गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

सातवीं आर्थिक गणना के सुव्यवस्थित सम्पादन हेतु समन्वय समिति की बैठक 18 अक्टूबर को


                बाडमेर, 17 अक्टूबर। सातवीं आर्थिक गणना 2019 को सुव्यवस्थित एवं निर्धारित समयावधि में सम्पादित करने हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक/वीडियों कांफ्रेन्स जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को सायं 6 से 7.30 बजे तक आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक/वीडियो कांफ्रेन्स में सातवीं आर्थिक गणना सहित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों, न्यूनतम समर्थन मूल्य एसएसपी एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को जिला, ब्लॉक स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर सम्पूर्ण तैयारियों के साथ बैठक/वीडियो कांफ्रेन्स में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

ऑपरेशन खुशी विशेष अभियान 15 नवम्बर तक


                बाडमेर, 17 अक्टूबर। गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश, बालश्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर समाज में उनकी पुनर्स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान आपरेशन खुशी 15 नवम्बर तक संचालित किया जाएगा।
                जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने अभियान के दौरान जिले में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए थानावार टीमों का गठन करने तथा रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के साथ साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।

अब 18 नवंबर तक चलेगा मतदाता सत्यापन का कार्य


                बाड़मेर, 17 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियांे के पुनरीक्षण एवं मतदाता सत्यापन की तिथि बढ़ा दी है। अब पुनरीक्षण की तैयारियां तथा मतदाता सत्यापन 18 नवंबर तक चलेगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए तिथियों में संशोधन किया गया है। नवीन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 नवंबर तक, दावे-आपत्ति 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक दे सकेंगे। बीएलओ एक माह तक मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से समस्त प्रकार के फॉर्म प्राप्त करेंगे। उन्हांेने बताया कि आवेदनों, दावे-आपत्तियों का निराकरण 10 जनवरी तक करने के बाद 20 जनवरी को सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। मतदाता सत्यापन के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड के अलावा अन्य निर्धारित दस्तावेजों के आधार पर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है। मतदाता स्वयं भी एप के जरिए अपना ऑनलाइन सत्यापन करा सकते हैं।

सिटी लेवल कमेटी की बैठक सोमवार को


                बाड़मेर, 17 अक्टूबर। बाड़मेर शहर मंे आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण के तहत सीवरेज एवं जलापूर्ति के कार्याें के संबंध मंे सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता मंे सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 11 बजे आयोजित होगी।
                सिटी लेवल समिति के सदस्य सचिव एवं अधिशाषी अभियंता ने बताया कि इस बैठक मंे आरयूआईडीपी के अधिकारियांे एवं कंसलटेंट की ओर से विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ सुझाव लिए जाएंगे। इस बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है।

आमजन को राहत,फील्ड विजिट एवं प्रभावी मोनेटरिंग को प्राथमिकता दें: अंशदीप


जिला कलक्टर अंशदीप ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 17 अक्टूबर। विकास अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जरूरतमंद को नियमानुसार अधिकाधिक राहत दिलवाने का प्रयास करें। विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित रूप से फील्ड विजिट के साथ प्रभावी मोनेटरिंग को प्राथमिकता दें। जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद अधिकतम 15 दिन मंे उसकी तकनीकी स्वीकृति भिजवा दी जाएं। स्वीकृति के उपरांत असामान्य परिस्थितियांे को छोड़कर 7 दिन मंे कार्य आवश्यक रूप से शुरू हो जाए। उन्हांेने कहा कि कार्य पूर्ण होने पर आगामी 15 दिन मंे कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवा दिए जाए। उन्हांेने पिछले वर्षाें के बकाया कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी नियमित रूप से उनके स्तर पर समीक्षा की जाएगी। जिला कलक्टर अंशदीप ने 31 दिसंबर 2018 तक स्वीकृत हुए कार्याें की सूची तैयार कर संबंधित विभागांे को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी औसतन 50 फीसदी समय फील्ड विजिट करें। इस दौरान प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए ग्राम पंचायतांे के रिकार्ड संधारण तथा विकास कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के साथ उनके निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि विकास अधिकारियांे को आमजन को राहत पहुंचाने का मौका मिला है। ऐसे मंे इस अवसर का सदुपयोग करते हुए बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करें। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराते हुए कार्यकारी एजेंसियांे एवं विकास अधिकारियांे को अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे पूर्ण हो चुके कार्याें के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मनरेगा मंे दैनिक मजदूरी मंे इजाफे के लिए श्रमिकांे को अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करने के साथ आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह, एमआईएस मैनेजर नेतसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक राजस्व गांव मंे सामुदायिक कार्य: जिला कलक्टर अंशदीप ने विकास अधिकारियांे को प्रत्येक राजस्व गांव मंे मनरेगा के तहत सामुदायिक प्रवृति कार्याें की स्वीकृति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए सामुदायिक कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
विकास अधिकारियांे को देना होगा प्रस्तुतिकरण: समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियांे को नवाचार एवं बेहतरीन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हांेने आगामी बैठक के दौरान किसी भी एक विकास अधिकारियांे को उसकी ओर से किए गए बेहतरीन कार्य संबंधित अनुभव साझा करने के लिए 5 मिनट का प्रस्तुतिकरण देने के निर्देश दिए।
रिकार्ड संधारण को प्राथमिकता दें: जिला कलक्टर अंशदीप ने ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे संबंधित रिकार्ड प्राथमिकता से संधारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी फील्ड विजिट के दौरान संधारित रिकार्ड का निरीक्षण करें। इसके लिए संबंधित कार्मिकांे को निर्देशित करने के साथ किसी तरह की दिक्कत होने पर प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। उन्हांेने स्थानांतरण होने पर नव नियुक्त कार्मिकांे को प्राथमिकता से चार्ज दिलवाने के निर्देश दिए।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...