सोमवार, 6 नवंबर 2017

तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं अब 14 से आयोजित होगी

बाडमेर, 06 नवम्बर। जिले में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं अब 14 से 15 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी शंकरलाल खोरवाल ने बताया कि पूर्व में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की तिथि 10 से 11 नवम्बर तक निर्धारित की गई थी, जिसे संशोधित किया गया है। अब जिले में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 14 से 15 नवम्बर तक आयोजित कीे जाएगी। 

विशेष योग्यजन निःशक्तता प्रमाणिकरण शिविर स्थगित

                 बाडमेर, 06 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा सामुहिक त्याग पत्र के मद्देनजर जिले में आयोजित होने वाले विशेष योग्यजन निःशक्तता प्रमाणिकरण शिविर आगामी आदेश तक स्थगित किए गए है।

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी ने बताया कि 7 नवम्बर को पंचायत समिति सिवाना व पंचायत समिति कल्यापुर तथा 8 नवम्बर को पंचायत समिति धनाउ में आयोजित होने वाले विशेष योग्यजन निःशक्तता प्रमाणिकरण शिविर आगामी आदेश तक स्थगित किए गए है।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 15 को

                 बाडमेर, 06 नवम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 15 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना वर्ष 2018-19 के प्लान व वितीय वर्ष 2017-18 के अतिरिक्त प्लान का अनुमोदन एवं प्रगति समीक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा एवं जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समिति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी 9 को बाड़मेर आएगें

               बाडमेर, 06 नवम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ प्रशिक्षु अधिकारियों का दल राजस्थान अध्ययन (राजस्थान दर्शन) के लिए 9 नवम्बर को बाडमेर पहुंचेगा।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों का दल 9 नवम्बर को प्रातः 8.30 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे भादरेश में लिग्नाईट खनन, 11 बजे एमपीटी नागाणा का अवलोकन करने के बाद दोपहर 2.30 बजे किराडू मंदिर, सायं 4 बजे विरात्रा माता मंदिर ढोक दर्शन एवं 5.30 बजे चौहटन हिलटॉप भ्रमण के पश्चात् 10 नवम्बर को प्रातः 8.30 बजे बाडमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 9 को

                 बाड़मेर, 06 नवम्बर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें समिति में दर्ज प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

चिकित्सालयों मे पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का स्टॉक रखने के निर्देश

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा
                 बाड़मेर, 06 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार को बिजली, पानी, चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बिश्नोई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी को जिले में सभी चिकित्सालयों में मौसमी बीमारीयों की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बकाया क्लेम के संबंध में प्रगति रिपोर्ट पेश करने तथा जिले की शेष सीएचसी को पंजीकृत करने की कार्यवाही के साथ साथ योजना से होने वाले लाभ का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की पाइप लाईनों से अवैध कनेक्शन कटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, जलाशयों की सफाई करवाने, खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत करने तथा जिले में आरओ प्लांट सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में घरेलू जल कनेक्शनों पर टोंटी नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं को पाबन्द करते हुए अवहेलना की स्थिति में जल सम्बन्ध विच्छेद करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह विद्युत विभाग के अधिकारियों को जलदाय विभाग के बकाया विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता से करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने रूडिप के अधिकारियों को सीवरेज के कार्य को अतिशीध्र पूर्ण कराने तथा जहां कार्य पूर्ण हो चुका है उस क्षेत्र की तोडी गई सडक की मरम्मत, पेचवर्क का कार्य शीध्र कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्हाने जब तक प्रोपर्टी कनेक्शन व सीवरेज कनेक्शन नहीं होता है तब तक ठेकेदार को भुगतान नहीं करने तथा किये गये प्रोपर्टी कनेक्शनों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में पर्याप्त सफाई तथा लाईट व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक शमशान घाट की पर्याप्त साफ सफाई सहित आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होने गौरव पथ के समानान्तरण बनने वाले नाला निर्माण के दौरान विद्युत, पानी, टेलीफोन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत यथा पेचवर्क का कार्य एक माह में पूर्ण करने तथा रोड कटिंग होने की दशा में दुरूस्तीकरण का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सकें।

                बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता लिच्छूराम चौधरी, डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता भेराराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...