बुधवार, 8 मार्च 2023

ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलो का त्वरित आकलन होगा

बाड़मेर, 08 मार्च। जिले में ओलावृष्टि और बारिश से फसल खराबे के मुआवजे के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने राजस्व अधिकारियो को मुस्तैदी से काम शुरू कर तुरंत खराबे का आकलन कर रिपोर्ट भेजने को कहा है।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों और कृषि अधिकारियों की बैठक ली तथा तुरंत प्रभाव से खेतों में जाकर आंकलन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में दो तीन दिन से हो रही बरसात और ओलावृष्टि से फसल खराब होने पर उसका त्वरित आकलन जरूरी है ताकि किसानों को समय पर मुवावजा मिल सके। उन्होंने उपखंड अधिकारियों तथा तहसीलदार को निर्देश दिया कि वे पटवारियो और गिरदावर को क्षेत्र में भेज चौबीस घंटे तक फसल खराबे का आकलन करावे और प्रारंभिक तौर संबंधित फसल, खराबे का प्रतिशत और काश्तकर का विवरण भेजे और खराब फसलो का फोटोग्राफ भी साथ ले।
उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों में नुकसान होने की आशंका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराने का प्रावधान है।   जिला कलेक्टर ने बताया कि रबी में बीमित फसल को नुकसान होने पर घटना घटने के 72 घण्टे में जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक है। किसान फसल में हुई हानि की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से दे सकते हैं। इसके अलावा प्रभावित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं। परन्तु किसान द्वारा घटना घटने के 72 घण्टे में संबंधित बीमा कम्पनी को सूचित किया जाना आवश्यक है।
-0-


निरोगी बाड़मेर अभियान में 120 दिव्यांगो को मिलेंगे उपकरण

आयोग्य पखपाड़ा 2 का आयोजन 21 मार्च तक रहेगा जारी

बाड़मेर, 08 मार्च। जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला कलेक्टेªट सभागार में आरेाग्य पखवाडा-2 के सफल आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वी.सी. के माध्यम से जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी शामिल हु ए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि ‘‘निरोगी बाड़मेर’’ अभियान के अंतर्गत ‘‘आरोग्य पखवाड़ा-2’’ का आयोजन 08 से 21 मार्च, 2023 तक किया जायेगा। जिसके अंतर्गत लगभग 120 बच्चों को प्रतिदिन दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र एवं उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ ही आरबीएसके के 4डी से ग्रसित चिन्हित बच्चों का प्रतिदिन उपचारध्सर्जरी राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेरध्बालोतरा में करवाया जायेगा।
जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर को जिला अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले अनुमानित 70 बच्चों तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा को जिला नाहटा अस्पताल बालोतरा में प्रतिदिन आने वाले अनुमानित 50 बच्चों के  उपचारध्सर्जरीध्दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र वितरण हेतु नेत्र, अस्थि, ई.एन.टी मय ऑडियोमेन्ट्री, मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की पृथक बैठक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए 10 से 21 मार्च, 2023 तक प्रति कार्य दिवस प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक ड्यूटी लगाने हेतु निर्देश दिये। बच्चों के पंजीकरण, जांच, दवाई वितरण, प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु  10 से 21 मार्च, 2023 तक प्रति कार्य दिवस प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक कार्य सम्पादित करने हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिये एवं साथ आये परिजनों के बैठनेध्पानी की व्यवस्था करने, जिन दिव्यांगजनों के प्रमाण-पत्र बनवाये जाने है, उनके दो दिवस के भीतर जिला अस्पताल द्वारा अग्रेषित करने को कहा साथ ही बताया कि बच्चों एवं उनके परिजनों के बैठक, अल्पाहार तथा अभियान हेतु आई.सी, पीने के पानी इत्यादि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।
जिला कलक्टर ने उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में चिन्हित जन्मजात विकृति एवं दिव्यांगजन की सूची 10 मार्च तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करावें एवं सभी सी.डी.पी.ओ को निर्देशित करें कि उनके खण्ड में चिन्हित बच्चों को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर माइक्रो प्लान अनुसार उपचारध्सर्जरीध्दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र हेतु भिजवाये। प्रत्येक ब्लॉक पर दो अधिकारियोंध्कर्मचारियों को निर्देशित करें कि खण्ड के समस्त पी.ई.ओ से समन्वय स्थापित कर चिन्हित बच्चों को माइक्रो प्लान अनुसार भिजवाने एवं रिपोटिंग सुनिश्चित करावें।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को चिन्हित दिव्यांगजन को जिला अस्पताल बाड़मेर पर भिजवाने हेतु 10 से 21 मार्च, 2023 तक का माइक्रो प्लान, पी.ई.ओ क्षेत्र अनुसार भिजवाने के निर्देश दिये। जिसमें प्रतिदिन कम से कम दो पी.ई.ओ क्षेत्र के स्कूलध्आंगनवाड़ी आदि के बच्चों को दो आरबीएसके वाहनों के माध्यम से राजकीय जिला चिकित्सालय पर भिजवाया जा सके। जिसमें प्रतिदिन खण्ड से भिजवायें गये बच्चों की रिर्पोटिंग करवाई जायेगी। खण्ड अधीन चिन्हित जन्मजात विकृति एवं दिव्यांगजन की सूची 10 मार्च तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये। प्रत्येक दिन 10 से 15 बच्चों मय परिजनों को भिजवाने हेतु आरबीएसके एवं 104 वाहनों का उपयोग किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने जिला स्तर पर निरोगी बाड़मेर के अंतर्गत आरोग्य पखवाडा-2 में प्रभावी संचालनध्मोनिटिरंग एवं क्रियान्वयन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर नोडल होंगे एवं रिर्पोटिंग हेतु डॉ. प्रदीप चारण नोडल होंगे तथा उपखण्ड स्तर पर निरोगी बाड़मेर अभियान के अंतर्गत आरोग्य पखवाडा-2 में प्रभावी संचालनध्मोनिटिरंग एवं क्रियान्वयन हेतु उपखण्ड अधिकारी नोडल होंगे साथ ही डॉ. गजेन्द्र सोनी को जिला चिकित्सालय बाड़मेर एवं डॉ. विष्णु साविरयों को जिला नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में 10 से 21 मार्च, 2023 तक रिर्पोटिंग एवं संचालन हेतु निर्देश दिये।
-0-

साप्ताहिक समीक्षा बैठक 9 को

अनिवार्य सेवाओं और कल्याणकारी कार्यकमो पर होगी चर्चा

बाड़मेर, 08 मार्च। पेयजल, विद्युत, सड़क, चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्था व बजट घोषणा वर्ष 2022-23, भूमि आंवटन के संबंध में तथा अन्य विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की एवं पूर्व एजेण्डा अनुसार समीक्षा जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में गुरूवार 09 मार्च को सांय 4 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल से तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहेगें।
-0-

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को

ग्रामीणों की परिवेदनाओ का होगा हाथो-हाथ निस्तारण

  बाड़मेर, 08 मार्च। जिले में आमजन की परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत मार्च माह के द्वितीय गुरुवार, 9 मार्च को सभी उपखंड मुख्यालयो पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 11 बजे से जिले के सभी उपखंड मुख्यालयो पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जनसुनवाई का कार्यक्रम होगा। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो का भागीदारी सुनिश्चित करें और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करे। जनसुनवाई का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि इस जनसुनवाई में अधिक से अधिक लोग पहुंचे एवं अपनी समस्याओं को रख कर उनका निस्तारण करवा सके। इसके साथ ही वे जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों को तीन दिवस के भीतर आवश्यक रूप से सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करें।
    उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अवश्य रूप से उपस्थित होकर लोगों की परिवेदनाओ का सुसंगत हल निकाले।
-0-

माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2023 गुरुवार से शुरू होगी

सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये पुख्ता प्रबंध

बाड़मेर, 08 मार्च। जिले में वर्ष 2023 की उच्च माध्यमिक परीक्षाएं 9 मार्च एवं माध्यमिक परीक्षाएं 16 मार्च, 2023 से प्रारम्भ होगी। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में उक्त परीक्षाओं को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु पुख्ता प्रबंध किए हैं।
    जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने जिले में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के लिये माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देश दिए है कि वे परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा की गतिविधियों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर तथा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवायेंगे तथा परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण भी बनाये जा सकेंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) बाड़मेर से सम्पर्क किया जावें। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) के मोबाइल नम्बर 8209030797 तथा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-230228 है। आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) बाड़मेर माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश एवं सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
संवेदनशील केन्द्र
उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले में रा.उ.मा.वि. विशाला, रा.उ.मा.वि. राणीगांव, रा.उ.मा.वि. सनावड़ा, रा.उ.मा.वि. कानोड़, रा.उ.मा.वि. सवाऊ पदमसिंह, रा.मा.वि. जालीखेड़ा, रा.उ.मा.वि. अरणियाली, रा.उ.मा.वि. मांगता, रा.उ.मा.वि. रामसर, रा.उ.मा.वि. मीठड़ा खुर्द, रा.उ.मा.वि. सियाणी, रा.उ.मा.वि. महाबार, रा.उ.मा.वि. करमावास, रा.उ.मा.वि. कल्याणपुर परीक्षा केन्द्र संवेदनशील/अति संवेदनशील है। इसी प्रकार नवकार वि.म.उ.मा.वि. बालोतरा, वर्द्धमान आदर्श वि.म.मा.वि. बालोतरा, मदरटेरेसा पब्लिक उ.मा.वि. बालोतरा एवं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उ.मा.वि. बालोतरा निजी परीक्षा केन्द्र संवेदनशील/अति संवेदनशील है।
जिला कलक्टर ने संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को उक्त परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए उक्त परीक्षाएं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।
-0-

ओलावृष्टि से फसल खराबे की सूचना 72 घंटे में देनी होगी

टोल फ्री नंबर पर कॉल कर किसान सीधी जानकारी दे सकेंगे

बाड़मेर, 08 मार्च। जिले में ओलावृष्टि और बारिश से फसल खराबे की सूचना 72 घण्टे में किसानो बीमा कंपनी को अनिवार्य रूप से देनी होगी।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में दो तीन दिन से हो रही बरसात और ओलावृष्टि से फसल खराब होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत नुकसान की भरपाई के लिए 72 घण्टे के भीतर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों में नुकसान होने की आशंका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि रबी में बीमित फसल को नुकसान होने पर घटना घटने के 72 घण्टे में जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक है। किसान फसल में हुई हानि की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से दे सकते हैं। इसके अलावा प्रभावित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं। परन्तु किसान द्वारा घटना घटने के 72 घण्टे में संबंधित बीमा कम्पनी को सूचित किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि बाडमेर जिले के किसान एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18004196116 पर खराबे की सूचना दे सकते हैं।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...