सोमवार, 11 जुलाई 2022

अवैध बजरी खनन पर कड़ी कार्यवाही होगी

बाड़मेर, 11 जुलाई। जिले में अवैध खनन सहित बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए खान विभाग के साथ साथ पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त जॉच अभियान चलाया जाएगा।

    अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने इस कार्य के लिए गठित एस आई टी की बैठक में कहा कि जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखकर इसकी धडपकड की कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि अवैध खनन के संभावित स्थलों पर विशेष फोकस रखा जाकर बड़े स्तर पर कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि अवैध खनन में लगे डम्पर, जेसीबी, बड़े वाहनों के मालिकों की पहचान कर कार्यवाही करने के साथ ही मौके पर ही खनन उपकरण जब्त कर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने अभियान के दौरान बजरी के अलावा अन्य खनिजों की भी धरपकड़ करने को कहा। उन्होने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम हेतु नियमित बैठके करने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में खनिज बजरी के संभावित अवैध खनन स्थलों यथा पचपदरा तहसील क्षेत्र में कनाना, किटनोद, बिठुजा, तिलवाड़ा, गोला सोढा एवं बागुण्डी का लुनी नदी क्षेत्र, सिणधरी में पायला कला, सडा, भटाला, दरगुडा व सिणधरी चोसिरा लुनी नदी क्षेत्र, गुडामालानी में खुडाला,े जालीखेडा, नई उन्दरी व आमलियाली लुनी नदी क्षेत्र तथा सिवाना में जेठंतरी, सिलोर, अजीत व समदडी लुनी नदी क्षेत्र पर विशेष फोकस किया जाएगा।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी ने अवैध खनन स्थलों की आकस्मिक चैकिंग करने तथा अवैध खनन पाये जाने पर खनन माफियाओं की धरपकड कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि जिले मे खनिज विभाग खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाया जाता है तथा समय समय पर आकस्मिक चौकिंग एवं छापामारी कर अवैध खनन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

बैठक में एसीएफ दीपक कुमार चौधरी मौजूद रहें। वहीं संबंधित उपखण्ड अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा, उप पुलिस अधीक्षक गुडामालानी एवं संबंधित अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुड़े रहें।

-0-

कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं का करें व्यापक प्रचार-प्रसार

जिला कलेक्टर ने की लक्ष्यों व उपलब्धियो की विस्तृत समीक्षा

बाड़मेर, 11 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने सोमवार को कृषि विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं आत्मा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

   इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बताया की जिले में मानसून की बुवाई का सीजन चल रहा है, ऐसे में कृषि विभाग सतर्कता से काम करे। उन्होंने कहा कि समूचे जिले में किसानों को मांग के अनुसार उन्नत बीज तथा उर्वरक की उपबल्धता बनी रहे। उन्होंने कहा कि किसानों को मिनीकिट का भी वितरण किया जाए। साथ ही विभाग के कार्मिक क्षेत्र में सजगता से काम करे एवं कंट्रोल रूम भी चालू रहे। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 15 लाख के विरुद्ध 8.75 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ़ की बुवाई हो चुकी हैं।

   इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय अधिकारियों से लक्ष्यों के विरूद्ध अब तक अर्जित प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि लक्ष्यों को पूर्ण करने के साथ-साथ विशेष प्रयास कर फसलोत्तर प्रबंधन को बढावा देते हुए जिले में उत्पादित जिन्सों/फलों के विपणन एवं प्रसंस्करण हेतु कृषकों को प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक किया जाए। कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना में लगने वाले फसल प्रदर्शनों को निकटवर्ती कृषकों को दिखाया जाये ताकि उसकेे परिणाम के आधार पर जिलें के अन्य कृषक उन्नत कृषि तकनीक को अपनाकर उत्पादन बढा सकेे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बडी संख्या में कृषक फसल मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत करते हैं जिस पर बैठक में उपस्थित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को फसल में नुकसान होने की स्थिति में कृषकों को उचित मुआवजा दिलानें के निर्देश दियें।

उन्होने उद्यान विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत मिनि स्प्रींकलर एवं बगीचों में लगने वाली बूंद-बूंद सिंचाई योजना का प्रचार-प्रसार कर लक्ष्यों की प्राप्ति के पूर्ण प्रयास किये जायें। साथ ही उन्होने राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत बनने वाले पैक-हाउस, पोस्ट हार्वेस्ट मेनेजमेंट एवं जैविक खेती तथा सामुदायिक जल संग्रहण ढांचे के विकास के लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दियें।

जिला कलक्टर ने आत्मा योजनान्तर्गत जिलें के कृषकों को कृषि में वैज्ञानिक दक्षता हेतु आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों का समयबद्ध आयोजन करवाये जाने के साथ जिले के बाहर होने वालें भ्रमण में अधिक से अधिक प्रगतिशील कृषकों का चयन कर राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के माध्यम से तकनिकी रूप से दक्ष किया जाए तथा अग्रिम पंक्ति के फसल अंजीर बगीचा की जिलें में आवश्यकता को देखते हुये अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं कृषकों के मध्य अंजीर बगीचा स्थापना का प्रशिक्षण आयोजित किया जायें।

बैठक में कृषि विस्तार उप निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी कराई। वहीं उपनिदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा किशोरीलाल वर्मा ने आत्मा योजना तथा सहायक निदेशक उद्यान सुरेन्द्र सिंह मनोहर द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में कृषि से संबंद्ध जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...