बुधवार, 25 जुलाई 2018

विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं : गोयल


प्रभारी मंत्री ने विभागीय गतिविधियांे एवं योजनाआंे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 25 जुलाई। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। पिछले साढ़े चार साल मंे अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित विभागीय गतिविधियांे एवं विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि प्रदेश मंे पेयजल योजनाआंे पर 25 हजार करोड़ रूपए व्यय किए गए है। इसमंे सर्वाधिक राशि बाड़मेर एवं नागौर जिले मंे खर्च की गई है। राजस्व शिविरांे के जरिए वर्षाें से लंबित प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रगतिरत जलप्रदाय योजनाआंे के जरिए सितंबर माह तक जलापूर्ति शुरू करवाई जाए। प्रभारी मंत्री गोयल ने जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे से आपसी समन्वय के जरिए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे बेहतरीन कार्य हुआ है, इसके लिए जिला कलक्टर के साथ जन प्रतिनिधि प्रशंसा के पात्र है। उन्हांेने पेयजल, विद्युत, चिकित्सा समेत विभिन्न विभागांे से जुड़े मामलांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने 104, 108 एवं मोबाइल वाहन के संचालन मंे अनियमितताआंे की जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं पेयजल योजनाआंे का कार्य तीव्र गति से करवाने की बात कही। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने पेयजल योजनाआंे को पूर्ण करवाने, टयूबवैल एवं हैडपंप खुदवाने का मामला उठाया। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने स्वीकृत जीएसएस के कार्याें की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने अल्पसंख्यक वर्ग को समाज कल्याण विभाग के जरिए छात्रवृति देने का मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि इस संबंध मंे राज्य सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य की गति बढ़ाने एवं समस्त लोगांे को लाभांवित करवाने की बात कही। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने नई पंचायत समितियांे एवं ग्राम पंचायतांे के भवनांे का कार्य तेजी से पूरा करवाने की बात कही। गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल ने राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र मंे विकास कार्य करवाने, मिठड़ाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शराब की दुकान बंद करवाने समेत कई मुददे उठाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाते हुए सबका आभार जताया। उन्हांेने कहा कि टीम वर्क के जरिए राज्य सरकार की योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विभागीय गतिविधियांे एवं विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




चौहटन के लिए मील का पत्थर साबित होगी पेयजल योजना : गोयल


चौहटन कस्बे के लिए 485 लाख की ग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास

                 बाड़मेर, 25 जुलाई। चौहटन कस्बे के लिए 485 लाख की ग्रामीण पेयजल योजना मील का पत्थर साबित होगी। इससे पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होने के साथ आमजन को राहत मिलेगी। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को सर्किट हाउस परिसर मंे चौहटन कस्बे के लिए ग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास करते हुए यह बात कही। इस दौरान कारेली नाडी को पर्यटक स्थल के रूप मंे विकसित करने के लिए यूआईटी एवं भामाशाह नवलकिशोर गोदारा के मध्य करार किया गया।
                इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि इस पेयजल योजना मंे चौहटन मंे 60 किमी पाइप लाइन, दो नए टयूबवैल तथा तीन जल संग्रहण स्त्रोत बनाए जाने है। नर्मदा नहर से पानी की आवक शुरू होने पर इस पाइप लाइन के जरिए जलापूर्ति की जाएगी। उन्हांेने इस योजना को स्वीकृत कराने के लिए चौहटन विधायक तरूणराय कागा के प्रयासांे की सराहना की। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने पेयजल योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इससे चौहटन कस्बे की कई वर्षाें से चली आ रही बड़ी समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्हांेने चौहटन विधानसभा क्षेत्र मंे हुए विकास कार्याें की जानकारी दी। इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी समेत अन्य अतिथियांे ने शिलान्यास पटिटका का अनावरण किया। समारोह मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक स्थगित


            बाड़मेर, 25 जुलाई। जिला मुख्यालय पर 26 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.सी.सैनी ने दी।

स्कूलों में 27 जुलाई को पढ़ाया जाएगा ‘निर्वाचन प्रक्रिया‘ का पाठ


                बाड़मेर, 25 जुलाई। प्रदेश के युवा और नए मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने और उनकी अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से सभी सरकारी, निजी सैकंडरी और हायर सैकंडरी स्कूलों में 27 जुलाई को इंट्रेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के तहत निर्वाचन संबंधी सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
                मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शुक्रवार को राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर के निर्वाचन अधिकारी चिन्हित् विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करेंगे। यदि जिले में विद्यालयों की संख्या अधिक है तो शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों या व्याख्याताओं को प्रशिक्षित कर छात्र-छात्राओं से संवाद के लिए नियुक्ति किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी मतदाताओं 14-17 आयु वर्ग के विद्यार्थियांे को निर्वाचन तंत्र से जोड़ते हुए निर्वाचन प्रक्रिया पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में संवेदनशील बनाना है, ताकि 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सके। निर्देशों के अनुसार स्कूलों में भ्रमण करने वाले अधिकारी इस दौरान प्रजेंटेशन कार्ड, फलैशकार्ड, निर्वाचन से जुड़े कंप्यूटर गेम, शॉर्ट फिल्म, फ्यूचर वोटर ऑफ इंडिया के बैजेज, हाउ टू रजिस्टर एंड वोट के ब्रोशर और मतदान से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ युवा मतदाताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं के सामने ईवीएम और वीवीपेट से सम्बंधित आयोग की लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन करवाया जाएगा। इसमें विशेष योग्यजन विद्यालयों और सामान्य विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...