेणीनुसार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...