सोमवार, 10 दिसंबर 2018

कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


                बाड़मेर, 10 दिसंबर। विधानसभा चुनाव की मतगणना निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए मतगणना स्थल एवं नगर परिषद बाड़मेर की सीमा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
                जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर नगर सुधार न्यास के सचिव चेनाराम चौधरी को राजकीय महाविद्यालय परिसर बाड़मेर में स्थित मतगणना स्थल, भवन का भीतरी सम्पूर्ण क्षेत्र, राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल को दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत नगर परिषद बाड़मेर की सीमा के अन्तर्गत आने वाले सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गई हैं। इनकी 11 दिसंबर को प्रातः काल से मतगणना स्थल तथा मतगणना के पश्चात लोगों की रवानगी तक अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के जिम्मेदारी होगी।

एक मतदान केंद्र की ईवीएम और वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल की पर्ची का मिलान होगा


प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का चयन रेंडम आधार पर किया जाएगा

                बाड़मेर, 10 दिसंबर। विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र की ईवीएम और वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल की पर्ची का मिलान किया जाएगा। ऐसा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जाएगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का चयन रेंडम आधार पर किया जाएगा। चयनित मतदान केंद्र में उपयोग में लाए गए। वीवीपीएटी की पर्ची का मिलान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित संख्या से किया जाएगा। यह कार्य उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में होगा। इसकी विडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना कक्ष के अंदर ही वीवीपेट की पर्ची से वोट का सत्यापन होगा। इस मतगणना के लिए वीवीपीएटी काउंटिंग बूथ तैयार किया जाएगा। इसके लिए सभी उम्मीदवारों को पूर्व में ही सूचना दी जाएगी। उनके मुताबिक मतदान केंद्र के चयन के लिए सफेद कागज की पर्ची पर मतदान केंद्रों के नंबर लिखकर कंटेनर में डाले जाएंगे और पर्ची निकाल कर केंद्र का रैंडम चयन होगा। यह कार्य ईवीएम से गणना के अंतिम राउंड के तत्काल पश्चात किया जाएगा। यह प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी के निर्देशन में समाप्ति होगी।

विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर को, 131 टेबलें लगेगी


                बाड़मेर, 10 दिसंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय में 11 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रारम्भ होगी। इसके लिए 131 टेबलें लगाई जाएगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शिव, बाड़मेर, पचपदरा, गुड़ामालानी के लिए 21-21 टेबलें, बायतु के लिए 17 एवं सिवाना तथा चौहटन विधानसभा क्षेत्र के लिए 15-15 टेबलें लगाई जाएगी। इसमें सिवाना एवं चौहटन विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट के लिए एक-एक एवं अन्य विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो टेबलें तथा विधानसभावार  एक-एक रिटर्निग अधिकारी की टेबल लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिव विधानसभा की मतगणना 23, बाड़मेर 17, बायतु 24, पचपदरा 14, सिवाना 22, गुड़ामालानी 19, चौहटन विधानसभा की 26 चरणों में संपन्न होगी।
                उनके मुताबिक मतगणना ड्यूटी में लगाए गए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 5.30 बजे तक राजकीय महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों को पर्यवेक्षकगण की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन करके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कमरा एवं टेबल नम्बर का आंवटिन किया जाएगा। मतगणना में लगे गणना सुपरवाईजर, गणना सहायको तथा माईक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति के लिए पर्याप्त संख्या में काउण्टर स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के ग्राउण्ड वाले द्वार से मतगणना में लगे गणना सुरवाईजर, गणना सहायक एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिक प्रवेश करेगे। जबकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ताओं के लिए महाविद्यालय के लिए निर्धारित मुख्य द्वार से होते हुए निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे कार्मिको तथा निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता को अपना बैज लगाये रखना होगा। प्रत्येक काउटिंग टेबल पर एक काउटिंग सुपवाईजर एक काउटिंग असिस्टेट एवं एक माईक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किया जाएगा। पर्यवेक्षकगण, आर.ओ, ए.आर.रो काउटिंग हॉल में मोबाइल का उपयोग कर सकेगे। पोस्टल बैलट गणना कार्य प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगा। इसके आधे घण्टे बाद इवीएम की काउटिंग प्रारम्भ होगी। उनके मुताबिक संबंधित रिटर्निग अधिकारी के और से उम्मीदवारो, निर्वाचन अभिकर्त्ताओं, गणन अभिकत्ताओं को मतगणना फोटो युक्त प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
जांच के बाद मतगणना स्थल पर जाने की मिलेगी अनुमति : मतगणना के दौरान समस्त कार्मिकों, उम्मीदवारों निर्वाचन एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही मतगणना केन्द्र में जाने दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की आपतिजनक नुकीली वस्तु, माचिस, धूम्रपान की सामग्री वगेरह नहीं ला सकेगे। इन निर्देशों की अवहेलना करने पर सामग्री जब्त कर ली जाएगी।
मीडिया कक्ष में हो सकेगा मोबाइल का इस्तेमाल : मतणना परिसर में मीडिया के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई है। मीडिया कक्ष में अधिकृत मीडियाकर्मियों की ओर से ही मोबाइल का प्रयोग किया जा सकेगा। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन प्रतिबधित होने के कारण मीडिया कक्ष में ही मोबाइल फोन रखना होगा। मीडिया कर्मी हेड हेल्ड कैमरे का प्रयोग कर सकेंगे। मीडियाकर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करने के साथ मतगणना स्थल पर अपना फोटो युक्त परिचय पत्र लगाकर रखना होगा।
एल ई डी से देख सकते है स्ट्रॉग रूम में रखी ईवीएम : जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वर्तमान में ईवीएम मशीन राजकीय महाविद्यालय के अंदर स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई है। इन सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है तथा इन कैमरों का कनेक्शन मुख्य भवन के सामने लगे पाण्डाल में लगी एलईडी से किया गया है। जहां पर प्रत्याशी तथा अधिकृत अभिकर्ता देख सकते है। सीसीवी टीवी कैमरे निर्बाध रूप से चलते रहे, इसके लिए इन्वर्टर से इन्हें जोड़ा गया है।
मतगणना स्थल का लिया जायजा : जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने विधानसभा चुनाव के मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा, मतगणना कार्मिकों के प्रवेश द्वार, विधानसभावार आवंटित मतगणना कक्षों और उनमें की गई बैरीकेटस, अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था तथा मतगणना से संबंधित अन्य गतिविधियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बिना प्रवेश पत्र के मतगणना केंद्र में किसी को भी प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने सूचना संप्रेषण एवं मीडिया कक्ष की कार्यप्रणाली को जाना और इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैन्टीन, पेयजल व्यवस्था, विद्युत, साउण्ड सिस्टम, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मतगणना के दौरान यातायात बंद रहेगा : विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मंगलवार को सिणधरी चौराहे, जलदाय विभाग के पास से अंदर की ओर एवं ग्रेफ के आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। यहां सिर्फ अधिकृत वाहन ही जा सकेंगे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...