सोमवार, 31 जुलाई 2023

सुरक्षित और सुगम सड़क मार्ग से बढ़ी राजस्थान की विकास गति : मुख्यमंत्री

 राजस्थान विकास की मजबूत राह पर

2422 करोड़ रुपए की लागत से 1514 गांवों में बनंेगी नवीन सड़कें
मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, गांव-ढाणी तक सड़कों की सौगात
बाड़मेर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि हर गांव-ढाणी को मजबूत सड़कों से जोड़ने का संकल्प साकार हो रहा है। इससे प्रदेश की विकास गति और अधिक बढ़ने के साथ नए आयाम स्थापित हुए हैं। राज्य सरकार दुर्घटना रहित सुरक्षित और सुगम सफर के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ ही पूरे देश में राजस्थान की मजबूत सड़कों की सराहना हो रही है।
श्री गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से 2422 करोड़ रुपए की लागत से 1514 राजस्व गांवों की नवीन डामर सड़कों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े प्रदेशवासियों को सम्बोधित किया। श्री गहलोत ने कहा कि किसी भी प्रदेश और गांवों के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है। सार्वजनिक निर्माण और अन्य विभागों ने मिलकर इस दिशा में बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारा है। आज राजस्थान मजबूत सड़क तंत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। इसमें निर्माणकर्ता ठेकेदारों की भी अहम भूमिका रही है।
65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 1 लाख कि.मी. से अधिक सडकों का विकास कराने का लक्ष्य रखा है। इसमें अभी तक 65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकास हो चुका है। नगर निगम, नगर परिषद और नगरपालिकाओं में भी पीडब्ल्यूडी के माध्यम से सड़कें बनवा रहे हैं। आगे भी नवीन सड़क निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में ही गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण होने से आमजन को राहत मिली है। यह गति बनी रहेगी।
जनकल्याणकारी योजनाओं से मिली राहत
श्री गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण से पात्र प्रदेशवासियों को विभिन्न 10 योजनाओं में लाभ मिल रहा हैै। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में प्रति सिलेंडर 500 रुपए में, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट, कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट तक बिजली फ्री, महात्मा गांधी नरेगा योजना और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन के रोजगार का प्रावधान, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं से आमजन को राहत मिल रही है। श्री गहलोत ने लाभार्थियों से वंचितों को भी योजनाओं से जोड़ने का आह्वान किया।
5 अगस्त से ग्रामीण-शहरी ओलम्पिक
श्री गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ 5 अगस्त से होगा। अभी तक 58 लाख से अधिक हर उम्र, हर वर्ग के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर नया रिकॉर्ड बनाया हैै। उन्होंने आमजन से खेल मैदान में टीम भावना और स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा के लिए आह्वान किया।
गांवों के लिए जीवनदायिनी सड़कें
सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने बताया कि 31 जिलों की 106 विधानसभा क्षेत्रों के 1514 गांवों में नवीन सड़कों के निर्माण से गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवहन सुविधा में सुगमता आएगी। किसानों की आय में वृद्धि होगी। ये सड़कें गांव और ग्रामीणों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी। विभाग द्वारा शेष गांवों को भी शीघ्र ही सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट 2023-24 में 16 हजार 123 करोड़ रुपए की लागत से 23 हजार कि.मी. सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभी तक 32 हजार 384 करोड़ रुपए से 65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकास हुआ है।
मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि नवनिर्माण और सुदृढ़ीकरण से प्रदेश के विकास की राह अधिक मजबूत हुई है। राज्य सरकार प्रतिबद्धता से इस कार्य में आगे बढ़ रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणनानुसार सामान्य क्षेत्रों में 350 व अधिक आबादी तथा जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 778 राजस्व गांवों को 1192 करोड़ की लागत से एवं जनगणना वर्ष 2011 के पश्चात घोषित सामान्य क्षेत्रों में 500 व अधिक आबादी तथा जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 736 राजस्व गांवों को 1230 करोड़ की लागत से सड़कों से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में अभी तक 89 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके है। नवीन शिलान्यास से प्रदेश के 91 प्रतिशत गांव जुड़ जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री चिन्न हरी मीणा तथा वीसी के माध्यम से सभी जिलों से मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधिगण, जिला कलक्टर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी व आमजन जुड़े।
-0-






प्रतिभाओं की खोज के लिए युवा महोत्सव एक अभिनव पहल - जैन

राजस्थान युवा महोत्सव के तहत विभिन्न 17 प्रकार की प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बाड़मेर, 31 जुलाई। बजट घोषणा के अन्तर्गत लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाऊन हॉल में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव समारोह का आयोजन राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान आयोजित विभिन्न 17 प्रकार की प्रतियोगिताओं में बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक के प्रतिभागियों ने शिरकत की तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली, समाजसेवी खरताराम, उपखण्ड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक कृष्णसिंह महेचा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवी सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण रमेश कुमार जैन, विभिन्न प्रतियोगिताओ के निर्णायकगण, प्रतिभागी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  
इस अवसर पर राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करने तथा उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सफल बनाने के उद्देश्य से बजट घोषणा में राजस्थान युवा महोत्सव के आयोजन को सम्मिलित किया है। उन्होनें कहा कि इस आयोजन के जरिए युवाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया गया है। उन्होनें कहा कि युवा महोत्सव के जरिए राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कलाओं एवं संस्कृतियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।  
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा ने कहा कि अत्यन्त हर्ष का विषय है कि युवा महोत्सव की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में युवा कलाकार बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। उन्होनें कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर मिल रहा है। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवी सिंह ने कहा कि राजस्थान युवा महोत्सव के तहत शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, लोक गायन समुह, लोक नृत्य समुह, राजस्थान की लुप्त कलाएं, एकाभिनय, थीम बेस्ड स्किट, क्ले मॉडल, समूह चर्चा, काव्य पाठ, योग, मार्शल आर्ट्स, फोटोग्राफी, चित्रकला, पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन लेखन इत्यादि 17 प्रकार की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होनें कहा कि उक्त आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र सहित पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण रमेश कुमार जैन ने कहा कि उक्त आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे तथा इसके उपरान्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। उक्त कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ओम जोशी द्वारा किया गया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, नृत्य, वादन, नाटक, चित्रकला, योग इत्यादि विभिन्न गतिविधियों में बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक के युवाओं एवं कलाकारों ने जोश एवं उमंग के साथ हिस्सा लिया।
-0-

मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय - 15 जिलों के 2588 गांव अभावग्रस्त घोषित

बाडमेर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए 15 जिलों के 2588 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है।

ओलावृष्टि से रबी की फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे। जिसमें विभिन्न जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक खराबा होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इसमें अजमेर का 1, अलवर के 42, बारां के 4, बाड़मेर के 1310, बीकानेर के 136, बूंदी के 6, भरतपुर के 393, धौलपुर के 29, श्रीगंगानगर के 6, हनुमानगढ़ के 56, जालोर के 292, झालावाड़ के 96, कोटा के 9, नागौर के 98 तथा उदयपुर के 110 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।
इस आधार पर मुख्यमंत्री ने इन किसानों के हित में संवेदनशील निर्णय करते हुए एसडीआरफ मानदंडों के अनुसार उन्हें कृषि आदान एवं अनुदान दिए जाने की स्वीकृति दी है। 
-0-

स्वाधीनता दिवस समारोह-2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक 02 अगस्त को

बाड़मेर, 31 जुलाई। जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त, 2023 को स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक 02 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक में स्वाधीनता दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। उक्त बैठक में कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में 12 बजे आयोजित होगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में अब तक की तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने का श्रम के निर्देश दिए।
-0-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना - प्रीमियम राशि जमा कराने की अवधि में बढ़ोतरी

गैर ऋणी कृषको को 05 और ऋणी कृषको 10 अगस्त तक छूट
बाड़मेर, 31 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनार्न्तगत खरीफ 2023 में गैर ऋणी कृषकों के प्रीमियम डेविट करने, पॉलिसी सृजन एवं बीमा कंपनी को कृषक प्रीमियम प्रेषित करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त एवं ऋणी कृषकों के खातों से प्रीमियम डेबिट करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढाई गई है।
   जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनार्न्तगत खरीफ 2023 में गैर ऋणी कृषकों के प्रीमियम डेविट करने, पॉलिसी सृजन एवं बीमा कंपनी को कृषक प्रीमियम प्रेषित करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त और ऋणी कृषकों के खातों से प्रीमियम डेबिट करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढाया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान उक्त योजना में निर्धारित दिनांक तक अपनी प्रीमियम राशि जमा करा सकता है।

-0- 

बाड़मेर को बड़ी सौगात - मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वर्चुअल शिलान्यास

जिले को मिली 1200 करोड़ रूपये की 803 सड़के

बाड़मेर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले को बहुत बड़ी सौगात दी। उन्होंने जिले की 1286 करोड़ रूपये की लागत से लगभग 803 ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। 
   इस दौरान सोमवार को दोपहर 12.00 बजे जिला कलेक्टेªट काॅन्फ्रेस हाॅल में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन और पर्यावरण मंत्री हेमाराम चैधरी, राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष और विधायक मेवाराम जैन, पूर्व वकएफ मंत्री और विधायक अमीन खान, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली तथा जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित मोजूद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद सिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, अधिक्षण अभियंता संजीव जैन, समाजसेवी खरथा राम चौधरी, बच्चू खान समेत कई लोग मौजूद रहे।
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बाडमेर पंचायत समिति की 11342.50 लाख की लागत से 287.75 किलोमीटर, बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 3400 लाख की लागत से 87 किलोमीटर, बायतु पंचायत समिति की 11548 लाख की लागत से 248.7 किलोमीटर, पाटोदी पंचायत संमिति की 9508 लाख की लागत से 238.70 किलोमीटर, गिडा पंचायत संमिति की 15020 लाख की लागत से 359 किलोमीटर, सिणधरी पंचायत संमिति की 4140 लाख की लागत से 100.55 किलोमीट स ड को का शिलान्यास किया।
    इसी तरह मुख्य मंत्री द्वारा
बालोतरा पंचायत संमिति की 3602.50 लाख की लागत से 94़.5 किलोमीटर, कल्याणपुर पंचायत समिति की 626.25 लाख की लागत से 17.25 किलोमीटर, सिवाणा पंचायत समिति की 2865 लाख की लागत से 77 किलोमीटर, समदडी पंचायत समिति की 210 लाख की लागत से 5.75 किलोमीटर, चैहटन पंचायत समिति की 11060 लाख की लागत से 276.5 किलोमीटर, धनाउ पंचायत समिति की 5342 लाख की लागत से 131.55 किलोमीटर, फागलिया पंचायत समिति की 1240 लाख की लागत से 31 किलोमीटर, सेडवा पंचायत समिति की 3800 लाख की लागत से 95 किलोमीटर, गडरारोड पंचायत समिति की 5422.50 लाख की लागत से 178.50 किलोमीटर, रामसर पंचायत समिति की 315 लाख की लागत से 9 किलोमीटर, शिव पंचायत समिति की 8270.50 लाख की लागत से 221.30 किलोमीटर, गुडामालानी पंचायत समिति की 6802.50 लाख की लागत से 170 किलोमीटर, आडेल पंचायत समिति की 6242.50 लाख की लागत से 141 किलोमीटर, पायलाकला पंचायत समिति की 6035 लाख की लागत से 147 किलोमीटर, धोरीमन्ना पंचायत समिति की 20072 लाख की लागत से 529 किलोमीटर सडक निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। 
   इस कायकर्म का जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक ओर पंचायत मुख्यालय तक सीधा प्रसारण किया गया। सभी कायक्रम राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित किए गए, जिसमे प्रधान, सर पंच समेत जनप्रतिंधियो ने भाग लिया। जिले में 250 सम अधिक आबादी के राजस्व गांवों और आबादी के गांवों को डामर सडक के जोडने के कार्याें की स्वीकृति प्रदान की गई।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...