सोमवार, 24 अप्रैल 2017

लाभार्थियांे के खातांे मंे 25 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि जमा

बाडमेर, 24 अप्रेल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने के उपरांत इसका नियमित रूप से उपयोग करने वाले 13 ग्राम पंचायतांे के 1000 लाभार्थियांे के खाते 25 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप मंे जमा कराए गए है।
आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि केयर्न इंडिया एवं आरडीओ के संयुक्त तत्वावधान मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुछ समय पहले ग्रामीणांे को नियमित रूप से शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए 2500 रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई थी। इसके तहत 13 ग्राम पंचायतांे के 1000 परिवारांे की मोनेटरिंग की गई। इनके नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करते पाए जाने पर प्रत्येक लाभार्थी के खाते मंे 2500 रूपए प्रोत्साहन राशि जमा कराई गई है। उन्हांेने बताया कि इसके लिए लाभार्थियांे की लगातार तीन माह तक मोनेटरिंग की गई। उल्लेखनीय है कि देश मंे पहली मर्तबा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं इसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए बाड़मेर जिले मंे लाभार्थियांे को प्रोत्साहन राशि के रूप मंे 2500 रूपए देने की महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गई थी। इसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए है।

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा


सजगता एवं सतर्कता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश
बाडमेर, 24 अप्रेल। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पूर्ण सजगता एवं सतर्कता के साथ परीक्षा कार्य को अंजाम देने के निर्देश दिए गए है।  
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के साथ परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ जानकारी कराई गई। इस अवसर पर बिश्नोई ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होने परीक्षा के दौरान नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए तथा परीक्षा केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था आदि की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में दीवार घडी लगाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी को 10.10 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के अलावा एक फोटो युक्त मूल पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लाना होगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल पूर्णतया वर्जित रहेंगे। किसी भी स्थिति में मोबाइल के साथ परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रह सकें। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 दिनांक 26 अप्रेल एवं 1 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए पांच सतर्कता दल बनाए गए है। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन राम त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी बायतु हेताराम चौहान, उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रामसर विजयसिंह नाहटा एवं उपखण्ड अधिकारी चौहटन जितेन्द्र सिंह नरूका के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी सहित 3 अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा उक्त परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी कवराराम एवं वाणिज्य कर अधिकारी बाडमेर भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किये गये हैं। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के अलावा राजकीय संस्थानों के परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक तथा निजी संस्थानों के केन्द्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो सम्पूर्ण परीक्षा पर सुक्ष्म नजर रखेंगे।  
उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर परीक्षा तिथि 26 अप्रेल तथा 1 मई को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 24 से 25 अप्रेल को प्रातः 9.30 से सायं 6 बजे तक एवं  26 अप्रेल एवं 1 मई 
को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा। 
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ने पुलिस प्रबन्धन की जानकारी कराई। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। साथ ही मोबाईल सतर्कता दल गठित किए जाएगें। उन्होने परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर सघन जांच के पश्चात् परीक्षार्थी को प्रवेश देने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा केन्द्र का भौतिक सत्यापन कर केन्द्र की सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने को कहा। 
बैठक में व्याख्याता डा. लक्ष्मीनाराण जोशी ने पॉवर प्रजन्टेशन के जरिये परीक्षा संबंधी बारीकियों की जानकारी कराई गई। बैठक में उप समन्वयक, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



अनुजा निगम की ऋण योजनाओं मंे नहीं देनी पड़ेगी सरकारी कर्मचारी की गारंटी

बाड़मेर, 24 अप्रैल। अनुसूचित जाति जनजाति सहकारी विकास निगम की ओर से संचालित ऋण योजनाओं में अजा, अजजा वर्ग को ऋण लेने के लिए अब सरकारी कर्मचारी की गारंटी नहीं देनी पड़ेगी।
अनुजा निगम की ऋण योजनाओं में सरकारी कर्मचारी द्वारा दी जाने वाली गारंटी के प्रावधान को हटा दिया गया। पहले सरकारी कर्मचारी के गारंटी देने पर ही ऋण मिलता था ,जिससे ज्यादातर गरीब एवं पिछड़े लोग इस ऋण योजना के लाभ से वंचित रह जाते थे। इसलिए अब इस प्रावधान को हटा दिया गया है। अब किसी भी व्यक्ति के गारंटी देने पर सरलता से ऋण मिल सकेगा। अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक इस प्रावधान को हटाने का मुख्य उद्देश्य ज्यादातर लोगों को ऋण योजनाओं का लाभ देना है। केन्द्र सरकार की स्टार्टअप योजनाओं एवं राज्य सरकार के जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं में किसी तरह की गारंटी का प्रावधान नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।
लाभार्थी की अधिकतम आयु को बढ़ाया: अनुजा निगम की ओर से संचालित विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के अन्तर्गत दिलाई जाने वाली बैंकिंग ऋण योजना एवं राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं में लाभार्थी की अधिकतम आयु को 55 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किया गया है। इसी तरह गैर बैंकिंग योजना जैसे कार्यशाला निर्माण योजना, कूप प्लास्िंटग योजना, कूप विद्युतीकरण योजना, आधुनिक कृषि यंत्र में 10 हजार रुपए का अनुदान स्वीकृत किया जाता है। गैर बैंकिंग योजना में लाभार्थी की अधिकतम आयु 55 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किया गया है। इसमें लाभार्थी की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाने का मुख्य कारण अधिकतर खेती भूमि बुजुर्ग किसानों के नाम रहती है।

स्नातक कन्या के विवाह पर मिलेगी 40 हजार की सहायता

बाड़मेर, 24 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित सहयोग एवं उपहार योजना के अंतर्गत एक अप्रेल, 2017 से विधवा की स्नातक पुत्री के विवाह पर 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। पूर्व में 20 हजार रुपए की सहायता दी जाती थी।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के वर्ष 2017-18 की बजट घोषणा को लागू करते हुए सहायता राशि को दुगुनी किया गया है। इसी प्रकार विधवा की 18 वर्ष से अधिक आयु की पुत्री के विवाह पर 10 से बढ़ाकर 20 हजार एवं दसवीं पास कन्या के विवाह पर 20 से बढ़ाकर 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि 1 अप्रेल, 2017 के पश्चात होने वाले विवाहों पर देय होगी।

नवजात शिशु उपचार सेवाओं के लिए बनेगी जिला स्तरीय विशिष्ट कार्ययोजना

बाड़मेर, 24 अप्रैल। बाड़मेर समेत प्रदेश के 13 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में नवजात शिशुओं को विशेष उपचार की स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने एवं नवजात मृत्यु दर को कम करने के विशिष्ट जिलास्तरीय कार्ययोजना बनाकर प्रभावी सेवाएं सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं सामाजिक पहलुओं को ध्यान में रखकर जिलावार विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जाएगी।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता के मुताबिक वर्ष 2014 के एसआरएस के अनुसार राजस्थान में प्रति हजार जीवित जन्म पर 32 नवजात मृत्यु दर है। वर्ष 2030 तक इसे कम करके 12 प्रति हजार पर लाने का ग्लोबल लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रदेश में विशेषकर उच्च प्राथमिकता वाले बाड़मेर जिले समेत उदयपुर, बांसवाडा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, जैसलमेर, जालोर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अलवर, सिरोही एवं बूंदी मंे बीमार बच्चों के लिए नवजात देखभाल इकाइयों, प्रसव कक्षों में व्यवस्थाएं, स्टाफ की उपलब्धता, इंफ्रास्ट्रक्टर सहित विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर जिला स्तरीय कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उनके नेतृत्व में विशिष्ट कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है।

आवारा पशुआंे को कांजी हाउस भेजने एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बिजली, पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 24 अप्रैल। आवारा जानवरांे को कांजी हाउस मंे भेजने के साथ शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। सफाई व्यवस्था के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर शहर मंे से आवारा जानवरांे की धरपक्कड़ अभियान चलाया जाए। उन्हांेने कांजी हाउस मंे 600 पशुआंे को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने रेलवे स्टेशन के सामने सुलभ काम्पलेक्स स्थापित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे गर्मी के मौसम के मददेनजर पंखे, एयरकंडीशर की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ताकि मरीजांे को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी को डोली एवं अराबा मंे नियमित रूप से मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता छगनलाल खत्री को रानीदेशीपुरा एवं कोटड़ी के मध्य रपट निर्माण का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रूडिप एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर मंे सीवरेज कार्याें मंे हुई अब तक की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. देवेन्द्र भाटिया, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढ़ीढवाल, रूडिप के बंशीधर पुरोहित, जलदाय विभाग के लिच्छुराम चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...