सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला बुधवार को

बाड़मेर, 14 फरवरी। मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन बुधवार 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में बढ़ती हुई आत्महत्याओं की प्रवृति को रोकने हेतु जिला प्रशासन एवं एक्सन एड यूनिसेफ द्वारा अनमोल जीवन अभियान मानसिक तनाव से जीवन की राह पर माह अक्टूबर, 2021 से लगातार अभियान क्रियान्वित कियो जा रहा है, इसी क्रम में परामर्शदाताओं, पुलिस नोडल अधिकारी, मिडिया एवं स्वयं सेवी सेस्थाओं के लिए बुधवार 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, विशेषज्ञों, चिकित्सकों, परामर्शदाताओं को आमन्त्रित किया गया है।
-0-

ग्राहक जागरूकता को वित्तीय साक्षरता सप्ताह प्रारम्भ

बाड़मेर, 14 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक 14 से 18 फरवरी के दौरान देश भर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2022 आयोजित कर रहा है, जिसका विषय “डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ” ¼GO DIGITAL GO SECURE½ है, जो वित्तीय शिक्षा के लिए राष्ट्रीय रणनीति 2020-2025 के उदेश्यों में से एक है। यह एक अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम है, जिसका उदेश्य डिजिटल लेन देन की सुविधा, डिजिटल लेन देन की सुरक्षा और ग्राहको की सुरक्षा जैसे विषयों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन हर वर्ष देश भर में बैंकों और जनता के बीच सम्पर्क बनाने और वित्तीय साक्षरता के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए किया जाता है।

जिला अगर्णी बैंक प्रबन्धक गिरधारी लाल ने बताया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2022 का उद्घाटन राजस्थान में सोमवार को जयपुर में सुश्री लमनेईचोंग चोंगलोई, महाप्रबन्धक एवं कार्यालय प्रभारी, भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर द्वारा किया गया। इसी कड़ी में बाड़मेर जिले में भी जनता को डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ ¼GO DIGITAL GO SECURE½ वित्तीय साक्षरता के बारे प्रतिदिन कैम्प आयोजित कर जनता को जागरूक किया जाएगा तथा सोमवार को राजकीय महाविधालय शिव, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय शिव एवं महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विधालय शिव में केम्प आयोजित कर विध्यार्थियों को डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ के बारे मै जागरूक किया गया।
-0-

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की वरियता सूची जारी

बाड़मेर, 14 फरवरी। राजस्थान में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इंजीनियरिंग को संचालित करने वाले प्राविधिक शिक्षा मंडल, राजस्थान, जोधपुर ने मई 2021 में आयोजित डिप्लोमा इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष परीक्षा के परिणाम पश्चात वरीयता सूची जारी कर दी है। प्राविधिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध करीब 44 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं करीब 83 निजी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं में डिप्लोमा प्रदान किया जाता है। वर्ष 2020-21 के परिणामों में बोर्ड द्वारा विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं मे जारी राज्य स्तरीय वरीयता सूची में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर की मैकेनिकल एवं केमिकल इंजीनियरिंग शाखाओं के विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाने मे सफलता हासिल की।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग मे छात्र हरखाराम ने पूरे राजस्थान मे छठी वरीयता हासिल की तथा केमिकल इंजीनियरिंग में 3 विद्यार्थी टॉप 10 में अपना स्थान बनाने मे कामयाब रहे जिसमें देवेश सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि अंकुश सोनी तृतीय स्थान पर तथा अजय कुमार शर्मा पांचवे स्थान पर रहे है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर है। विभागाध्यक्ष मैकेनिकल संजय शर्मा ने बताया कि पूरे राजस्थान मे विद्यार्थियों द्वारा वरीयता सूची में सफलता हासिल करना राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर के लिए गौरव की बात है। विभागाध्यक्ष केमिकल शैलेंद्र सैनी ने विद्यार्थियों से अपनी मेहनत एवं लगन से हर परीक्षा मे इसी तरह मेहनत करते रहने की शुभकामना दी। इस परिणाम पर संस्थान के प्राचार्य अंशु सहगल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यालयाध्यक्ष कमल पँवार ने भी बधाई देते हुये सभी विद्यार्थियों को भविष्य मे ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर मेरिट मे आने के लिए प्रोत्साहित किया।
-0-

केन्द्रीय अध्ययन दल गुरुवार को सूखा प्रभावित इलाकों का जायजा लेगा

बाड़मेर, 14 फरवरी। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्यययन दल गुरूवार 17 फरवरी को बाड़मेर प्रवास के दौरान सूखे से प्रभावित इलाकों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लेगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि सूखे से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव रितेश चौहान के नेतृत्व में केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार 16 फरवरी को सायं 5 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचेगा। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के पश्चात् गुरूवार 17 फरवरी को जिला मुख्यालय पर कांफ्रेन्स हॉल में प्रातः 9 बजे केन्द्रीय अध्ययन दल के साथ जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाकर सूखे की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि इसके पश्चात् केन्द्रीय अध्ययन दल जिले के अभावग्रस्त गावों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लेगा।
उन्होने बताया कि केन्द्रीय अध्ययन दल 17 फरवरी को जिले के अभावग्रस्त गावों का दौरा करने के बाद सायं 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगा।
-0-

अवैध बजरी खनन पर होगी प्रभावी कार्यवाही

बाड़मेर,14 फरवरी। जिले में अवैध खनन सहित बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकारियों को मुश्तैदी से कार्य करने के साथ इसकी पुख्ता रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने इस कार्य के लिए गठित एस आई टी की बैठक में कहा कि जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखकर इसकी धडपकड की कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि राजकीय कर्मियों पर हमले जैसी कार्यवाही होने पर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रशासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए।
इस अवसर पर खान एवं भू विज्ञान विभाग के खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि जिले मे खनिज विभाग, एसआईटी मय आरएसी द्वारा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाया जाता है तथा समय समय पर आकस्मिक चौकिंग एवं छापामारी कर अवैध खनन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, सहायक वन सरंक्षक दीपक चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

संभागीय आयुक्त ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाए-शर्मा

बाड़मेर, 14 फरवरी। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए है।
    वह सोमवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकतम डबल डोज टीकाकरण के निर्देश दिए।
  शर्मा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित रहे लोगो का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले की चिकित्सा इकाइयों में निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की तथा कोरोना पीड़ित परिवारो को एसडीआरएफ से सहायता राशि के वितरण की बकाया प्रकरणों की जानकारी ली।
   सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा आदि सर्विस डिलीवरी की समीक्षा की एवं इनसे समन्धित प्रोजेक्ट कार्यो में भी गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें।
  जिले के प्रभावी सचिव ने आने वाली गर्मियों में पानी, बिजली एवं पशु चारे के लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने समर कंटीजेंसी प्लान में आगामी आवश्यकताओ एवं संशाधनों के मद्देनजर विस्तृत कार्यों एवं औपचारिकताओ को समय पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मानव के साथ ही पशुधन के लिए पेयजल एवं चारे पानी को प्रबंधन की अभी से पूरी तैयारी करने को कहा।
उन्होंने अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी।
  इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में पब्लिक सर्विस डिलीवरी की जानकारी दी एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जिला परिषद की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
    इसके पश्चात सम्भागीय आयुक्त ने बाड़मेर तहसील एवं पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण एवं पंचायत समिति कल्याणपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उक्त संस्थानो के काम काज तथा बकाया प्रकरणों की समीक्षा की।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...