सोमवार, 25 मार्च 2019


लोकसभा चुनाव की समुचित तैयारियां समयबद्ध रूप से करने के निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जोधपुर संभाग में लोकसभा चुनाव की तैयारियां की समीक्षा की

बाड़मेर, 25 मार्च। लोकसभा चुनाव 2019 की समुचित तैयारियों समयबद्ध रूप से करें, ताकि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से मतदान करवाया जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने जोधपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जोधपुर संभाग के जिला कलक्टर्स, पुलिस आयुक्त जोधपुर, आई जी एवं पुलिस अधीक्षकां से लोकसभा चुनाव की तैयारियां की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
इस अवसर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने लोकसभा चुनाव के लिए निष्पक्ष मतदान की सभी आवश्यक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मतदाता जागरूकता एवं अधिकाधिक मतदान बढ़ाने के लिए अब तक की गतिविधियां पर संतोष जाहिर करते हुए इसको नियमित रूप से जारी रखने की बात कही। उन्हांने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए प्रत्येक स्तर पर हरेक माध्यम का उपयोग किया जाए। उन्हांने कहा कि एमसीसी में प्रभावी एवं नियमित कार्यवाही करने के साथ संबंधित को पाबंद किया जाए। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए सभी जिला कलेक्टर्स को विशेष निर्देश दिए कि अपने संबंधित अधिकारियों को लगातार अपडेट रखें। एएमएफ की कार्यवाही के तहत भी अस्थाई रूप से विभिन्न प्रकार के कनेक्शन आदि की माकूल व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। उन्हांने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में छाया पानी की व्यवस्था एकदम सही रहे तथा मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने निष्पक्षता के साथ कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि अगले डेढ दो माह की सजगता एवं प्रभावी कार्य विधि से हम बेहतरीन परिणाम दे पाएंगे। उन्होंने खासतौर पर बल दिया कि आम चुनाव संबंधी सभी लिटरेचर एवं अपडेटस बार-बार पढे़, ताकि तुरंत सभी जानकारियां उपलब्ध करवा सके। दिव्यांग मतदाताओं को घरां से लाकर मतदान करवाने तक ट्रांसपोर्ट सहित सभी सुविधाएं पूर्णतः सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिला बूथ को पूरी तरह से सजावटी बनाएं। लेकिन उसको कोई विशेष नाम नहीं दें। महानिदेशक (कानून व शांति व्यवस्था) मोहनलाल लाठर ने संभाग के आईजी पुलिस एवं सचिन मित्तल, पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ एवं सभी जिलो के पुलिस अधीक्षकों से अब तक लोकसभा चुनाव की कानून-शांति व्यवस्था की तैयारियो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगले डेढ दो माह कानून एवं शांति के तहत लोकसभा चुनाव के लिए कोई भी संबंधित कार्य लंबित नहीं रहने पाए। उन्हांने कहा कि कानून शांति व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले को पाबंद भी करें तथा नियमित रूप से चिन्हित करके उसको पाबंद रखें। विशेष रूप से अवैघ हथियार, अवैध शराब बिक्री को लगातार चिहिन्त करते रहे। उन्हांने असामाजिक तत्वों एवं गतिविधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि संभावित अपराध एवं संगठित अपराध रोकने के प्रति निरंतर सजग रहें। जिन जिलो में इंटरास्टेट बॉर्डर है वहां भी लगातार जांच करें। सीसीटीवी लगाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखें। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट में भी नियमित कार्यवाही पर बल दिया। सहायक पुलिस महानिदेशक (टेलिकम्यूनिकेशन एवं वायरलैस) अमृत कलश ने भी पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के संबंध में सभी जिले अपने डार्कजोन के बारे में पुर्नमूल्यांकन करें तथा यह सुनिश्चित करे कि किसी प्रकार की चुनाव संबंधी वायलेट्स नहीं हो। पुलिस आईजी सचिन मित्तल, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने संभाग एवं जोधपुर जिले की कानून तथा शांति व्यवस्था संबंधी पूरी जानकारी प्रदान की। बैठक में संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी भी उपस्थित थे। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता समेत अन्य जिला कलक्टर्स ने स्वीप गतिविधियों, एपिक कार्ड वितरण, नाम जुड़वाने की नियमित प्रक्रिया, कंट्रोल रूम एवं 1950 पर कॉल की माकूल व्यवस्था एवं अपडेटेशन के साथ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान की पूर्ण तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जोधपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित , जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता, जालोर कलक्टर महेन्द्र सोनी, सिरोही कलक्टर एस एस सोलंकी एवं पाली कलक्टर दिनेशचन्द जैन ने भी आवश्यक जानकारियां से अवगत कराया। इसी तरह पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहूल बारहठ, धमेन्द्र सिंह डीसीपी (ईस्ट), मोनिका सेन डीसीपी (वेस्ट), बाड़मेर एसपी राशि डोगरा डूडी, जैसलमेर एसपी डॉ. किरण कंग,एसपी सिरोही कल्याणमल,एसपी पाली आनंद शर्मा,एसपी जालोर केशरसिंह के अलावा विभिन्न जिलो के अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत की।






ईवीएम से माक पोल के साथ मतदान की शपथ दिलाई


बाड़मेर, 25 मार्च। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप मोबाइल वैन के जरिए सोमवार को ईवीएम से माक पोल करवाने के साथ 29 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
विकास अधिकारी कैलाश चौधरी के निर्देशन में मतदान जागरूकता को लेकर विधानसभा क्षेत्र बाडमेर के बुथ 81 से 91 तक ईवीएम और वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकडो लोगां को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। ईवीएम से मतदान और वीवीपेट से सत्यापन को लेकर आमजन में खासा उत्साह नजर आया। मतदाताओ ने अपने वोटर कार्ड दिखाकर अन्य मतदाताआें  को भी मतदान करने का संदेश दिया। विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन लोगों को मॉक पोल के जरिए मतदान प्रक्रिया के संबंध में रूबरू करवाया जा रहा हैं। इसी तरह मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र बाडमेर के बुथ संख्या 92 से 93, 183 से 186, 188 से 191 पर ईवीएम और वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर पर्यवेक्षक दशरथ शारदा एवं कनिष्ठ सहायक ललित छाजेड ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को 29 अप्रेल को मतदान करने करने की शपथ दिलाई।




लोकसभा चुनाव के दौरान होर्डिग साईट्स का आवंटन होगा


बाड़मेर, 25 मार्च। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को उनके चुनाव प्रचार के लिए बाड़मेर जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिग्स के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शन करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों का चिह्नीकरण करने के साथ संबंधित नगर निकाय एवं पंचायत समिति की ओर से दर निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञापन स्थलों की यह सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। उनकी ओर से प्रस्तुत आवेदन पर जिला स्तरीय कमेटी इन स्थानों का आवंटन करेगी। संबंधित राजनीतिक दलों की ओर से दिया जाने वाला निर्धारित शुल्क संबंधित ग्राम पंचायत तथा नगर निकाय के विकास मद में जमा कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विज्ञापन स्थलों के आवंटन के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार विज्ञापन स्थलों का आवंटन करेगी। राजनीतिक दल निर्धारित शुल्क जमा कराकर इन विज्ञापन स्थलों की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। उनके मुताबिक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात यदि आवेदन कम है और स्थान अधिक है तो समस्त आवेदनों को स्वीकार करते हुए समिति विज्ञापन स्थल आवंटन करेंगी। यदि आवेदन अधिक है और स्थान कम है तो समानुपातिक रूप से आवंटन किया जावेगा। यदि किसी एक विशेष विज्ञापन स्थल के लिए एक से अधिक आवेदन है तो पारदर्शिता के साथ जरिए लॉटरी के जरिए आवंटन किया जाएगा। इसी तरह के सभी जारी किए जाने वाले आदेशों की प्रति निर्वाचन व्यय अन्वेक्षण शाखा को भिजवाई जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों के खर्चे की राशि में उक्त व्यय को शामिल किया जा सके। किसी भी प्रकार का विवाद होने की स्थिति में प्रकरण जिला निर्वाचन अधिकारी को रेफर किया जाएगा।

28 एवं 29 अप्रैल को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए लेनी होगी अनुमति


बाड़मेर, 25 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को 28 एवं 29 अप्रैल को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित कराने वाले विज्ञापनों को भी सक्षम स्तर पर आवश्यक रूप से अधिप्रमाणन करवाना होगा। इसके अलावा ई-पेपर में भी प्रकाशित विज्ञापनों को सक्षम स्तर पर अधिप्रमाणित करवाना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर अधिप्रमाणन समिति एमसीएमसी का गठन किया गया है। गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारण के लिए विज्ञापन सक्षम समिति से अधिप्रमाणन करवाने के पश्चात ही प्रसारित किए जा सकते है। सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार के लिए दिए जाने वाले विज्ञापनों को भी सक्षम स्तर पर अधिप्रमाणित कराना होगा। उन्होंने बताया कि 28 एवं 29 अप्रैल से पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन एमसीएमसी के प्रमाणन के दायरे से बाहर है। लेकिन 28 एवं 29 अप्रैल को जो भी लोकसभा चुनाव अभ्यर्थी या राजनीतिक दल प्रिंट मीडिया के माध्यम से विज्ञापन आदि के जरिए चुनाव प्रसार करवाना चाहेंगे, उन्हें विज्ञापन प्रकाशित करवाने से पूर्व सक्षम स्तर से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि नियमों की पालना नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मेलां में ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान की जानकारी दी


बाड़मेर, 25 मार्च। बाड़मेर जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियां के तहत ग्राम पंचायत मोकलसर एवं महिलावास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चामुण्डा माता एवं खेतलाजी मेले में ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सिवाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 29 अप्रैल को मतदान होगा। कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे, इसके लिए स्वयं मतदान करने के साथ जान पहचान वालां को इसके लिए प्रेरित करें। उन्हांने कहा कि इस बार वोटर पर्ची के आधार पर मतदान नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित 11 तरह के पहचान पत्रां में से एक पहचान पत्र मतदान करते समय अपने साथ अवश्य लेकर आएं। इस दौरान विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी के निर्देशन में स्वीप टीम ने मेले में उपस्थित जन समुदाय को वीवीपेट एवं ईवीएम मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित जन समुदाय को आगामी 29 अप्रेल 2019 को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।





मतदान अधिकारियां का प्रशिक्षण प्रारंभ,चुनाव प्रक्रिया से रूबरू कराया


लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अधिकारियां का प्रथम प्रशिक्षण 28 मार्च तक आयोजित होगा

बाड़मेर, 25 मार्च। लोकसभा आम चुनाव के लिए द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियां का प्रथम प्रशिक्षण शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता से जुड़े विविध पहलूआें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि मतदान अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए सजग रहकर चुनाव संबंधित कार्य संपादित करवाएं। उन्हांने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी लेने के साथ किसी भी प्रकार की शंका होने पर समाधान करवाकर जाएं। उन्हांने कहा कि पूरे सिस्टम को फालो करते हुए प्रत्येक कार्य को जिम्मेदारी से करें। ताकि विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करवाया जा सके। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियां को चुनाव प्रक्रिया एवं आदर्श आचार संहिता के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। मतदान के दिन अथवा इससे पूर्व किसी प्रकार की दिक्कत आने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उसका समाधान सुनिश्चित करें। उन्हांने कहा कि मतदान प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियां एवं कार्मिकां की जिम्मेदारी है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो। उन्हांने मतदान अधिकारियां को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इस दौरान अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान अधिकारियां के कर्तव्यां एवं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआें के बारे में पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के जरिए विस्तार से जानकारी दी। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अधिकारियां का प्रथम प्रशिक्षण 28 मार्च तक प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक आयोजित होगा।





बाड़मेर में बुधवार को 2.25 लाख मतदाता लेंगे मतदान करने की शपथ


मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने शपथ दिलवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियां को दिए निर्देश

बाड़मेर, 25 मार्च। बाड़मेर जिले में 27 मार्च को 2.25 लाख मतदाता एक ही समय 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इसके लिए स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विकास अधिकारियां एवं महिला अधिकारिता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियां को निर्देशित किया है।
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बाड़मेर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 27 मार्च को 2.25 लाख मतदाता मतदान करने की शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उनके मुताबिक बाड़मेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 21275 कार्यां पर नियोजित 2 लाख 4 हजार 159 श्रमिकां को 27 मार्च को प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए संबंधित विकास अधिकारियां को पंचायत प्रसार अधिकारियां, ग्राम विकास अधिकारियां, कनिष्ठ सहायकां एवं ग्राम रोजगार सहायकां एवं अन्य कार्मिकां के सहयोग से कार्य योजना बनाकर आवश्यक रूप से लोकसभा आम चुनाव 2019 में मतदान करने की शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआें, सहायिकाआें, आशा सहयोगिनियां एवं अन्य महिलाओं को 27 मार्च को प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ दिलाने के लिए निर्देशित किया गया है। उनके मुताबिक मतदान की शपथ दिलाने के समय के फोटोग्राफ, वीडियो सोशियल मीडिया पर भी शेयर करने के निर्देश दिए गए हैं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...